REET 2022: शिक्षण विधियों से जुड़े इन रोचक सवालों का निकाले हल, और जानें अपनी तैयारी का स्तर

Teaching Method Important MCQ REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा.राजस्थान के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है.

रीट परीक्षा में “शिक्षा मनोविज्ञान” के अंतर्गत “शिक्षण विधियों” से संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं, इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं  जो आपसे आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले शिक्षण विधियों के इन सवालों को जरूर पढ़ें—REET exam 2022 teaching method practice MCQ

1. विचार गोष्ठी प्रविधि में अध्यक्ष की भूमिका होती है. 

(a) विचार प्रस्तुतीकरण के दौरान छात्रों को मुद्दे पर बनाए रखना।

(b) विचार गोष्ठी के प्रकरण का चयन करना 

(c) विचार गोष्ठी के प्रकरण पर व्याख्यान देना 

(d) उपरोक्त सभी

Ans.a

2. निम्नलिखित में से वाचिक सामग्री है

(a) कविता कहानी

(b) चित्र ग्राफ

(c) फ्लैनल बोर्ड – बुलेटिन बोर्ड

(d) उपरोक्त सभी

Ans.a

3. यदि एक विद्यार्थी दो या दो से अधिक तत्वों के मध्य संबंध स्थापित कर लेता है तो किस शिक्षण उद्देश्य की प्राप्ति होगी ?

(a) ज्ञान की 

(b) ज्ञानोपयोग की 

(c) अवबोध

(d) कौशल की

Ans.c

4. RTE 2009 में शिक्षकों के लिए न्यूनतम कितने कार्य घंटे प्रति सप्ताह वर्णित हैं। 

(a) 45 घंटे शिक्षण हेतु 

(b) 42 घंटे शिक्षण व तैयारी हेतु 

(c) 45 घंटे शिक्षण एवं तैयारी हेतु 

(d) 30 घंटे शिक्षण हेतु

Ans.c

5. RTE 2009 के अनुसार अध्यापक को किसी शैक्षिक कार्यक्रम के अलावा अन्य किन कार्यों हेतु लगाया जा सकता है ?

1. चुनाव कार्य

2. जनगणना संबंधी कार्य

3. आपदा राहत कार्य

4. पल्स पोलियों कार्यक्रम

कूट:

(a) 1 व 3

(b) 1 व 2

(c) 1 2 3

(d) 2 3 4

Ans.c

6. निम्नलिखित में से कौनसा विचार NCF 2005 से मेल नही करता।

(a) स्कूल में विशेष क्लब व रीडिंग रूम की व्यवस्था की जाए। 

(b) प्रत्रकारों को बच्चों को संबोधित करने के लिए न बुलाया जाए।

(c) धार्मिक व सांस्कृतिक विविधता के कार्यक्रम करवाए जाएं 

(d) न्याय व शान्ति को बढ़ावा देती फिल्मों का प्रदर्शन हो।

Ans.b

7. NCF 2005 के अन्तर्गत अधिगम संबंधी सिद्धातों के संदर्भ में सत्य है कथन है 

(a) स्थानीय ज्ञान व स्थानीय रिवाजों को बच्चों के स्कूली ज्ञान से जोड़ने की कोशिश की जाए। 

(b) प्रश्न पूछने को प्रोत्साहन दिया जाए 

(c) कल्पना शीलता का विकास करना व उसे सजीव रखना

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

8. किस विधि के अन्तर्गत बालक स्वयं अध्ययन करके स्वय ही उत्तरों की तत्काल जांच भी कर पाता है ? 

(a) प्रयोगशाला विधि

(b) अभिक्रमित अनुदेशन विधि

(c) अनुसंधान विधि

(d) समस्या समाधान विधि

Ans.b

9. छात्रों को नदी, झील, कारखानों की पर्यावरण में भूमिका समझाने हेतु भ्रमण पर ले जाना किस भ्रमण का कौनसा प्रकार है ?

(a) लघु प्रकार

(b) सामान्य प्रकार

(c) दीर्ष प्रकार

(d) उपरोक्त सभी

Ans.b

10. किसी विषय वस्तु का सूक्ष्म निरीक्षण करके तथ्यों का वास्तविक रूप में अध्ययन किया जाता है

(a) साक्षात्कार में

(b) प्रश्नावली में

(c) अवलोकन विधियों

(d) रेटिंग स्केल में

Ans.c

11. किसी भाषा पुस्तक में निम्नलिखित में से किस गुण का होना महत्वपूर्ण है ?

(a) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना

(b) संबंधित भाषा के प्रसिद्ध साहित्य से परिचत करवाना

(c) प्राचीन साहित्य व वर्तमान साहित्य के प्रति छात्रों में रूचि व उत्सुकता विकसित करना।

(d) व्याकरण का अभ्यास करवाना

Ans.c

12. हिंदी भाषा शिक्षण का एक मुख्य उद्देश्य है – 

(a) वाचन कौशल विकसित करना 

(b) व्याकरण के नियम सिखाना व याद कराना 

(c) लेखन योग्यता क्षमता में वृद्धि करना

(d) भाषा का ज्ञान देना

Ans.d

13. निम्नलिखित में से किसे शिक्षण की कला और अधिगम के विज्ञान की संज्ञा दी है ? 

(a) मस्तिष्क विप्लव

(b) अभिक्रमित अनुदेशन

(c) अनुसंधान विधि

(d) आगमनात्मक चिंतन

Ans.b

14. भावात्मक उद्देश्य का संबंध होता है 

(a) रूचि व अभिवृत्ति से 

(b) घटनाओं के वर्णन से 

(c) तथ्यों के ज्ञान से

(d) शारीरिक व मानसिक क्रिया से

Ans.a

15. सिम्पसन द्वारा दिए गए क्रियात्मक (मनोगत्यात्क) उद्देश्यों का संबंध विद्यार्थियों की 

(a) मानसिक क्रियाओं

(b) रूचि, अभिवृत्ति व मूल्यों के विकास 

(c) शरीरिक क्रियाओं के प्रशिक्षण से 

(d) उपरोक्त सभी

Ans.c

Read More:

REET 2022 Teching Method MCQ: शिक्षण विधियों से जुड़े 15 ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Important MCQ REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment