REET 2022 Teching Method MCQ: शिक्षण विधियों से जुड़े 15 ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

Spread the love

Teaching Method Practice Set for REET 2022: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा 2 Shift में ऑफलाइन माध्यम से होगी. आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आने वाले महा में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन करने का मौका मिलेगा ऐसे में आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इस पात्रता परीक्षा को पास करना बेहद आवश्यक हो जाता है अभ्यर्थियों को जिसके लिए अभी से पढ़ाई पर फोकस करना जरूरी है यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो यहां हम ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक नजर अवश्य करना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित शिक्षण विधियों से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल यहां पढ़िए—Teaching Method Practice Set for REET 2022

प्रश्न-1 प्राथमिक स्तर पर भाषा सिखाने से तातपर्य है ?

(1) भाषायी वैज्ञानिक तथ्य स्पष्ट करना

(2) भाषा का व्याकरण सिखाना

(3) उच्च स्तरीय साहित्य पढ़ाना

(4) भाषा का प्रयोग सीखाना

Ans- 4

प्रश्न-2 पढ़ने का आरंभ – ?

(1) वर्णमाला से होना चाहिए

(2) कहानियों से होना चाहिए

(3) कविताओं से होना चाहिए।

(4) अर्थपूर्ण सामग्री से होना चाहिए।

Ans- 4

प्रश्न-3 प्राथमिक कक्षाओं के रोल प्ले ( भूमिका निर्वाह) का उद्देश्य होना चाहिए ?

(1) बच्चों को अभिनय सिखाना

(2) एक पद्धति के रूप में इसका उपयोग करना

(3) विभिन्न सन्दर्भों में भाषा प्रयोग के अवसर प्रदान करना

(4) बच्चों को अनुशासित करना

Ans- 3

प्रश्न-4 भाषा सीखने सिखाने का उद्देश्य है ?

(1) अपनी बात की पुष्टि के लिए तर्क देना

(2) विभिन्न स्थितियों में भाषा का प्रभावी प्रयोग करना

(3) अपनी बात कहना सीखना

(4) दुसरो की बात समझना सीखना

Ans- 2

प्रश्न-5 एक अच्छी परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण गुण यहां दिए जा रहे है, जो अनुपयुक्त हो उसका चयन कीजिये ?

(1) सार्थकता 

(2) व्यापकता

(3) वस्तुनिष्ठता

(4) वैधता

Ans- 1

प्रश्न- 6 रिक्त स्थानों की पूर्ति किस प्रकार की परीक्षा का प्रकार है ? 

(1) वस्तुनिष्ठ

(2) लघु उत्तरीय

(3) विस्तृत उत्तरीय 

(4) सभी

Ans- 1

प्रश्न-7 आउट लाइन विधि कौनसी है ?

(1) प्रबोधन विधि

(2) रूपरेखा विधि

(3) उद्बोधन विधि

(4) कोई नही

Ans- 2

प्रश्न-8 मुल्यांकन के कतिपय महत्वों की चर्चा की जा रही है, जो अनुपयुक्त हो उसका चयन करें ?

(1) मुल्यांकन सीखने की क्रिया में सहायक है।

(2) शिक्षकं का प्रयास

(3) छात्र को परिश्रम करने के लिए प्रेरित करना

(4) पाठ्यक्रम में संशोधन का कार्य

Ans- 2

प्रश्न-9 बोध सहित सुनने की योग्यता प्राप्त करने का अपेक्षित व्यवहार गत परिवर्तन नही है ?

(1) विद्यार्थी भाषिक तत्वों को पहचान कर सकेगा

(2) विद्यार्थी धैर्यपूर्वक सुनेगा 

(3) वह सुनने के शिष्टाचार का पालन करेगा

(4) मातृभाषा की ध्वनियों में विभेद कर सकेगा

Ans- 1

प्रश्न-10 देखो और रचो व खेल विधि किस विधि पर आधारित है ? 

(1) किंडरगार्टन

(2) मॉटेसरी

(3) मौहन पीठारी

(4) सभी

Ans- 4

प्रश्न-11 मूल्यांकन के लिए निम्न उद्देश्यों में से कौनसा अनुपयुक्त है, चयन करें ?

(1) शिक्षा के उद्देश्य को स्पष्ट करना 

(2) उत्तम ढंग से सिखने के लिए प्रोत्साहित करना

(3) बालक की कठिनाइयों पर ध्यान देना

(4) बालको को अनावश्यक निर्देश देना

Ans- 4

प्रश्न-12 ग्रहण और अभव्यक्ति, निम्न में से किसके पक्ष है ?

 (1) वाचन

 (2) लेखन

(3) मातृभाषा शिक्षण

(4) भाषा कौशल

Ans- 4

प्रश्न-13 कविता शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है ?

(1) शब्दार्थ बोध

(2) भावानुभावन

(3) मनोरंजन

(4) गायन दक्षता

Ans- 2

प्रश्न-14 किस विधि में बालक आंख, हाथ और कान तीनो का प्रयोग करता है ?

(1) मोंटेसरी

(3) पेस्टोलोजी

(3) जेकाटाट

(4) इनमें से सभी

Ans- 1

प्रश्न-15 जब अध्यापक अपना व्याख्यान समाप्त कर छात्रों को रचना कार्य करने को कहता है, यह किस विधि के अंतर्गत आता है ?

(1) प्रवचन विधि

(2) मन्त्रणा विधि

(3) उद्बोधन विधि

(4) सभी

Ans- 1

Read more:

REET 2022: जुलाई में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाएंगे, इस लेबल के सवाल अभी देखें

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Practice Set for REET 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment