REET 2022: रीट परीक्षा के आयोजन का समय है नजदीक, शिक्षा मनोविज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

Spread the love

REET Education Psychology Model Test Paper: राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा आयोजित रीट परीक्षा ने इस वर्ष लाखों युवा शामिल होंगे यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो पारियों में 23 और 24 जुलाई को कराई जाएगी. इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आगामी माह में 46000 से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन कर सकेंगे ऐसे में परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई करना बेहद जरूरी है,

यदि आप भी REET की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पैटर्न के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके (REET Education Psychology Model Test Paper) लिए लेकर आए हैं जिन्हें एक नजर आपको अवश्य पढ़ना चाहिए.

शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें—Education Psychology Model Test Paper for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. एक बालक टमाटर से बहुत अच्छे से परिचित है परंतु उसने कभी सेव नहीं देखा। सेव को देखते ही बालक चिल्लाता है कि यह टमाटर है तब मां कहती है कि नहीं यह एक सेव है’ यह उदाहरण प्रदर्शित करता है?

A. समंजन

B. आत्मसातीकरण

C. संरक्षण

D. वस्तु स्थायित्व

उत्तर – B

Q. मानसिक अरोग्यता के विज्ञान को आरम्भ करने का श्रेय दिया जाता है?

A. हेडफील्ड

B. लैडेल 

C. जॉन्स

D. सी. डब्ल्यू बीयर्स

उत्तर – d

Q. बच्चों के स्वस्थ्य समायोजन हेतु किया जाना चाहिए?

A. अभिभावकों से नियमित सम्पर्क

B. रूचिनुसार पाठ्यक्रम

C. जीवन कौशल शिक्षा

D उपर्युक्त सभी

उत्तर – D

Q. ‘अंगूर खट्टे हैं’ व ‘निम्बू मीठे हैं … का उदाहरण है?

A. दमन

B. प्रतिगमन

C. युक्तिकरण

D. प्रतिक्रिया निर्माण

उत्तर – C

Q. तनावों को कम करने का अप्रत्यक्ष तरीका है –

A. विश्लेषण एवं निर्णय

B. बाधाओं को दूर करना

C. उदात्तीकरण

D. लक्ष्यों का प्रतिस्थापन करना

उत्तर – C

Q. शोधन निम्नलिखित में से क्या है ?

A. जब चेतना के व्यवहार अर्द्धचेतन में प्रतीत होते हैं।

B. जब व्यक्ति कलात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति अपनी ऊर्जा को निर्देशित करता है।

C. जब व्यक्ति तनाव उत्पन्न करने वाले कारणों को नहीं सोचने का प्रयास करता है। 

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – b

Q. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने इस बात पर जोर दिया कि कुसमायोजन में अचेतन मन महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ?

A. इमिल क्रेपेलिन

B. सिग्मंड फ्रॉयड

C. अब्राहम मैसलो

D. कार्ल रोजर्स

उत्तर – b

Q. एरिक्सन ने किससे प्रभावित होकर मनोसामाजिक विकास सिद्धांत का प्रतिपादन किया?

A. कोहलवर्ग

B. हैविंग हर्ट्स

C. सिगमंड फ्रायड 

D. नोम चोमस्की

उत्तर – C

Q.एरिक्सन का संबंध है ?

A. जर्मन अमेरिकन

B. ऑस्ट्रेलियाई जर्मन

C. इंडो जर्मन

D. इटली जर्मन

उत्तर – A

Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से निहितार्थ निकालते हुए एक ग्रेड 6 से 8 के शिक्षक को अपनी कक्षा में क्या करना चाहिए?

A. केवल निर्धारित पाठ्यक्रम पर निर्भर रहना चाहिए

B. हतोत्साहित करना चाहिए, तार्किक बहस के प्रयोग को

C. ऐसी समस्याएं प्रस्तुत करनी चाहिए जिसमें तर्क आधारित समाधान की आवश्यकता होती है

D. इस अवधारणा को पढ़ाने के लिए केवल मूर्त सामग्रियों का प्रयोग करना चाहिए

उत्तर -C

Read more:

REET 2022: परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों का निकाले हल, और जाने! अपना स्कोर

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ (REET Education Psychology Model Test Paper) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment