REET 2022: राजस्थान की कला और संस्कृति से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो 2 दिन बाद होने वाली REET परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे, अभी पढ़े!

Spread the love

Rajasthan Art and Culture Revision Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है, क्योंकि सूत्रों के अनुसार आज शाम तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं यदि आपका एग्जाम भी 23 और 24 जुलाई को होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम ‘राजस्थान कला और संस्कृति’ से जुड़े सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

राजस्थान कला और संस्कृति पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan Art and Culture Quick Revision Question for REET EXAM 2022

1. राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम 1871 ई. में किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ?

(a) अलेक्जेण्डर कनिंघम

(b) कर्नल जेम्स टॉड

(c) ए सी एल कालोइल 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

2. 1860 ई. में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की स्थापना किसके नेतृत्व में की गई

(a) ए. कनियम

(b) कालाहल

(c) सर जॉन मार्शल 

(d) जेम्स टॉड

Ans- a

3. राजस्थान का प्राचीनतम शिलालेख है?

(a) बडली

(b) घोसुण्डी

(C) सामोली

(d) नगर

Ans- a

4. राजस्थान में भागवत (वैष्णव) धर्म से संबंधित प्राचीनतम शिलालेख है?

(a) बडली

(b) मानमोरी

(c) घोसुण्डी

(d) घटियाला 

Ans- c

5. सीमा निर्धारण से संबंधित किस लेख पर मेजर एम. एम. मर्केजी तथा पॉलिटिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट ट्रैक्ट्स के अंग्रेजी में हस्ताक्षर हैं?

(a) मानमोरी

(b) बेणेश्वर

(c) सामोली

(d) देलवाड़ा

Ans- b

6. “किस प्रशस्ति में बाँदनवाड़ा युद्ध का वर्णन है? 

(a) वैद्यनाथ मंदिर प्रशस्ति

(b) कुंभलगढ़ प्रशस्ति

(C) ग्वालियर प्रशस्ति

(d) राज प्रशस्ति

Ans- a

7. राजस्थान शब्द का प्राचीनतम प्रयोग “राजस्थानीयादित्य” नाम से किस शिलालेख में मिलता है?

(a) सामोली

(b) बसंतगढ़

(c) बर्नालायूप स्तम्भ

(d) बड़ली

Ans- b

8. किस लेख को कर्नल जेम्स टॉड द्वारा इंग्लैण्ड ले जाते समय भारी होने के कारण संभवतः समुद्र में फेंक दिया गया था?

(a) शंकरघट्टा

(b) मानमोरी

(c) बुचकला 

(d) घटियाला

Ans- b

9. किस लेख में अमृत मंथन की कथा का उल्लेख है?

(a) मानमोरी

(b) कंसुआ

(c) किणसरिया

(d) पाणाहेड़ा

Ans- a

10. किस लेख में मौर्य वंशी राजा धवल का उल्लेख है?

(a) कंसुआ

(b) बुचकला

(c) आहड़

(d) मानमोरी

Ans- a

11. राजस्थान का एकमात्र शिलालेख जिसमें तत्कालीन समाज में देवालय (मन्दिर) में स्त्रियों का प्रवेश निषिद्ध बताया गया है?

(a) चित्तौड़ का शिलालेख

(b) ओसियाँ का शिलालेख

(c) किणसरिया लेख

(d) हस्ति कुंडी शिलालेख

Ans- a

12. किस लेख को कर्नल जेम्स टॉड अपने साथ इंग्लैण्ड ले गए थे?

(a) आहड़ का शक्तिकुमार का लेख

(b) आहड़ का देवकुलिका का लेख 

(c) हस्ति-कुडी शिलालेख

(d) हर्षनाथ का अभिलेख

Ans- a

13. किस लेख से मालवा एवं बागड़ के परमारों का इतिहास ज्ञात होता है? 

(a) पाणहेडा लेख

(b) बुचकला लेख

(c) शंकरघट्टा लेख 

(d) सारणेश्वर लेख

Ans- a

14. किस शिलालेख में चौहानों को “वत्सगोत्र ब्राहमण” कहा गया है?

(a) चीरवा

(b) बिजौलिया

(c) श्रृंगऋषि 

(d) अपराजित

Ans- b

15. वच्छघोष’ के ताम्र सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं?

(a) बैराठ

(b) पैढ़ (टॉक)

(c) नोह (भरतपुर)

(d) नगरी

Ans- b

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता के बचे हुए दिनों में, राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

REET 2022 Rajasthan GK: राजस्थान में आयोजित होने वाले प्रमुख मेलो से जुड़े ऐसे सवाल, जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान ‘कला और संस्कृति (Rajasthan Art and Culture Revision Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment