Teaching Method Question and Answer: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में इन बचे हुए दिनों का उचित लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है ताकि अच्छे अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके आपको बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को कि जनवरी में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा ऐसे में इस परीक्षा को क्वालीफाई करना और भी आवश्यक हो जाता है.
परीक्षा में के परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यास के लिए हमारे द्वारा रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विभिन्न विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट रोजाना उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए महत्वपूर्ण टॉपिक ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं, इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—teaching method question and answer for REET level 1 & 2 exam 2022
1. कक्षा में शिक्षक द्वारा प्रश्न करने का तरीका कहलाता है –
a) शिक्षण विधि
b) शिक्षण प्रविधि
c) शिक्षण सहायक सामग्री
d) शिक्षण मूल्यांकन
Ans- b
2. निम्न में से विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मौखिक कार्य की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता है –
a) ये मानसिक प्रक्रियाओ का विकास करती है
b) पेपर पेन्सिल की आवश्यकता होती है।
c) लेखन कौशल विकास में सहायक
d) उपर्युक्त सभी
Ans- a
3. अध्यापक केन्द्रित उपागम की प्रमुख विशेषता नहीं है –
a) इसमे सूचनाओ के आदान-प्रदान पर बल देते है ।
b) व्याख्यान से सम्बन्धित नहीं होता यह उपागम।
c) इसमे शिक्षक पूर्ण रूप से सक्रिय रहता है ।
d) इसमे शिक्षक-अधिगम वातावरण पूरी तरह से औपचारिक होता है।
Ans- b
4. टोली शिक्षण में –
a) कक्षा को एक ही शिक्षक पढ़ाता है ।
b) अनुदेशन पूर्व नियोजित तथा व्यवस्थित नहीं होता ।
c) बाहर के विशेषज्ञों का सहयोग नहीं लिया जाता ।
d) कक्षा-शिक्षण सामूहिक दायित्व होता है।
Ans- d
5. प्राथमिक स्तर पर अच्छी पाठयपुस्तक के लिए निम्न मे से महत्वपूर्ण विशेषता है –
a) उसमे अवधारणा सन्दर्भों के द्वारा दिया जाना चाहिए
b) उसमे केवल बहुत से अभ्यास होने चाहिए जिससे यथातथ्य समय अभ्यास किया जा सके
c) वह आर्कषक व रंगीन हो
d) वह मोटी व बड़ी होनी चाहिए
Ans- a
6. NCF 2005 सर्वाधिक बल देता है।
a) ज्ञान की संरचना पर
b) अवधारणा के रटने पर
c) कठिन सवाल हल करने पर
d) उपर्युक्त सभी कथन पर
Ans- a
7. निम्न मे से कौनसी विधि में अधिगम की स्वतंत्रता प्रदान की जाती, प्रत्येक विषय वस्तु हेतु छात्रों को प्रयोगशाला उपलब्ध करवाई जाती है –
a) खोज विधि
b) आगमन विधि
c) डाल्टन विधि
d) पर्यवेक्षित विधि
Ans- c
8. कौनसी विधि में वाद-विवाद व चर्चा प्रणाली को स्थान देते है व शिक्षक छात्र का निरीक्षण करता है –
a) खोज विधि
b) डाल्टन विधि
c) आगमन विधि
d) पर्यवेक्षित विधि
Ans- d
9. असुमेलित है –
i) विनेटिका प्रणाली – कार्लटन आशबर्न
ii) पर्यवेक्षित विधि – डेसी मोर्गन
iii) प्रयोजना विधि – जॉन डीवी
a) केवल 2
b) केवल 1 व 2
c) केवल 3
d) केवल 1
Ans- c
10. किस विधि में छात्र को निष्पति के रूप में ग्रेड प्रदान किया जाता है –
a) विनेटिका प्रणाली
b) ड्रेकाली विधि
c) प्रयोजना विधि
d) पर्यवेक्षित विधि
Ans- a
11. किस शिक्षा प्रणाली में हस्तकला पर बल दिया –
a) किण्डरगार्डन
b) आधारभूत शिक्षा प्रणाली
c) मारिया मोण्डेसरी
d) विनेटिका प्रणाली
Ans- b
12. किस शिक्षण सूत्र का प्रयोग कक्षा में छात्रो का ध्यान केन्द्रण हेतु किया जाता है-
a) ज्ञात से अज्ञात
b) उदाहरण से नियम
c) विशिष्ट से सामान्य
d) मूर्त से अर्मूत
Ans- c
13. क्रमबद्ध चरित्र लेखन विधि के जनक है. –
a) गेरिसन
b) प्रेयर
c) टैन
d) विलियम हिली
Ans- b
14. श्याम पट्ट है –
a) त्रिआयामी प्रक्षेपित
b) द्विआयामी प्रक्षेपित
c) द्विआयामी अप्रक्षेपित
d) त्रिआयामी अप्रक्षेपित
Ans- c
15. किशोर किस अधिगम के सिद्धान्त के आधार पर गणित सम्बन्धी समस्याओ का समाधान करते है –
a) थानडॉईक के सिद्धान्त पर
b) पावलॉव के सिद्धान्त पर
c) कोहलर के सिद्धान्त पर
d) स्किनर के सिद्धान्त पर
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Question and Answer) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.