REET Exam: 2018 रीट भर्ती के 4000 पद आज भी खाली, युवा बेरोजगार नौकरी को परेशान 

Spread the love

REET Exam 2018 (Jaipur): एक ओर जहाँ रीट शिक्षक भर्ती 2018 के संस्कृत विषय के 4000 पद आज भी खाली हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के युवा बेरोजगारी से परेशान हैं। मामला ये है, कि वर्ष 2018 में निकली शिक्षक भर्ती में 6000 से अधिक पद संस्कृत विषय के शिक्षकों के लिए थे, किन्तु दोहरी विषय की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के चलते लगभग 4000 पद आज भी खाली है। बेरोजगार अभ्यर्थी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। 

ज़ी न्यूज़ कि रिपोर्ट के मुताबिक, तीन प्रतीक्षा सूचियाँ जारी होने के बाद भी संस्कृत के 4000 पदों पर आज भी शिक्षक नियुक्ति नहीं हो पाई है। जिसका प्रमुख कारण है दोहरे विषय कि योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का अन्य विषय के पदों पर नौकरी प्राप्त करना। आपको बता दें, कि बेरोजगार अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर पिछले चार वर्षों से कभी शिक्षा मंत्री तो कभी विभाग अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे है। किन्तु इन्हें अब तक केवल निराशा ही हाथ लगी है। 

एक अभ्यर्थी लड्डू राम का कहना है, कि विभाग द्वारा कि गयी लापरवाही के चलते संस्कृत विषय के 4000 पद आज भी रिक्त हैं, जिस कारण करीब 4000 युवा योग्य होते हुए भी बेरोजगारी से परेशान हैं। विभाग द्वारा 2 विषयों की प्रतीक्षा सूची एक साथ जारी करने के कारण ये परेशानी हुई थी। ऐसे में विभाग को दो अलग-अलग विषयों की सूची अलग-अलग जारी करनी चाहिए तथा संस्कृत विषय के पदों के लिए सूची जारी कर 4000 प्रतीक्षारत बेरोजगारों की इन रिक्त पदों पर नियुक्त करना चाहिए।

News Source- Zee media

ये भी पढ़ें-

REET 2022: शिक्षण अधिगम सामग्री से परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद आसान से सवालों के जवाब देकर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022: अगले माह होने वाली रीट परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिए संस्कृत भाषा के इन सवालों को, जरूर पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment