REET Mains Exam 2023: अधिगम से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, क्या? आप जानते हैं इनके जवाब

Spread the love

MCQ on Learning for REET Mains Exam: राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा के आयोजन में अब कुछ दिनों का समय बाकी है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं यदि आप भी प्रदेश में शिक्षक बनने की इच्छा लिए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले अधिगम के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जहां से 1 से 2 सवाल (MCQ on Learning for REET Mains Exam

) आपको परीक्षा में जरूर देखने को मिल सकते हैं, इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़ें.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘अधिगम’ से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़ें— learning MCQ for rEET mains exam 2023

1. एक पालतू बिल्ली घर में रखे बड़े शीशे में अपना प्रतिबिम्ब देखकर ऐसा क्रोध व्यवहार करने लगती है उसके सामने कोई दूसरी बिल्ली खड़ी है। ऐसी अनार्जित अनुक्रियाओं (unlearned responses) के सेट को कहा जाता है- 

(a) स्वतः पुनर्लाभ

(b) अनुबंधित प्रतिवर्त

(c) मूल प्रवृत्ति संवहन

(d) निश्चित-क्रिया पैटर्न

Ans- c 

2. जब आपके पालतू टॉमी (कुत्ते) को भूख लगती है, वह अपने भोजन की थाली के पास बैठ जाता है और आपका इंतजार करता है। वह यह सीख लेता है कि जब आप उसे देखेंगे, उसकी थाली में भोजन डाल देंगे। यह क्रियाप्रसूत अनुबंधन का उदाहरण इसलिए बनता है क्योंकि टॉमी का व्यवहार साहचर्पित हो गया है- 

(a) उद्दीपक जो उसे उत्पन्न किया है।

(b) भोजन के थाली का दृश्य

(c) उसका उद्देश्य

(d) उसका परिणाम

Ans- d 

3. “बच्चों को दूरदर्शन पर मार-पीट का दृश्य नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह उन्हें ऐसा ही व्यवहार करने की शिक्षा देती है।” इस कथन का आधार निम्नांकित में से किस क्षेत्र के शोधों पर आधारित है?

(a) अर्जित निस्सहायता

(b) सतत पुनर्बलन

(c) अनुकरण

(d) प्रेक्षणात्मक अधिगम

Ans- d 

4. निम्न में से कौन-सा अधिगम का निर्मितवाद उपागम है-

(a) छात्र जो नवीन सूचना को बार-बार दोहराकर याद करता है। 

(b) छात्र जो नवीन सूचना के विस्तार से विश्लेषण करता है, व्याख्या है और पूर्वज्ञान से जोड़कर सीखता है।

(c) छात्र जो नवीन सूचना, यदि पूर्वज्ञान से जिसे वह सच मानता है, से विरोधाभासी हो तो उसे नहीं सीखता ।

(d) छात्र जो शिक्षक का इंतजार करता है कि वह उसे विशिष्ट प्रकरण के बारें में उसके पूर्वज्ञान की जानकारी लेकर नवीन सूचना को देगा।

Ans- b

5. निम्नलिखित में से अधिगम में कौन-सा सिद्धान्त यह बताता है कि जब कुछ पढ़ाया जाए अथवा कुछ सीखने के लिए कहा जाए, तो उसे अपने समग्र रूप में ही बच्चों के सामने प्रस्तुत किया जाए?

(a) अन्तर्दृष्टि या सूझ का सिद्धान्त

(b) सक्रिय अनुबंध सिद्धान्त 

(c) अनुकरण सिद्धान्त

(d) प्रयास एवं त्रुटि सिद्धान्त

Ans- a 

6. स्कूल के भीतर और बाहर, दोनों जगहों पर ………… की  ……………… चलती रहती है।

(a) विकास, प्रक्रिया

(b) बालक, शरारतें

(c) सीखने, प्रक्रिया

(d) शिक्षकों, प्रगति

Ans- c 

7. एक माँ अपने बच्चे को एक मित्रवत परिवार के कुत्ते को पालने की अनुमति देती है लेकिन एक सड़क के कुत्ते को पालने की आज्ञा नहीं देती। इस विधि को जिसे माँ अपने बच्चे को शिक्षित करने के लिए प्रयोग करेगी, कहते हैं-

(a) उद्दीपक सामान्यीकरण

(b) विभेदक अनुबंधन

(c) अनुक्रिया विलोपन

(d) सन्निकटन

Ans- b 

8. जब पूर्व का अधिगम, नई परिस्थितियों से सीखने पर किसी भी प्रकार से कोई प्रभाव नहीं डालता है, तो यह कहलाता है-

(a) अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण

(b) अधिगम का शून्य स्थानांतरण

(c) अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण 

(d) समस्या समाधान अधिगम

Ans- b 

9. कबीर के दोहे याद कर लेने पर भी एक बालक की रहीम के दोहे याद करने की शक्ति में सुधार नहीं होने का निम्न में से कारण कौन-सा है?

(a) दोनों स्थितियों में समानता होना

(b) नकारात्मक स्थानांतरण

(c) शून्य स्थानांतरण 

(d) सकारात्मक स्थानांतरण

Ans- c 

10. एक व्यक्ति जिसने साँपों से भयभीत होना सीख लिया है, वह रस्सी से भी भयभीत हो जाता है। यह एक उदाहरण है- 

(a) उद्दीपक सामन्यीकरण

(b) अनुक्रिया सामान्यीकरण 

(c) विभेदी सामान्यीकरण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

11. ऐसा अधिगम वक्र जिसमें प्रारंभ में सीखने की गति धीमी होती है, और बाद में तेज हो जाती है, वह है-

(a) एस-आकृति अधिगम वक्र

(b) सकारात्मक अधिगम वक्र

(c) सामान्य अधिगम वक्र 

(d) नकारात्मक अधिगम वक्र

Ans- b 

12. “दी कंडीशन्स ऑफ लर्निंग” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) आसुबेल

(b) गैने

(c) थॉर्नडाइक

(d) स्किनर

Ans- b 

13. सीखना व्यक्ति के व्यवहार में सिर्फ वैसे- परिवर्तन को कहा जाता है जो-

(a) अभ्यास के फलस्वरूप होता है।

(b) जो अनुभूति के फलस्वरूप होता है। 

(c) जो अभ्यास या अनुभूति दोनों के फलस्वरूप होता है। 

(d) जो मात्र परिपक्वता के कारण होता है।

Ans- c

14. अधिगम के निम्नलिखित प्रकारों में से किसमें प्राणी एक तीन पदों वाले प्रासंगिकता को सीखता है कि किसी उद्दीपक के प्रति कोई अनुक्रिया के बाद एक पुनर्बलन दिया जाता है- 

(a) प्रयास एवं त्रुटि अनुबंधन

(b) अंतर्दृष्टि व सूझ

(c) प्रेक्षणात्मक अनुबंधन

(d) क्रियाप्रसूत अनुबंधन

Ans- d 

15. ई.आर. गथरी द्वारा प्रतिपादित सीखने के सिद्धान्त को आप किस श्रेणी में रखेंगे?

(a) प्रकार्यवादी सिद्धान्त में

(b) साहचर्यवादी सिद्धान्त में 

(c) न्यूरो दैहिक सिद्धान्त में

(d) संज्ञानात्मक सिद्धान्त में

Ans- b 

REET Mains 2023: रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे शिक्षण सहायक सामग्री से जुड़े ऐसे सवाल, एक नजर जरूर पढ़ें

REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा का शेडुल हुआ घोषित, इस तारीख़ को होगी परीक्षा

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले (MCQ on Learning for REET Mains Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment