SSC Selection/Post/Ladakh: एसएससी नें सलेक्शन/पोस्ट/लद्दाख की परीक्षा का शैड्यूल किया जारी, जानें कब होगी परीक्षा 

Spread the love

SSC Selection Post Ladakh Exam Date 2022 Released: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा सिलेक्शन/पोस्ट/लद्दाख के पदों पर होने वाली नियुक्ति परीक्षा के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। नोटिफ़िकेशन के जरिये एसएससी नें इस नियुक्ति की परीक्षा का शैड्यूल/परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है। अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

इस वर्ष इस परीक्षा के जरिये लगभग 797 अराजपत्रिक पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग, इंग्लिश लैड्ग्वेज, गणित तथा जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। 

1 अगस्त से 5 अगस्त 2022 तक होगी परीक्षा 

जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार एसएससी द्वारा सिलेक्शन/पोस्ट/लद्दाख के पदों पर होने वाली नियुक्ति परीक्षा 1 अगस्त से 5 अगस्त 2022 तक आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा एसएससी की अन्य परीक्षाओं की तरह ही कम्प्युटर माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जून 2022 में कराई गई थी। अभ्यर्थी परीक्षा से संबन्धित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

चूंकि यह परीक्षा 1 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होगी, अतः आयोग द्वारा जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना एप्लिकेशन स्टेटस तथा परीक्षा से जुड़ी लेटैस्ट जानकारी के लिए अपनी आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। आयोग की ओर से एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड चंडीगढ़ रीजन की आधिकारिक वेबसाइट sscnwr.org पर जाकर चेक व डाऊनलोड कर सकेंगे। 

Check Official Notice Here

ये भी पढ़ें-

SSC CGL Marks Out: एसएससी नें सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नॉर्मलाइज़्ड/फ़ाइनल मार्क्स घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक


Spread the love

Leave a Comment