RRB GROUP D PHYSICS Rapid Revision MCQ: एक लाख से अधिक पदों पर जल्द होगा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन, पूछे जाएंगे ‘भौतिक विज्ञान’ के यह सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

RRB Group D Physics Question: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन बहुत जल्दी किया जाएगा, पहले यह परीक्षा 23 फरवरी से आयोजित की जानी थी किंतु इस भर्ती में एक अतिरिक्त चरण की परीक्षा CBT-2 जोड़े जाने के बाद अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे ने परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है बता दें कि ग्रुप की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 2019 की शुरुआत में ही आवेदन मांगे गए थे, लेकिन 3 साल बाद भी इस भर्ती के लिए अभी तक पहले चरण की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती में शामिल होने के लिए 1.15 करोड अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है

ग्रुप डी परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘भौतिक विज्ञान’ के कुछ चुनिंदा सवालों (RRB Group D Physics Question) का संकलन लेकर आए हैं, जो आपको आने वाली ग्रुप डी परीक्षा के लिए उपयोगी होगा.

ग्रुप डी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए भौतिक विज्ञान के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—RRB Group D Exam 2022 Physics Practice Questions

1.एक संपीडित स्प्रिंग में…… ऊर्जा होती है।/A compressed spring has…… energy. 

(A) स्थितिज/situationall

(B) रासायनिक/chemical

(C) गतिज /kinetic

(D) विद्युत/Electricity

Ans-(A)

2.निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है? ध्वनि तरंगे…..तरंगे है? Which of the following is false? Sound waves… are waves?

(A) दाब/pressure

(B) अनुदैर्ध्य/longitudinal

(C) विद्युत चुम्बकीय /electromagnetic field

(D) यांत्रिक/mechanical

Ans-(C)

3. Sensation of sound persists in our brain for about/ ध्वनि का संवेग हमारे मस्तिष्क में लगभग कितने समय तक रहता है

(a) 0.001s

(b) 0.2s

(c) 0.1s

(d) 10s

Ans-(C)

4. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है/speed of light is maximum

(A) हीरे में/in diamond

(B) पानी में/in water

(C) निर्वात/Vacuum

(D) हाइड्रोजन में/in hydrogen

Ans-(C)

5. सर्च लाइट का परावर्तक कौनसा है ? What is the reflector of search light?

(A) उत्तल दर्पण /convex mirror

(B) अवतल दर्पण/concave mirror

(C) बेलनाकार दर्पण/cylindrical mirror

(D) समतल दर्पण/plane mirror

Ans-(B)

6. निम्न में से कौनसा मेल गलत है ?

Which match is wrong?

(A) अपसारी दर्पण (Diverging mirror) – उत्तल दर्पण (Convex Mirror)

(B) अपसारी लैंस (Diverging Lens) – अवतल लैंस (Concave Lens)

(C) अभिसारी लैंस (Diverging lens) – उत्तल लेंस (Convex Lens)

(D) अभिसारी दर्पण (Converging Mirror)- उत्तल दर्पण (Convey)

Ans-(D)

7. आंख का वह भाग जो कि लैंस की समंजन क्षमता के लिए जिम्मेदार होता है ?/ which part of eye is responsible for the Accommodation Power of Eye lens?

(A) Pupil/पुतली

(B) Ciliary muscles/ पक्ष्मभी पेशियां

(C) Iris/परितारिका

(D) Cornea

Ans-(B)

8.शक्ति की इकाई को क्या कहा जाता है What is the unit of power called?

(A) वॉट/watt

(B) जूल/सैकण्ड

(C) न्यूटन-मीटर/सैकण्ड

(D) सभी

Ans-(D)

9. निम्नलिखित में से किसकी इकाई, ऊर्जा की इकाई के समान है? Which of the following has the same unit as the unit of energy?

(A) शक्ति / Power

(B) घनत्व / Density

(C) कार्य/Work

(D) बल/Force

Ans-(C)

10.निम्न में से…..एक कमजोर बल है। Which of the following … is a weak force.

(A) गति बल/speed force

(B) गुरूत्वाकर्षण बल/gravitational force

(C) द्रव्यमान/Mass

(D) लघु रेंज बल/short range force

Ans-(B)

यह भी पढ़ें………

Top 15 Biology Questions For RRB Group D Exam 2022 Click Here

RRB Group D 2022 Static GK Score Booster MCQ: जल्द ही आयोजित होगी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ के ये संभावित सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु भौतिक विज्ञान के कुछ संभावित सवाल (RRB Group D Physics Question) शेयर किए हैं, रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment