RRC Group ‘D’ Exam: रेलवे ग्रुप ‘डी’ कर्मचारी को मिलता है कितना वेतन? रेलवे देता है इन्हें कौनसी सुविधाएं, यहाँ जानें पूरी जानकारी 

Spread the love

RRC Group ‘D’ Employee Salary and Allowances: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा वर्तमान में आरआरसी लेवल 1 यानि ग्रुप ‘डी’ परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं या आगामी दिनों में इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे निश्चित रूप से ये जानने के लिए इच्छुक होंगे कि नियुक्ति के बाद उनका वेतन क्या होगा एवं उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आपके इसी सवाल का जवाब हम आज आपको इस लेख के माध्यम से देंगे। पूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी लेख को अंत तक पढ़ें। 

1 लाख पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति 

आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा प्रमुख रूप से रेल संरक्षा वर्ग से संबन्धित पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स में गैंगमैन, की-मैन, हेल्पर, खलासी, लाइनमैन, सिग्नल-ट्रैकमैन जैसे लगभग 1,03,769 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा। बता दें, इस वर्ष ग्रुप ‘डी’ परीक्षा के लिए तकरीबन 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों नें आवेदन किया है। 

ये भी पढ़ें- RRC Group D Phase 3 Exam City Slip Download: कल जारी होगी सिटी इन्फ़र्मेशन स्लिप, rrbcdg.gov.in पर करें चेक

यहाँ जानें ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों का वेतन– RRC Group ‘D’ Employee Salary and Allowances

आरआरबी ग्रुप ‘डी’ रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक केंद्र सरकार की नौकरी है। ग्रुप ‘डी’ पदों का वेतन 18000 रु./- के प्रारम्भिक भुगतान के साथ 7वें वेतन आयोग के स्तर 1 में होगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को अन्य भत्ते जैसे- मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता तथा मंगाई भत्ता आदि भी स्वीकार्य होंगे। प्रारम्भिक वेतन एवं सभी भत्तों को जोड़कर कर्मचारी का कुल वेतन 25,000 – 27,000 रु./- प्रतिमाह होगा। वेतन से संबन्धित विस्तृत विवरण नीचे तालिका में दिया गया है- 

पद का वेतन स्तर वेतन स्तर 1 
वेतनमान 5,200 – 20,200 रु. 
ग्रेड पे 1,800 रु.
मूल वेतन 18,000 रु.

मकान किराया भत्ता (शहर पर आधारित)
4320 रु./- (X श्रेणी)2880 रु./- (Y श्रेणी)1440 रु./- (Z श्रेणी)
महंगाई भत्ता (संशोधित महंगाई भत्ता)6,120 रु.
यात्रा भत्ता स्थान (लोकेशन) पर आधारित 

कुल वेतन सीमा (लगभग)
27,920 रु./- (X श्रेणी)27,000 रु./- (Y श्रेणी)25,560 रु./- (Z श्रेणी)

बता दें, कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता शहर के आधार पर दिया जाता है। शहरों को तीन श्रेणी में बाँटा गया है- X, Y तथा Z श्रेणी। X श्रेणी में उन शहरों को शामिल किया गया है, जिनकी जनसंख्या 50 लाख या उससे अधिक है। Y श्रेणी में 5 लाख से 50 लाख जनसंख्या वाले शहर तथा Z श्रेणी में 5 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों को सम्मिलित किया गया है। X श्रेणी में मकान किराया भत्ता वेतनमान का 24%, Y श्रेणी में 16% तथा Z श्रेणी में 8% दिया जाता है। 

प्रतिमाह रेलवे द्वारा की जाती है इतनी कटौती 

रेलवे द्वारा प्रतिमाह कर्मचारी के वेतन से कुछ कटौती की जाती है। रेलवे किस लिए कितनी कटौती करता है, इसकी जानकारी तालिका में दी गई है- 

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)1800 रु./- (प्रतिमाह)
ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS)100 रु./- (प्रतिमाह)
कुल कटौती 1900 रु./- (प्रतिमाह)

जानें ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों को मिलते हैं कितने अवकाश 

आपको बता दें, रेलवे की ओर से ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों को प्रति 6 माह में 15 एलएपी यानि लीव ऑन एव्रेज पे (औसत वेतन पर अवकाश) दी जाती हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे ग्रुप ‘डी’ कर्मचारी को प्रति 6 माह में 10 LHAP यानि लीव ऑन हाफ एव्रेज पे (अर्द्ध औसत वेतन पर अवकाश) प्रदान करता है। अतः ग्रुप ‘डी’ कर्मचारी को रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष 30 LAP तथा 20 LHAP दी जाती हैं। यह अवकाश रेलवे द्वारा प्रत्येक कर्मचारी के लिए जनवरी व जुलाई के माह में रिन्यू (नवीनीकरण) किए जाते हैं।

Read More:

RRC Group D Science NCERT Optics MCQ: विज्ञान में ‘प्रकाशिकी’ के इस टॉपिक से पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी की सभी Shift में 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े

RRC Group D 2022: जीके और साइंस के कुछ मिक्स सवाल जो परीक्षा हाल में आएँगे काम, अभी पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment