UP PET Exam 2022: सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे, अगले माह होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में, एक नजर जरूर पढ़ें

Spread the love

Science Practice Set for UPSSSC PET Exam 2022: यूपीएसएसएससी अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET 2022) आयोजित करने जा रहा है पिछले वर्ष से शुरू की गई इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया है, बता दे कि इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेवल के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में अभ्यर्थियों को समय का लाभ लेते हुए पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है, इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, ताकि आप आगामी परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सकें.

परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित ‘सामान्य विज्ञान’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—UPSSSC PET Exam 2022 Science Practice Set

1. शरीर में कैल्शियम एवं फॉस्फोरस मेटाबोलिज्म के लिए जिम्मेदार हार्मोन किस गन्थि से स्त्रावित होता है।

(a) पाइनियल

(b) पैराथाइरॉइड

(c) थाइमस

(d) अग्न्याश्य

Ans- b

2. स्तनधारियों में थाइमस ग्रन्थि मुख्यतः किससे  सम्बन्धित होती है ।

(a) शरीर की वृद्धि 

(b) ताप नियंत्रण

(c) शरीर की प्रतिरक्षा

(d) थाइरोट्रोपिन्स का स्त्रावण

Ans- c

3. निम्नलिखित हार्मोनों में कौन-सा हार्मोन है जो मादा के द्वितीयक लौगिक लक्षणों के लिए उत्तरदायी है ?

(a) बेसोप्रेसिन

(b) थाइरोट्रापिन

(c) प्रोलैक्टिन 

(d) एस्ट्रोजन

Ans- d 

4. सूची-I और सूची-II को सुमेलित  कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए उत्तर का चयन कीजिए –

  सूची-l                    सूची-II

a) विटामिन           (l) पेप्सिन

b) एंजाइम            (II) कैरोटीन 

c) हार्मोन              (III) केरेटिन

d) प्रोटीन              (IV) प्रोजेस्टीरोन

      A  B  C  D 

(a)  l   ll   lll   lv 

(b)  ll  l    lv   lll

(c)  ll  l    lll   lv 

(d)  l   ll   lv   lll 

Ans- b 

5. स्त्री में गर्भाधान हो जाये तो कौन से हार्मोन का स्त्रावण होने लगता है।

(a) प्रोजेस्ट्रान

(b) कोरिओनल गोनैडोट्रोपिन 

(c) ईस्ट्रोजेन

(d) लूटीनाइजिंग हार्मोन

Ans- b 

6. न्यूरोहाइपोफाइसिस में होते हैं –

(a) ऑक्सीटोसिन एवं प्रोलैक्टिन

(b) ऑक्सीटोसिन एवं वैसोप्रेसिन 

(c) केवल ऑक्सीटोसिन

(d) केवल वैसोप्रेसिन

Ans- b

7. ऐडीसन का रोग किससे सम्बन्धित होता है –

(a) गलगण्ड

(b) रैखित पेशियाँ

(c) ये दोनों 

(d) ऐड्रीनल कॉर्टेक्स

Ans- d 

8. मानव शरीर में पायी जाने वाली सबसे बड़ी अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि कौन-सी है ? 

(a) पीयूष ग्रन्थि

(b) थायरॉयड ग्रन्थि 

(c) हाइपोथैलमस

(d) थाइमस ग्रन्थि

Ans- b 

9. पीयूष ग्रन्थि के अल्पस्त्रावण से होने वाला रोग है –

(a) मधुमेह

(b) घेंघा

(c) डायबिटीज इन्सिपिडस

(d) क्रिटीनिज्म

Ans- c 

 10. आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक जीवाणुओं का उपयोग किसके उत्पादन हेतु किया जाता है ?

(a) प्रोजेस्टेरॉन के

(b) थायराक्सिन के 

(c) एल्डोस्टेरॉन के

(d) मानव इन्सुलिन के

Ans- d 

11. नर एवं मादा दोनों प्रकार के लैंगिक लक्षणों के पाये जाने वाले व्यक्तियों को कहा जाता है –

(a) द्विलिंगी

(b) अन्तरलिंग

(c) उभयलिंगी 

(d) पुंजायांगी या गाइनैन्ड्रोमार्क

Ans- d 

12. उपाचवी दर किसके द्वारा नियन्त्रित होती है। 

(a) पैराथाइरॉइड

(b) पीयूष 

(c) हृदय

(d) थाइरॉइड |

Ans- d 

13. पीयूष ग्रन्थि का नियंत्रक है –

(a) पीनियल ग्रन्थि

(b) हाइपोथैलेमस 

(c) थाइरॉइड ग्रन्थि

(d) ऐड्रीनल ग्रन्थि ।

Ans- b 

14. एन्जाइमों एवं हार्मोन्स में एक प्रमुख समानता है –

(a) दोनों प्रोटीन्स होते हैं 

(b) दोनों सूक्ष्म मात्रा में काम में आते हैं

(c) दोनों बार-बार काम में आते हैं 

(d) दोनों निश्चित पर ही सक्रिय होते है

Ans- b 

15. थाइरॉइड ग्रन्थि के अल्पस्त्रावण के वयस्क में होने वाला रोग है –

(a) मिक्सीडीमा 

(b) क्रीटीनिज्म

(c) ऐडीसन का राग 

(d) नपुंसकता

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2022: सामान्य विज्ञान के इस टॉपिक (Disease) से पूछे जाएंगे यूपी PET परीक्षा में 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े

यूपी पीईटी परीक्षा 2022: 37 लाख अभ्यर्थी अलगे महीने देंगे UP PET परीक्षा, जीके पर पकड़ दिलाएगी सफलता, यहाँ देखे ज़रूरी सवाल


Spread the love

Leave a Comment