REET 2022: संस्कृत शिक्षण के बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

REET 2022 Sanskrit Important Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस सप्ताह में होने वाला है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी जा चुकी है, सूत्रों के मुताबिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे देखा जाए तो अब परीक्षा में केबल 5 दिन का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम पाने के लिए नए टॉपिक ना पढ़ते हुए पुराने टॉपिक का रिवीजन करना बेहद जरूरी है, आज इस आर्टिकल में है संस्कृत शिक्षण से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए।

इस आपको बता दें कि इस बार रीट 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक और दोपहर 3 बजे से लेकर 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित है।

रीट परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, संस्कृत शिक्षण से जुड़े सवालों से परीक्षा की तैयारी—Sanskrit Important Question and Answer for REET Exam 2022

1. शुद्धं वाक्यं चिनुत

(A) ज्ञानिनः पापाद् बिम्यति ।

(B) ज्ञानिनः पापाद् बिमेति ।

(C) ज्ञानिनः पापाद् बिम्यन्ति । 

(D) ज्ञानिनः पापाद् बिभीयन्ति ।

Ans- A

2. सत्य बोलने वालों की सदा विजय होती है।

संस्कृतानुवाद कुरुत –

(A) सत्यवादिनाः सदा जयन्ति ।

(B) सत्यवादिनः सदा जयति ।

(C) सत्यवादिनः सदा जयन्ति ।

(D) सत्यवादी सदा जयन्ति ।

Ans- C

3. वयं गुरुं नमेयुः । लृट्लकारे परिवर्तयत –

(A) वयं गुरुं नमिष्यामः। 

(B) वयं गुरुं नंष्यामः ।

(C) वयं गुरुं नंस्यामः ।

(D) वयं गुरुं नंसिष्यामः ।

Ans- C

4. सा बालिका उच्चैः रोदिति । वाच्यपरिवर्तनं कुरुत –

(A) सा बालिकया उच्चैः रोद्यते ।

(B) तया बालिकया उच्चैः रुद्यते।

(C) तया बालिकया उच्चैः रोद्यते ।

(D) तया बालिका उच्चैः रुद्यते ।

Ans- B

5. ‘ताराचन्द समिति-1948’ इत्यस्य संबंध आसीत् –

(A) प्राथमिक शिक्षया

(B) माध्यमिक शिक्षया 

(C) व्यावसायिक शिक्षया

(D) उच्च शिक्षया

Ans- B

6. मुदालियर आयोगेन प्रदत्तम् –

(A) द्विभाषासूत्रम्

(B) त्रिभाषासूत्रम्

(C) एकभाषासूत्रम् 

(D) चतुर्मावासूत्रम्

Ans- A

7. माण्टेसरीविधेः प्रयोगो भवति

(A) श्रवणकौशले

(B) पठनशिक्षणे

(C) लेखनशिक्षणे

(d) भाषणकौशले

Ans- C

8. राष्ट्रीयः अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) विषये समीचीनं नास्ति –

(A) स्थापना   –   1995

(B) प्रथमःअध्यक्ष  –  अख्तर सिद्दकी

(C) उद्देश्यम्    –    शिक्षणप्रशिक्षण सम्बन्धितकार्यक्रमनिर्माणम्

(D) सर्वे समीचीनाः सन्ति

Ans- D

9. ‘सुग्गा’ विधिरस्ति –

(A) पाठ्यपुस्तकविधिः

(B) प्रत्यक्षविधि:

(C) सूत्रविधि:

(D) पारायणविधि:

Ans- A

10. वस्तुनिष्ठपरीक्षायाः विशेषता अस्ति –

(A) विश्वसनीयता 

(B) वैद्यता

(C) वस्तुनिष्ठता 

(D) सर्वाः सन्ति

Ans- D

11 .अघोदत्तेषु प्रत्यक्षविधेः वैशिष्ट्यमस्ति –

(A) मातृभाषायाः प्रयोगः वर्जितः

(B) वस्तुशब्दयोः साक्षात्सम्बन्धस्थापनम् 

(C) मौखिक कार्यस्य प्राधान्यम्

(D) सर्वाणि सन्ति

Ans- D

12. द्वितीयः संस्कृत-आयोगः गठितः-

(A) 2019-20

(B) 2006-07

(C) 1998-99

(D) 2014-15

Ans- D

13.द्वितीयसंस्कृतायोगे राजस्थानतः सम्मिलितः सदस्यः आसीत् –

(A) डॉ. अर्कनाथ चौसरी

(B) कलानाथ शास्त्री 

(C) पद्मशास्त्री

(D) हीराशंकर शास्त्री

Ans- B

14. समीचीनं विकल्पं नास्ति –

(A) व्याख्याविधिः एकैकस्य शब्दस्य व्याख्याकरणम् 

(B) तुलनाविधिः – समभावात्मकैः पदैः स्पष्टीकरणम्

(C) गीतनाट्यविधिः – रङ्गमञ्चे अभिनयम्

(D) भाष्यविधिः दृष्टान्तैः विषय स्पष्टीकरणम्

Ans- C

15. ‘पण्डितविधि:’ इति कस्यविधेः अपरं नाम वर्तते? 

(A) व्याकरणानुवाद विधेः

(B) प्रत्यक्षविधेः

(C) खण्डान्वयविधेः

(D) पाठशालाविधे:

Ans-D

Read more:

REET 2022: संस्कृत में ‘वाच्य परिवर्तन’ से जुड़े ऐसे सवाल जो 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

REET 2022: संस्कृत शिक्षण के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए संस्कृत” (REET 2022 Sanskrit Important Question) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है। REET परीक्षा से जुड़ी सभी अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment