Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> संस्कृत शिक्षण विधि: Sanskrit Teaching Methods For REET Exam

संस्कृत शिक्षण विधि: Sanskrit Teaching Methods For REET Exam

Sanskrit Teaching Methods For REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन अप्रैल माह में होने जा रहा है, वे सभी अभ्यार्थी जोकि शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। उन सबके लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है।

 इस आर्टिकल में हम संस्कृत भाषा की शिक्षण विधि से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (Sanskrit Teaching Methods For REET) आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि level-1 और  level-2 दोनों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि लेवल-1 और लेवल-2 में संस्कृत शिक्षण विधि (Sanskrit Teaching Methods) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए हमने संस्कृत शिक्षण विधि  से संबंधित प्रश्न आपके साथ शेयर किए हैं। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों के माध्यम आप परीक्षा में आने वाले प्रश्नों से अवगत हो सकेंगे।

Sanskrit Pedagogy PDF Notes for REET

संस्कृत भाषा कौशल के नोट्स 

 Sanskrit Teaching Methods Important MCQ 

1. ” प्राथमिकलक्षित: अधिगमविशेष: ” कौशलं किम् ?

(a) श्रवणकौशलम्
(b) भाषणकौशलम्
(c) पठनकौशलम्
(d) लेखनकौशलम्

Ans: a

2. ” स्वजन: श्वजनो मा भूत् ” कस्मिन् कौशलप्रसङ्गे कथितम्?

(a) श्रवणकौशले
(b) भाषणकौशले
(c) पठनकौशले
(d) लेखनकौशले

Ans: b

3. भाषणकौशलहेतु आवश्यकं नास्ति?

(a) भाषाक्रीडा
(b) अभिनय:
(c) सम्भाषणम्
(d) विद्वत्ता

Ans: d

4. भाषाया: कौशलं नास्ति?

(a) श्रवणम्
(b) पठनम्
(c) लेखनम्
(d) चिन्तनम्

Ans:  d

5. अभिव्यक्तिर्लिखिता, अस्य कौशलस्य उद्देश्यम्?

(a) श्रवणम्
(b) भाषणम्
(c) पठनम्
(d) लेखनम्

Ans: d

6. श्रेष्ठपाठकस्य गुणेषु एतन्नास्ति?

(a) माधुर्यम्
(b) अक्षरव्यक्ति:
(c) पदच्छेद:
(d) यथालिखितपाठक:

Ans: d

7. श्रवणभाषणकौशलञ्च विकास: भवतीह?

(a) पाठशालाविधि:
(b) भण्डारकरविधि:
(c) पाठ्यपुस्तकविधि:
(d) प्रत्यक्षविधि:

Ans: a

8.लेखनकौशलस्य वृद्धिर्भवति ?

(a) पत्रलेखनेन
(b) गीतश्रवणेन
(c) सूत्रकण्ठस्थीकरणेन
(d) शुद्धोच्चारणेन

Ans: a

9. पठनकौशलस्य उद्देश्यमस्ति?

(a) पठित्वा लिखिताभिव्यक्ति:
(b) पठित्वा मौखिकाभिव्यक्ति:
(c) पठित्वार्थग्रहणम्
(d) पठित्वा पाण्डित्यप्रदर्शनम्

Ans: c

10. मुख्यत: भाषाशिक्षणस्य सम्बन्ध: केन सह अस्ति?

(a) ज्ञानात्मकपक्षेण
(b) अनुभवात्मकपक्षेण
(c) मनोक्रियात्मकपक्षेण
(d) संसाधेन

Ans: a

11. भाषाया: कौशलानि सन्ति?

(a) त्रीणि
(b) चत्वारि
(c) दश
(d)चतुर्दश

Ans: b

12. मुख्यरूपेण संस्कृतभाषाशिक्षणस्योद्देश्
यमस्ति-

(a) संस्कृतसाहित्यस्य रक्षणम्
(b) भारतीयसंस्कृते: प्रचार:
(c) संस्कृतभाषायां दक्षताप्रदानम्
(d) यज्ञसम्पादनम्

Ans: c

13. दृष्टलेखनविधे: प्रयोग: क्रियते?

(a) श्रवणकौशले
(b) भाषणकौशले
(c) पठनकौशले
(d) लेखनकौशले

Ans: d

14. लेखनकौशलस्य विधिरस्ति?

(a) भाष्यविधि:
(b) मोंटेसरी विधि:
(c) अक्षरविधि:
(d) पदविधि:

Ans: b

15. अक्षर – शब्दस्वरूपस्य ज्ञानमस्मिन् कौशले?

(a) पठनकौशले
(b) लेखनकौशले
(c) श्रवणकौशले
(d) भाषणकौशले

Ans: b

Read More…..

इस आर्टिकल में हमने संस्कृत की शिक्षण विधियां से संबंधित प्रश्न आपके साथ शेयर किए। यदि आप REET परीक्षा से संबंधित अन्य किसी विषय पर फ्री ऑनलाइन टेस्ट एवं रीट से संबंधित अन्य किसी विषय पर नोट्स प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं।

REET Level 1 Sanskrit Syllabus

Related articles :

1. बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत Click  Here
2. शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत Click  Here
3. मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदाय Click  Here
4. बुद्धि के सिद्धांत  Click  Here
5. Child Development: Important Definitions Click  Here
6. समावेशी शिक्षा Notes Click  Here
7. अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत Click  Here
8. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र Click  Here
9. शिक्षण कौशल के नोट्स Click  Here
10. मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं Click  Here
11. आकलन तथा मूल्यांकन नोट्स Click Here
12. संप्रेषण की परिभाषाएं Click Here

Read More: Sanskrit Grammar Online Test

Science Pedagogy Notes Click Here
Hindi Pedagogy Notes Click Here
EVS Pedagogy Notes Click Here
Maths Pedagogy Notes Click Here

 [To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Exit mobile version