REET Sigmund Freud Theory MCQ: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो पालीयों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होंगे. आपको बता दें कि यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी इस शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘सिगमंड फ्रायड’ के सिद्धांत से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
सिगमंड फ्रायड के सिद्धांत से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—REET level 1 and 2 Exam 2022 Sigmund Freud Theory Practice MCQ
प्रश्न – 1 कौनसा सिद्धान्त व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है, जो कि अधिकांशतः छिपी रहती है ?
(1) गुण सिद्धान्त
(2) प्रकार सिद्धान्त
(3) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
(4) व्यवहारवादी सिद्धान्त
Ans.3
प्रश्न-2 जिन इच्छाओं की पूर्ति नही होती है, उनका भंडार गृह निम्न में से कौनसा है ?
(1) इदम
(2) अहम
(3) परम् अहम
(4) इदम व अहम
Ans.1
प्रश्न – 3 फ्रायड का मत था कि स्वप्न का उद्देश्य ?
(1) इच्छाओं की पूर्ति करना है
(2) आरंभिक अनुभूतियों का प्रत्याहान है
(3) सृजनात्मक चिंताओं की अभिव्यक्ति करना है
(4) स्मृति की वृद्धि करना है
Ans.1
प्रश्न-4 फ्रायड के सिद्धान्त अनुसार मनोलैंगिक विकास की किस अवस्था मे बच्चा अपने शरीर के साथ छेड़छाड़ अधिक करता है और अपने जननेद्रियों के आत्म उत्तेजना से सुख की प्राप्ति करता है ₹
(1) मुखवस्था
(2) लिंग प्रधान अवस्था
(3) अव्यक्तावस्था
(4) जननेन्द्रिय अवस्था
Ans.2
प्रश्न-5 मनोविश्लेषणवादी सिद्धान्त के प्रतिपादक है ?
(1) केटल
(2) आलपोर्ट
(3) फ्रायड
(4) बिने साइमन
Ans.3
प्रश्न – 6 फ्रायड के अनुसार आक्रामक व्यवहार का सम्बंध किससे होता है ?
(1) तनाव से
(2) चिंता से
(3) मृत्यु मूल प्रवृति से
(4) जीवन मूल प्रवृत्ति से
Ans.3
प्रश्न- 7 निम्न में से व्यवहार वादी नही है ?
(1) जे बी वाटसन
(2) पावलव
(3) स्किनर
(4) सिगमंड फ्रायड
Ans.4
प्रश्न – 8 मनोविश्लेषणवादी सम्प्रदाय का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) विलियम जेम्स
(2) जॉन ब्रांड्स वाटसन
(3) सिगमंड फ्रायड
(4) थार्नडाइक
Ans.3
प्रश्न- 9 सिगमंड फ्रायड ने चेतन व अचेतन मन का अनुपात बताया है ?
(1) 1/10:10/9
(2) 10/1:1/9
(3) 10/1:9/10
(4) 1/10:9/10
Ans.4
प्रश्न – 10 काम प्रवृति से सम्बंधित कौनसी परिभाषा फ्रायड ने दी है ?
(1) गर्भावस्था में काम प्रवृति बहुत प्रबल होती है
(2) शैशवावस्था में काम प्रवृति बहुत प्रबल होती है
(3) बाल्यावस्था में काम प्रवृति बहुत प्रबल होती है
(4) इनमे से कोई नही
Ans.2
प्रश्न – 11 फ्रायड ने बाल्यावस्था से सम्बंधित कौनसी परिभाषा दी है ?
(1) बाल्यावस्था विद्रोह का काल है
(2) बाल्यावस्था विद्यालय का काल है
(3) बाल्यावस्था मित्रता का काल है
(4) बाल्यावस्था निर्माण का काल है
Ans.4
प्रशन – 12 निम्न में से कौनसा व्यक्तित्व का भाग तार्किक रूप से नियंत्रित है, जो वास्तविकता के नियम पर आधारित है ?
(1) इदम
(2) अहम
(3) परम् अहम
(4) लिबिडो
Ans.2
प्रश्न – 13 फ्रायड के अनुसार किस अवस्था मे कामेच्छाएँ सापेक्ष रूप से निष्क्रिय रहती है ?
(1) मुखीय
(2) गुदीय
(3) लैंगिक
(4) प्रसुप्ति
Ans.4
प्रश्न – 14 निम्न में से कौनसा हमारे इन्द्रिय सुख की इच्छाओं का भंडार गृह है ?
(1) इदम
(2) अहम
(3) सूक्ष्म अहम
(4) परम् अहम
Ans.1
प्रश्न – 15 मनोविश्लेषण का मानना है कि एक प्राथमिक साधन है जिसके द्वारा Ego, id पर आच्छद रखता है, यह कहलाता है ?
(1) सुपर ईगो
(2) आमोद सिद्धान्त
(3) द्वंद्व
(4) दबाव
Ans.4
Read more:
यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘सिगमंड फ्रायड के सिद्धांत (REET Sigmund Freud Theory MCQ) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
Good aur dikhate chalo thanks