SSC Answer Key: एसएससी नें जारी की फेज़ IX परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की, यहाँ जानें कैसे कर सकेंगे चेक 

Spread the love

SSC Phase IX Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा फेज़ IX सलेक्शन पोस्ट परीक्षा के कम्प्युटर आधारित परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की कल दिनांक 13 जुलाई 2022 को जारी कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपनी फ़ाइनल आन्सर की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं। 

एसएससी द्वारा फेज़ IX सलेक्शन पोस्ट की परीक्षा मेट्रिक, हायर सेकंडरी (10+2) तथा स्नातक पर कराई गई थी। हायर सेकंडरी स्तर की परीक्षा 2 फरवरी से 10 फरवरी तक तथा 12 मार्च से 14 मार्च 2022 तक तथा मेट्रिक स्तर की परीक्षा 16 मार्च 2022 तक आयोजित कराई गई थी। एसएससी द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट 1 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें, तीनों स्तरीय परीक्षाओं के लिए तकरीबन 15 लाख अभ्यर्थियों नें आवेदन किया था।

12 अगस्त तक कर सकते हैं आन्सर की डाउनलोड 

एसएससी द्वारा परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी अपनी आन्सर की अपने एड्मिट कार्ड में दिये रोल नं. तथा पासवर्ड के जरिये डाऊनलोड कर सकते हैं। एसएससी द्वारा आन्सर की डाऊनलोड करने की लिंक 13 जुलाई 2022 (शाम 5 बजे) से 12 अगस्त 2022 (शाम 5 बजे) तक के लिए एक्टिवेट की गई है। बता दें, इस समयावधि के बाद अभ्यर्थी अपनी आन्सर की डाऊनलोड नहीं कर सकेंगे। 

इन पदों पर नियुक्ति के लिए चलाई जा रही है प्रक्रिया 

बता दें, एसएससी द्वारा ये परीक्षा निम्न पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जा रही है- 

  • अकाउंटेंट 
  • क्लर्क 
  • हैडक्लर्क 
  • ड्राईवर 
  • लाइब्रेरियन 
  • JSA 
  • साइंटिफ़िक असिस्टेंट 
  • MTS तथा अन्य 

ऐसे करें आन्सर की डाउनलोड (SSC Phase IX Answer Key)

अभ्यर्थी इन स्टेप्स के जरिये अपनी आन्सर की डाऊनलोड कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “Phase IX/2021/Selection Posts Examination (i.e. Matriculation, Higher Secondary and Graduate & Above Level) – Uploading of Final Answer Keys along-with Question Paper(s)” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी। 

Step-4. सबसे नीचे दिख रही ‘SSC Phase IX Final Answer Key’ की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5. यहाँ अपने एड्मिट कार्ड में दिये रोल नं. तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-6. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

SSC Selection/Post/Ladakh: एसएससी नें सलेक्शन/पोस्ट/लद्दाख की परीक्षा का शैड्यूल किया जारी, जानें कब होगी परीक्षा 


Spread the love

Leave a Comment