SSC CGL/MTS/CHSL MCQ Test (Indian Independence Movement MCQ): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC CGL/MTS/CHSL परीक्षाओं में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार सम्मिलित होते हैं. इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है. इन परीक्षाओं में मुख्य रूप से मैथमेटिक्स, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी तथा इंग्लिश लैंग्वेज से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. इस आर्टिकल में हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि आगामी एसएससी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं यदि आप भी एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इन सवालों को हल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
एसएससी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है भारत के स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित ये सवाल – SSC CGL/MTS/CHSL MCQ Test on Indian Independence Movement
Q.1 भारत छोड़ो आंदोलन वर्ष ………..में हुआ था ?
(a) 1942
(b) 1945
(c) 1943
(d) 1944
Ans-(a)
Q.2 महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(a) आरसी दत्त
(b) राजा राममोहन राय
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दादाभाई नरोजी
Ans-(c)
Q.3 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना …………. में हुई थी ?
(a) 1857
(b) 1885
(c) 1905
(d) 1901
Ans-(b)
Q.4 किसने संपत्ति निष्कासन के सिद्धांत की वकालत की ?
(a) दादाभाई नरोजी
(b) R.C. दत्त
(c) राजा राममोहन राय
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans-(a)
Q.5 सभी तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लेने वाले एकमात्र व्यक्ति कौन थे ?
(a) महात्मा गांधी
(b) दादाभाई नरोजी
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
Ans-(d)
Q.6 गांधीजी ने जिस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया वह कौन था ?
(a) रिचर्ड ग्रेग
(b) किरवाई पेज
(c) लुई फिशर
(d) वेब मिलर
Ans-(d)
Q.7 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया था ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला हरदयाल सिंह
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) सरदार भगत सिंह
Ans – (a)
Q.8 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उग्रवादी विचारधारा वाले नेताओं को किस अधिवेशन में निष्कासित किया गया था ?
(a) सूरत अधिवेशन
(b) लाहौर अधिवेशन
(c) त्रिपुरा अधिवेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
Q.9 सर्वप्रथम स्वराज शब्द का प्रयोग 19वीं शताब्दी के अंत में किस स्वाधीनता सेनानी के द्वारा किया गया
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) जवाहरलाल जवाहरलाल नेहरू
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans – (b)
Q.10 स्वराज पार्टी की स्थापना 1923 ईस्वी में किसने की ?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू और मोतीलाल नेहरू
(c) मोतीलाल नेहरू और सी.आर दास
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans – (c)
Q.11 भारत में फॉरवर्ड ब्लॉक के संस्थापक कौन थे ?
(a) अशोक मेहता
(b) आसिफ अली
(c) जे बी कृपलानी
(d) सुभाष चंद्र बोस
Ans – (d)
Q.12 मोहम्मद इकबाल के गीत सारे जहां से अच्छा को किसने संगीतबद्ध किया ?
(a) रवींद्रनाथ टैगोर
(b) अबनींद्रनाथ टैगोर
(c) पंडित रविशंकर
(d) चितलगढ़ रामचंद्र
Ans – (c)
Q.13 नमक कानून तोड़ने के लिए कौन सा आंदोलन चलाया गया ?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
Q.14 निम्नलिखित के आगमन पर लाला लाजपत राय घायल हुए थे
(a) साइमन कमीशन
(b) क्रिप्स मिशन
(c) कैबिनेट मिशन
(d) वेवेल योजना
Ans – (अ)
Q.15 किस अधिवेशन में कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज की मांग रखी गई ?
(a) लाहौर 1929
(b) लखनऊ 1899
(c) कलकात्ता 1928
(d) कराची 1931
Ans – (a)
Q.16 भारत में पश्चिमी शिक्षा प्रणाली का मैग्नाकार्टा किसे कहा जाता है ?
(a) कमिटी आफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन 1823 की रिपोर्ट
(b)1833 का चार्टर एक्ट
(c) हंटर कमीशन 1862 की रिपोर्ट
(d) सर चार्ल्स वुर्ड, राज्य सचिव 1854 का प्रेषण
Ans – (d)
Q.17 नेशनल आर्मी किसके द्वारा बनाई गई ?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) गांधीजी
Ans – (a)
Q.18 स्वतंत्रता के बाद भारतीय लोकतंत्र के समक्ष मुख्य चुनौती थी ?
(a) गरीबी का उन्मूलन
(b) पर्यावरण संरक्षण
(c) शांति बनाए रखना
(d) यह सभी
Ans – (d)
Q.19 किस वर्ष बंगाल विभाजन को रद्द करने की घोषणा की गई ?
(a) 1909
(b) 1910
(c) 1911
(d) 1912
Ans – (c)
Q.20 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(a)सरोजिनी नायडू
(b) नेल्ली सेन गुप्ता
(c) एनी बेसेंट
(d) अरूणा आसफ अली
Ans – (c)
ये भी पढ़ें-
यहां हमने SSC CGL/MTS/CHSL परीक्षा के लिए ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम’ से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-