SSC MTS Exam 2022: एमटीएस परीक्षा में बार बार पूछे जाते है सामान्य विज्ञान के ये सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

SSC MTS Exam 2022 Science MCQ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 5 जुलाई से एमटीएस परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रो में ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में किया जाएगा, परीक्षा के अड्मिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। चूकी अब परीक्षा शुरू होने में कुछ दिन ही शेष है ऐसें में परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थीयो द्वारा परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि इस बार एसएससी एमटीएस परीक्षा गैर-राजपत्रिक पदों के साथ-साथ हवलदार के पदों के लिए भी आयोजित कराई जा रही है। 

एसएससी एमटीएस परीक्षा में विज्ञान विषय से हर बार कई सवाल पूछे जाते है, जिनमे से कुछ ऐसे प्रश्न भी होते है तो कई बार दोबारा पूछ लिए जाते है। इस आर्टिकल में हम विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे जो आगामी एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे जा सकते है।

एसएससी एमटीएस परीक्षा में विज्ञान विषय से पूछे जाने वाले संभावित 15 प्रश्न, यहां पढ़िए [SSC MTS Exam 2022 Science MCQ]

1. भारतीय जनसंख्या में सबसे अधिक सामान्य कैंसर किसका होता है?

(A) खून का

(B) आँत का

(C) मुँह का

(D) फेफड़ा का

Ans- C

2. मुत्रालय के नजदीक एक खास तरह की बदबू आती है, यह बदबू किस गैस के मौजूदगी के कारण आती है?

(A) अमोनिया

(B) नाइट्रस आक्साइड

(C) अमोनियम सायनाइड 

(D) सल्फर डाई ऑक्साइड

Ans- A

3. लोटस, जावा, ओरेकल संबंधित है।

(A) वनस्पति विज्ञान 

(B) जीव विज्ञान

(C) कम्प्यूटर विज्ञान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C

4. कार के बैट्री में उपयोग किया जाता है? 

(A) भारी जल 

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल 

(C) आयरन क्लोराइड 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

5.बस ड्राइवर के पश्च सीसा (साइड मिरर) के रूप में प्रयोग होता है।

(A) अवतल दर्पण

(B) उतल दर्पण

(C) समतल दर्पण 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

6. इनमें से कौन एलर्जी वर्ग के रोग नहीं है

(A) सर्दी

(C) दमा

(B) बुखार

(D) चेचक

Ans- A

8. बासी मक्खन से दुर्गंध किसके कारण आती है?

(A) लैक्टिक एसिड 

(B) ब्युटेरिक एसिड 

(C) बेन्जोइक एसिड

(D) साइट्रिक एसिड

Ans- B

9. लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण कार्यों में कौन सहायक होता है ?

(A) लोहा

(B) कार्बन

(C) ऑक्सीजन 

(D) इनमें से

Ans- A

10. कैंसर के उपचार के उपयोग में किस समस्थारिक का प्रयोग करते हैं?

(A) Co-60 

(B) U-235 

(C) C-14 

(D) U-238

Ans- A

11. राइबोसोम की खोज किसने की है। 

(A) राबर्ट ब्राउन 

(B) पर्नर

(C) लेमिंग

(D) पैलेड

Ans- D

12. पाचन, उत्सर्जन एवं तत्रिका तंत्र के कार्य विधि में कौन सहायक होता है।(A) पौटेशियम

(B) सोडियम

(C) आयोडीन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

13. अरक्तता रोग के उपचार में किस समस्थानिक का प्रयोग करते हैं?

(A) P-32

(B) Fe-59

(C) Co-60

(D) 1-131

Ans- B

14. लाइसोसोम के खोजकर्ता हैं।/

(A) सी० बेंज 

(B) बोवेरी

(C) डी० डुबे 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C

15. कोशिकीय संवहन एवं जैविक क्रियाओं का नियंत्रण किससे किया जाता है?/

(A) आयोडीन 

(B) फॉस्फोरस

(C) पौटेशियम

(D) कैल्शियम

Ans- C

ये भी पढ़ें-

SSC MTS EXAM 2022 GS/GK MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ पर आधारित इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

SSC MTS EXAM IPL 2022 Practice MCQ: आई पी एल 2022 से एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ऐसे सवाल, अभी पढ़े!


Spread the love

Leave a Comment