SSC MTS GK/GS Quiz: MTS परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने किए हैं बंपर आवेदन, GK/GS के इन सवालों से जांचें! अपनी तैयारी

Spread the love

SSC MTS GK/GS Important Question Answer: कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (SSC) प्रतिवर्ष सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षाएं आयोजित करता है इस वर्ष भी हवलदार और मल्टीटास्किंग स्टाफ के 10,000 से भी ज्यादा पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें की इस परीक्षा में शामिल होने के लगभग 50 लाख उम्मीदवारों ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं, यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यहां दिए गए सामान्य ज्ञान (GK/GS

) की जरूरी प्रश्नों को इतना जरूर पढ़ें.

एमटीएस परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाएंगे, जीके/जीएस के यह महत्वपूर्ण सवाल—GK/GS question and answer for SSC MTS exam 2023

1. बेलन घाटी से प्राप्त मातृ देवी की प्रतिमा किससे निर्मित है?

(a) कांसा

(b) तांबा

(c) पाषाण

(d) अस्थि

Ans- d 

2. कोल्डिहवा से किस सभ्यता के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?

(a) पुरापाषाण कालीन

(b) मध्य पाषाण कालीन 

(c) नवपाषाण कालीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

3. बेलनघाटी से प्राप्त झोपड़ी बनाने का साक्ष्य किस काल का है?

(a) पुरापाषाण

(b) मध्यपाषाण

(c) नवपाषाण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

4. उत्तर प्रदेश से प्राप्त सिक्के जिसमें राजाओं के नाम में अंतिम शब्द ‘मित्र’ है किस वंश से संबंधित है?

(a) शुंग

(b) कष्व

(c) मौर्य

(d) कुषाण

Ans- a

5. सारनाथ के धूमेख के स्तूप का निर्माण किसने कराया था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य

(b) बिन्दुसार

(c) अशोक

(d) दशरथ

Ans- c

6. कुषाणों की द्वितीय राजधानी के रूप में किसे माना जाता था?

(a) मथुरा

(b) अवध

(c) वाराणसी

(d) पुरूषपुर

Ans- a

7. पांचाल राज्य के बारे में असत्य कथन चुनिए

(a) पांचाल राज्य की राजधानी असंदीवत थी।

(b) पांचाल राज्य का विस्तार आधुनिक बरेली, बदायूँ तथा फर्रूखाबाद आदि क्षेत्रों में विस्तृत था।

(c) पांचाल राज्य गंगा के दोआब क्षेत्र में विस्तृत था।

(d) कुरू- पांचाल क्षेत्र में ही भारद्वाज, याज्ञवल्क्य, वाशिष्ठ, विश्वामित्र तथा वाल्मीकि आदि ऋषियों की तपस्थली रही है।

Ans- a

8. प्रयाग प्रशस्ति में किसके उत्तरापथ एवं दक्षिणापथ अभियानों का उल्लेख किया गया है?

(a) श्रीगुप्त

(b) घटोत्कच

(c) चन्द्रगुप्त प्रथम

(d) समुद्रगुप्त

Ans- d

9. निम्न को सुमेलित कीजिए –

महाजनपद         राजधानी

A. पांचाल          1. मथुरा

B. कुरू             2. अहिक्षत्र व काम्पिल्य

C. वत्स              3. इन्द्र प्रस्थ

D. सूरसेन           4. कौशाम्बी

निम्न विकल्पों के माध्य से सही उत्तर का चुनाव कीजिए –

(a) A-1 B-2 C-3 D-4 

(b) A-2 B-4 C-1 D-3

(c) A-2 B-3 C-4 D-1

(d) A-4 B-3 C-2 D-2

Ans- c

10. निम्नलिखित में से किस जैन तीर्थंकर का जन्म उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ था?

(a) पार्श्वनाथ

(b) सम्भरनाथ

(c) चन्द्रप्रभा

(d) महावीर स्वामी

Ans- d

11. नासा का आर्टेमिस 1 मिशन किस ग्रह / उपग्रह से संबंधित है?

(a) शुक्र

(b) मंगल

(c) चन्द्रमा

(d) बृहस्पति

Ans- c

12. बेरोजगार नागरिको को रोजगार हेतु ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से किस राज्य में मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की शुरुआत की गई?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान 

(c) छत्तीसगढ़

(d) मध्य प्रदेश

Ans- d

13. किस राज्य सरकार ने अपना 24×7 व्हाट्सएप चैटबॉट ‘माया’ लॉन्च किया, ताकि पर्यटकों को राज्य के पर्यटन पास्थितिकी तंत्र के बारे में सभी जानकारी और अपडेट प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके?

(a) महाराष्ट्र

(b) कर्नाटक 

(c) केरल

(d) गुजरात

Ans- c 

14. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुबई एक्सपो 2022 में प्रवासी भारतीयों को प्रशिक्षित करने के लिए किस परियोजना की शुरुआत की ?

(a) TEJAS

(b) YUVA

(c) SARTHAK 

(d) PRAYASH

Ans- a

15. किस भारतीय महिला खिलाड़ी को बीबीसी इंडियन स्पोट्सवुमन ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार प्रदान किया गया?

(a) पीवी सिंधु

(b) मिताली राज

(c) मीराबाई चानू

(d) मैरी कॉम

Ans- c

Read More:

SSC MTS 2023: भारत के इतिहास पर आधारित ऐसे ही सवाल, एमटीएस परीक्षा में आपका Score बेहतर बनाएंगे

SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment