SSC Stenographer Document Verification Date: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ परीक्षा के दस्तावेज़ सत्यापन के संबंध में एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस में आयोग नें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तिथियों की घोषणा की है। बता दें, आयोग द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया 29 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होगी। जो अभ्यर्थी दस्तावेज़ सत्यापन के लिए चयनित हुए हैं, वे संबन्धित नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें, ऐसे अभ्यर्थी जो आयोग द्वारा आयोजित एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में चयनित हुए थे, वे इस दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से देश के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
जारी किए गए नोटिस के जरिये आयोग नें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की हिदायत दी है, इसके साथ ही आयोग नें अभ्यर्थियों को संबन्धित रीजनल कार्यालयों से संपर्क बनाए रखने की सलाह भी दी है। आयोग द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों के कॉल लेटर जल्द ही उपलब्ध करा दिये जाएंगे। अभ्यर्थी के लिए व्यक्तिगत रूप से निर्धारित तिथि, समय तथा केंद्र की जानकारी अभ्यर्थी के कॉल लेटर में दी जाएगी। संबन्धित के लिए अभ्यर्थी लगातार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
Check Official Notice (SSC STENOGRAPHER Document Verification)
Read More: