B.Ed Exam Postponed: अग्निपथ योजना के विरोध के चलते, स्थगित हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

Spread the love

पटना (बिहार): 23 जून 2022 को आयोजित की जाने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। परीक्षा की नई तारीख़ों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के 11 शहरों के कुल 325 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जानी थी। गौरतलब है कि, अग्निपथ योजना के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए राज्यपाल नें ये निर्णय लिया है। 

आपको बता दें, कि इस बात की जानकारी एसएसएसबी नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर किए ट्वीट के माध्यम से दी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 1,91,929 अभ्यर्थियों नें आवेदन किया था। परीक्षा के लिए पुरुष एवं महिलाओं के परीक्षा केंद्र अलग-अलग बनाए गए। जिनमें 157 परीक्षा केंद्र महिलाओं के लिए तथा 168 परीक्षा केंद्र पुरुष के लिए बनाए गए थे। बता दें, कि सबसे अधिक कुल 77 परीक्षा केंद्र पटना में एवं सबसे कम 14 परीक्षा केंद्र छपरा में बनाए गए थे। 

राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री फागू चौहान नें बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के संबंध में राजभवन में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। बैठक में बताया गया कि 23 जून 2022 को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के लिए नई तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव रोबर्ट एल. चोंग्थु, परीक्षा के नोडल एस. पी. सिंह तथा बीएड परीक्षा के नोडल अधिकारी अशोक कुमार मेहता समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-

SSC Recruitment 2022: आयोग द्वारा की जाएगी 70,000 पदों पर नियुक्ति, आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी कर की घोषणा 

SSC MTS Exam 2022: परीक्षा में बचे हैं केवल 15 दिन, इंग्लिश करेगी टाइम मैनेजमेंट में मदद, ये टॉपिक पढ़ना होगा जरूरी


Spread the love

Leave a Comment