ExamBaaz

Summits And Conference of Environment (Complete Information*)

Summits And Conference of Environment

Spread the love

पर्यावरण से संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन एवं सम्मेलन

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपके साथ पर्यावरण से संबंधित होने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन एवं सम्मेलन(Summits & Conference of Environment ) को आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जैसा की आप सभी को पता होगा, कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।  इसके अंतर्गत पर्यावरण से संबंधित संगठन एवं सम्मेलन(international conferences on environment) से संबंधित प्रश्न भी अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं।  तो इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में आपके साथ पर्यावरण से संबंधित होने वाले सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन(list of environmental summits) के बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में  आपको प्राप्त होगी। 

इस आर्टिकल में हम जानेंगे पर्यावरण से संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन एवं सम्मेलन(Summits And Conference of Environment ) जैसे कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम(UNEP),International Union for conversation of nature (IUCN),World Wildlife Fund (WWF) , विश्व मौसम  विज्ञान संगठन (WMO) ,पर्यावरण एवं विकास का विश्वव्यापी आयोग (WCED),W.N.D- World nature organisation ,विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ,दक्षिण एशिया वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क(SAWEN),अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय लकड़ी संगठन (I.T.T.O),आर्द्रभूमि अंतरराष्ट्रीय(Wetlands International), अंतरराष्ट्रीयपक्षी जीवन (BLI) जैसे सभी महत्वपूर्ण सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन(

Summits & Conference of Environment ) के बारे में संपूर्ण जानकारी आशा है, यह आर्टिकल आप सभी के लिए उपयोगी साबित होगा आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप सभी को शुभकामनाएं!!!

Environmental summits(antarrashtriya paryavaran sammelan)

1  संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम(UNEP)

united nations environment programme in hindi
Read Also : (All*) Sports Cups and Trophies 2018-19

2 International Union for a conversation of nature (IUCN)

international union for conservation of nature
  1 जलवायु परिवर्तन (Climate change)
  2 संपोषणीय ऊर्जा( Sustainable energy)
  3 आजीविका(Livelihood)
  4 हरित अर्थव्यवस्था (Green economy)
Read Also : brand ambassador list 2019

3 World Wildlife Fund (WWF)

Read Also : India’s Rank In different Index 2019

 4 विश्व मौसम  विज्ञान संगठन (WMO)

5 पर्यावरण एवं विकास का विश्वव्यापी आयोग (WCED)

world commission on environment and development

6 W.N.D- World nature organisation

World nature organisation

7 दक्षिण एशिया वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क(SAWEN)

South Asia wildlife Enforcement network
Read Also : List of Appointments in February 2019

8 अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय  लकड़ी संगठन (I.T.T.O)

The International Tropical Timber Organization

 9 अंतरराष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान (IWMI)

international water management institute

10 अंतरराष्ट्रीयपक्षी जीवन (BLI)

Read Also : Current Affairs 2019 Last 6 Months

11 आर्द्रभूमि अंतरराष्ट्रीय(Wetlands International)

Wetlands International
1  International waterfall and wetland Research bureau
2   Asian wetland bureau
3  wetland for the America

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना पर्यावरण से संबंधित होने वाले (list of environmental summits) सम्मेलन एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि वह भी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।   प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधितमहत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।  इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!!! 

EVS Pedagogy Notes (*Topic Wise*) Notes

Topic-1 – पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा एवं क्षेत्र (Concept and scopes of Evs): click here

Topic-2 –  पर्यावरण अध्ययन का महत्व एवं एकीकृत पर्यावरण अध्ययन(Significance of Evs, Integrated Evs):  click here

Topic- 3 –  पर्यावरण अध्ययन(Environmental studies),पर्यावरण शिक्षा: click here

Topic- 4 –  अधिगम के सिद्धांत (Learning principles): click here

Topic- 5 – अवधारणा प्रस्तुतीकरण के उपागम (Approaches of Presenting Concepts): click here

Topic- 6 – पर्यावरण अध्ययन की शिक्षण अधिगम की विधियां(environment teaching method in Hindi) : Click here

Topic – 7 – EVS Pedagogy Activities (क्रियाकलाप) click here

Topic -8 & 9 – Practical Work And Steps In Discussion  Click here

Topic – 10  पर्यावरण अध्ययन में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन(C.C.E in Evs) Click here

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version