ममता सरकार अब सभी सरकारी स्कूलों में लागू करेगी ड्रेस कोड, छात्रों की ड्रेस पर होगा बिस्वा बांग्ला लोगो

Spread the love

पश्चिम बंगाल: हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने स्कूलों में ड्रेस कोड को लागू करने का फैसला लिया है. ममता सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला राज्य के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा. अब छात्रों को नीले और सफेद रंग की ड्रेस पहनकर स्कूल आना होगा। बता दें कि इस ड्रेस पर पश्चिम बंगाल सरकार का बिस्वा बांग्ला लोगों भी जोड़ा जाएगा।

ममता सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को कई लोगों द्वारा सराहा जा रहा है तो कई लोग इसे एक राजनीतिक कदम मान रहे हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के लड़कों को एक हाफ पेंट और एक फुल शर्ट उपलब्ध कराई जाएगी तथा प्राइमरी से कक्षा 2 की छात्राओं को दो शर्ट और  ट्यूनिक फ्रॉक, कक्षा कक्षा तीन से पांचवी की छात्राओं को 2 शर्ट व स्कर्ट, जबकी कक्षा 6 से 8 की छात्राओं को सलवार कमीज और दुपट्टे के दो दिए जाएंगे.

सफेद और नेवी ब्लू कलर की होगी स्कूल ड्रेस

छात्र तथा छात्राओं को स्कूल ड्रेस की आपूर्ति पश्चिम बंगाल सरकार का MSME विभाग करेगा. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता सरकार द्वारा प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के लड़कों के लिए सफेद शर्ट और नेवी ब्लू पेंट ड्रेस कोड रहेगा जबकि प्री प्राइमरी से आठवीं तक लड़कियों के लिए नेवी ब्लू फ्रॉक सलवार कमीज के साथ सफेद शर्ट ड्रेस कोड होगा।

बता दें कि हाल ही में कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा पिछले कुछ समय से चर्चा में रहे हिजाब विवाद पर फैसला लिया गया है जिसमें कोर्ट ने कहा कि स्कूल-कॉलेज में छात्र यूनिफॉर्म पहन लेने से मना नहीं कर सकते हैं. कई राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा ममता सरकार द्वारा लिए गए स्कूल में ड्रेस कोड लागू करने के फैसले को कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्णय से जोड़कर देखा जा रहा है.

Read More: CBSE Class 12th Result: इस सप्ताह ऑफलाइन आ सकता है रिजल्ट, चेक करें क्या है नई अपडेट


Spread the love

Leave a Comment