Super TET Exam 2022 Science Practice Set 4: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ‘General Science’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

Spread the love

Super TET General Science Expected MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी  यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए

बता दें कि: सुपर टेट परीक्षा में यूपीटीईटी अथवा सीटीईटी क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं ऐसे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) के परिणाम जारी होने के बाद ही सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

सामान्य विज्ञान के इन सवालों को हल कर जाने अपनी तैयारी का स्तर—Super TET Exam 2022 Science Expected MCQ

1. एक बार निश्चित आकृति में ढ़ालने के बाद कौन-से प्लास्टिक को पुनः गर्म करके नहीं पिघला सकते है?

(a) थर्मोप्लास्टिक

(b) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक

(c) इलास्टोमर्स 

(d) रेशेदार बहुलक

Ans.b

2. वह बाह्य पदार्थ जो प्रतिरक्षा तंत्र को सक्रिय करे, कहलाता है 

(a) एण्टीबॉडी

(b) एंटीजन

(c) इन्टरफेरॉन

(d) पैथोजन

Ans.b

3. टिण्डल प्रभाव संबंधित है –

(a) प्रकाश के परावर्तन 

(b) प्रकाश के प्रकीर्णन

(c) प्रकाश के परिक्षेपण 

(d) प्रकाश के अपवर्तन

Ans.b

4. फुलरीन का उपयोग किसके शुद्धिकरण में किया जाता है?

(a) कृत्रिम गैसों के शुद्धिकरण में 

(b) प्राकृतिक गैसों के शुद्धिकरण में 

(c) तरल पदार्थों के शुद्धिकरण में 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.b

5. आँखों की वक्रता (Cornea) की सममिति में कमी होने पर निम्नलिखित में से कौन-सा दोष उत्पन्न होता है?

(a) अबिन्दुकता (Astigmatism)

(b) जरा दृष्टि दोष (presbyopia)

(c) निकट दृष्टि दोष (short sightedness)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.a

6. प्रोजेस्ट्रॉन हैं 

(a) प्रोटीन 

(b) स्टेरॉल 

(c) स्टेरॉयड 

(d) कार्बोहाइड्रेट

Ans.c

7. निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य कथन है

(a) काइटिन  की बनी होती है कोशिका भित्ति कवकों में। 

(b) कवक केंद्रक युक्त व हरित लवक रहित थैलस जीव है। 

(c) कवकों का अध्ययन माइकोलॉजी कहलाता है।

(d) कवकों में संचित भोजन स्टार्च के रूप में होता है

Ans.d

8. दृष्टि वैषम्य रोग से पीड़ित व्यक्ति द्वारा विभेद नही किया जा सकता 

(a) उर्ध्वाधर पंक्तियों में

(b) क्षैतिज पंक्तियों में 

(c) a व b दोनों में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.c

9.लसिका का कार्य है

(a) अन्तराली द्रव का शिराओं में रूपान्तरण

(b) WBC का स्थानान्तरण 

(c) प्रतिरोधक क्षमता का विकास करना

(a) उपर्युक्त सभी

Ans.d

10. दर्पण में प्रतिबिंब के बनने के लिये कौन-सी घटना/घटनाएँ आवश्यक है

(a) अपवर्तन

(b) परावर्तन

(c) विवर्तन 

(d) (a) व (b) दोनों

Ans.b

11. टमाटर की चटनी और फलों के रस जैसे खाद्य पदार्थों में परिरक्षक के रूप में प्रयुक्त होने वाला यौगिक क्या है?

(a) सोडियम एसीटेट

(b) सोडियम बेंजोएट 

(c) फॉर्मिक अम्ल

(d) सोडियम सैलिसिलेट

Ans.b

12. किसी शुद्ध धातु का वातावरणीय कारकों की उपस्थिति के अशुद्ध धातु में परिवर्तित होना, कहलाता है

(a) विकृतगंधिता

(b) संक्षारण 

(c) हिमीकरण

(d) उपर्युक्त में से से कोई नहीं

Ans.b

Read more:-

SUPER TET 2022 Science Practice Set 3: जल्द शुरू होगी सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Super TET Exam General Science प्रैक्टिस सेट 2: उत्तर प्रदेश में होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 20 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET General Science Expected MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment