SUPER TET 2022: उत्तर प्रदेश में 17 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी, परीक्षा में ‘विज्ञान’ से पूछे जाएंगे ये सवाल

Spread the love

Science Practice Question for Super TET: उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीबीईबी (उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा जल्द ही SUPER TET परीक्षा आयोजित की जानी जाएगी. जिसका नोटिफ़िकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थीयो को UPTET / CTET परीक्षा पास आवश्यक है. यदि आप भी SUPER TET परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

यहां हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘विज्ञान’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण संभावित (Science Practice Question for Super TET

) सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Super TET Sanskrit Model Paper 4: सुपर टेट परीक्षा से पूर्व दीजिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों के सही जवाब, और चेक कीजिए अपना नॉलेज

विज्ञान के संभावित TOP 20 सवाल जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Science Expected Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 हड्डियों को कठोर बनाने वाले लवण मुख्यत: होते हैं ?

(A) कैल्शियम और मैग्नीशियम के फॉस्फेट्स

(B) सोडियम और मैग्नीशियम के फोस्फेट्स

(C) कैल्शियम और मैग्नीशियम के सल्फेट

(D) यह सभी

Ans-(A)

Q.2 1 ग्राम वसा के ऑक्सीकरण से कितने कैलोरी ऊर्जा मिलती है ?

(A) 9.3

(B) 4.1

(C) 7.5

(D) 10.5

Ans-(A)

Q.3 मानव शरीर में अनिवार्य अमीनो अम्ल की संख्या है –

(A) 15

(B) 22

(C) 24

(D) 10

Ans-(D)

Q.4 जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन,दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

Ans-(B)

Q.5 निम्नलिखित में से कौन सा कण अस्थाई है –

(A) इलेक्ट्रान

(B) न्यूट्रान

(C) प्रोटॉन

(D) न्यूट्रिनो

Ans-(D)

Q.6 कशेरूकियो के आमाशय में मुख्यत: किसका पाचन होता है –

(A) प्रोटीन्स का

(B) कार्बोहाइड्रेट्स का

(C) वसा का

(D) यह सभी

Ans-(A)

Q.7 आंत में पहुंचते ही भोजन का मिश्रण सबसे पहले किस तरल में होता है –

(A) पित्तरस

(B) अग्नाश्यी रस

(C) आन्त्रीय रस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-(B)

Q.8 शरीर के लिए एंजाइम आवश्यक होते हैं क्योंकि –

(A) ये तंत्रिका क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं

(B) ये शरीर के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं

(C) ये शरीर के रचनात्मक भाग हैं

(D) ये जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक हैं

Ans-(D)

Q.9 प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया का प्रथम चरण होता है –

(A) कार्बन डाइऑक्साइड का स्थायीकरण

(B) सूर्य के प्रकाश द्वारा क्लोरोफिल का उत्तेजन

(C) पानी से ऑक्सीजन का निकलना

(D) कार्बोहाइड्रेट का निर्माण

Ans-(B)

Q.10 प्लाज्मा में निम्न में से किसके द्वारा एंटीबॉडी निर्मित होती है –

(A) इयोसिनोफिल

(B) न्यूट्रोफिल

(C) मोनोसाइट

(D) लिम्फोसाइट

Ans-(D)

Q.11 बहु रूपदर्शी में कौन सा दर्पण / लेंस प्रयोग में आता है ?

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण /अवतल लेंस

(C) उत्तल दर्पण /समतल दर्पण

(D) समतल दर्पण

Ans-(D)

Q.12 विटामिन B 1 की कमी से होने वाला रोग –

(A) रतौंधी

(B) बेरी-बेरी

(C) एनीमिया

(D) रिकेट्स

Ans-(B)

Q.13 अस्थि में कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है –

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) फेरिक नाइट्रेट

(C) कैलशियम फास्फेट

(D) मैग्निशियम कार्बोनेट

Ans-(C)

Q.14 सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?

(A) लैंडस्टीनर

(B) ब्राऊन

(C) कॉर्नवर्ग

(D) हार्वे

Ans-(D)

Q.15 पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है –

(A) आंत

(B) पित्ताश्य

(C) यकृत

(D) कार्निया

Ans-(D)

Q.16 यूरिक अम्ल निम्न में से किसका उत्सर्जी पदार्थ है?

(A) मेढ़क, मनुष्य

(B) पक्षी, सर्प

(C) अमीबा, तारा मछली

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

Q.17 अत्यधिक व्यायाम के बाद पश्चात् किस पदार्थ के संचय के कारण थकान होती है?

(A) कार्बन डाईआक्साइड

(B) एल्कोहॉल

(C) लैक्टिक अम्ल

(D) पानी

Ans- C

Q.18 निम्न में से किस कोशिकांग का अन्य नाम पैलेड कण भी है?

(A) लाइसोसोम

(B) राइबोसोम

(C) अन्तद्रव्यी जालिका

(D) केन्द्रिका

Ans- B

Q.19 समसूत्री विभाजन में सबसे लम्बी प्रावस्था है?

(A) प्रोफेज

(B) मेटाफेज

(C) एनाफेज

(D) टीलोफेज

Ans- A

Q.20 AIDS बीमारी से प्रभावित होने वाला तन्त्र है?

(A) पाचन तंत्र

(B) वसन तंत्र

(C) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र

(D) प्रतिरक्षा तंत्र

Ans- D

ये भी पढ़ें-

Super TET 2022 Static GK Set 5: सुपर टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के इन सवालों का जवाब देकर, चेक करें अपनी नॉलेज

Super TET 2022 Hindi Grammar MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी जॉब पक्की करने के लिए ‘हिंदी भाषा’ के इन सवालों से करें, बेहतर तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान विषय की कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Science Practice Question for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

1 thought on “SUPER TET 2022: उत्तर प्रदेश में 17 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी, परीक्षा में ‘विज्ञान’ से पूछे जाएंगे ये सवाल”

Leave a Comment