CTET Exam Analysis [4 January 2022]: आज परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Spread the love

CTET Exam Analysis Paper 4 January 2022: सीबीएसई द्वारा 16 दिसंबर से सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले देश भर के लाखों व्यक्ति इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा  13 जनवरी 2022 तक चलेगी. आज 4 जनवरी की पहली शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है। इस आर्टिकल में हम आज की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण तथा अभ्यर्थी द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं।

आज CTET एग्ज़ाम की पहली शिफ्ट में परीक्षार्थियों का फीडबैक- CTET Exam Analysis Paper 4 January 2022

परीक्षा में शामिल हुए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि सीटेट पेपर वन इजी टू मॉडरेट था। सभी सवाल सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए थे। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पिछली पेपर की तरह ही जीन पियाजे, कोहलवर्ग, वाइगोत्सकी, नई शिक्षा नीति, पर आधारित सवाल पूछे गए थे। कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि आज परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीआरटी पर आधारित सवाल ज्यादा पूछे गए थे, इसके साथ ही हिंदी भाषा के अंतर्गत पेडागोजी के सवालों में जिन पियाजे के सिद्धांत पर आधारित प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे। आज के पेपर में 110 से 125 सवाल  गुड अटेम्प्ट्स  श्रेणी के थे।

CTET Exam Analysis Paper 1 Difficulty Level [4 January 2022]

Subject NameDifficulty Level
CDP (Child Development & Pedagogy)Easy
Environment StudiesEasy
MathematicsModerate
Hindi LanguageEasy
English LanguageModerate
Sanskrit LanguageEasy

Today CTET 2021 Memory Based 4 January 2022 Paper 1

CDP- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

  • 2 से 6 वर्ष की अवस्था को क्या कहते हैं
  • हावर्ड गार्डनर के अंतरा व्यक्तित्व से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • पियाजे द्वारा अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं
  • बच्चों में भ्रांतियां क्यों होती है
  • विकास परिवर्तनशील किसका परिणाम है
  • बाल केंद्रित शिक्षा और समावेशी शिक्षा से भी प्रश्न पूछे गए
  • अनुवांशिकता से संबंधित प्रश्न भी पूछा गया
  • कोललबर्ग के सिद्धांत सेभी प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल स्कूल कौशल से संबंधित पूछा गया
  • बच्चे सीखना कैसे शुरू करते हैं
  • नई शिक्षा नीति किस पर फोकस करती है
  • आंतरिक प्रेरणा का उदाहरण बताइए

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • ईवीएस सीखने के लिए कौन-कौन सी चुनौतियां होती हैं
  • केरल में बड़ी बहन को क्या कहते हैं
  • हाथियों के झुंड में उनका प्रमुख कौन होता है
  • गेहूं के आटे की चपाती बनाने का सही क्रम क्या है
  • टीवीएस की टेक्स्ट बुक कैसी होना चाहिए
  • मगरमच्छ का शिकार क्यों करते हैं
  • मिट्टी के बर्तन को मजबूत कैसे बनाते हैं
  • बोरा चिपचिपा चावल कौन से राज्य में पाया जाता है
  • प्राथमिक स्तर पर बच्चे कौन सी भाषा समझेंगे
  • कौन सा पक्षी झाड़ियों में लटकता हुआ घोंसला बनाता है
  • लॉन्ग के पौधे का प्रयोग किया जाता है
  • नई शिक्षा नीति पर भी सवाल पूछा गया
  • एक सवाल खेजड़ी के वृक्ष से भी था

Mathematics -(गणित)

  • लाइन सिमेट्री से भी एक प्रश्न पूछा गया
  • एक वर्ग को चारों कोनों से काट दिया जाता है संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • सतत और व्यापक मूल्यांकन आधारित प्रश्न भी पेडगॉजी में पूछा गया था
  • क्लोज एंडेड और ओपन एंडेड से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए थे
  • एक रिजनिंग की सीरीज पूछी गई थी
  • टाइम एंड डिस्टेंस ए भी प्रश्न था
  • व्हेन हिले लेकिन स्टेज से भी सवाल था
  • डाटा हैंडलिंग से भी सवाल पूछा गया था
  • 12 अंडों को 9 ट्रे में रख दिया जाता है तो हमारे पास 5 शेष बजते हैंसे संबंधित प्रश्न पूछा गया था
  • एक सवाल कैपेसिटी पर भेज दो पूछा गया था
  • मैथ्स पेडगॉजी के अंतर्गत टीचिंग मेथड से भी प्रश्न पूछा गया

हिंदी भाषा

  • रोशनी का विलोम शब्द पूछा गया था
  • हिंदी पेडगॉजी में बहुभाषिकता ,संप्रेषण और भाषा अधिगम पर आधारित सवाल पूछे गए
  • पियाजे के सिद्धांत पर आधारित प्रश्न हिंदी पेडगॉजी में पूछे गए
  • पद्यांश से 6 सवाल पूछे गए थे जिसमें एक मुहावरा भी पूछा गया था
  • हिंदी में गद्यांश और पद्यांश पूछे गए थे जिसमें गद्यांश राष्ट्र के प्रति कर्तव्य पर आधारित था
  • पद्यांश चाचा चौधरी पर आधारित था
  • गद्यांश से 9 क्वेश्चन पूछे गए थे जिसमें से तीन सवाल ग्रामर के थे
  • प्रत्यय पर्यायवाची और संस्कृति का संधि विच्छेद पूछा गया

ये भी पढ़ें-

CTET Exam Analysis [3 January 2022]: कैसी रही सीटेट पहले शिफ्ट की परीक्षा? यहाँ देखें पूछे गए सवाल

CTET/UPTET Child Development Pedagogy: टीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो ये 10 प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment