UPSSSC PET 2022 Science Special Series: यूपी पीईटी परीक्षा के अंतिम 7 सप्ताह शेष, विज्ञान के इन सवालों से चेक करें कितनी है तैयारी

UPSSSC PET 2022 Science Special Series: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)  द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहार्ता परीक्षा (PET) के लिए इस बार 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक इस परीक्षा का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को किया जाएगा. इस प्रकार देखा जाए तो परीक्षा शुरू होने में अब लगभग 7 सप्ताह से भी कम समय शेष रह गया है। चूकी UPSSSC PET परीक्षा का सिलेबस बहुत विस्तृत है, जिसमें 15 अलग-अलग विषयों से सवाल पूछे जाएंगे इसीलिए परीक्षार्थियों को बिना विलंब किए परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा के नवीनतम पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम विज्ञान विषय के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहार्ता परीक्षा में विज्ञान विषय से 5 अंकों के सवाल पूछे जाने हैं।

परीक्षा में पूछे जा सकते है विज्ञान के ये सवाल- UPSSSC PET 2022 Science MCQ

1. निम्नलिखित में से कौन सा अंग मानव शरीर में सबसे बड़ा होता है? / Which is the largest organ of the human body? 

(a) हृदय/heart

(b) मस्तिष्क/brain

(c) यकृत /liver

(d) यकृत /kidney

Ans- c

2. किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है? /What is the approximate height of a synchronous satellite above the surface of the earth?

(a) 36,000 किमी

(b) 42,000 किमी

(c) 30,000 किमी 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- a

3. ओडोण्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?/ Odontology is a branch of science. Whose study is he related to? 

(a) अस्थि/bone

(b) काल प्रभावन/time effect

(c) दन्त/dental

(d) व्यक्तिवृत्त/Personality

Ans-  c 

4. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है? Which acid is used in photography?

(a) फॉर्मिक अम्ल/formic acid 

(b) ऑक्जेलिक अम्ल/oxalic acid

(c) साइट्रिक अम्ल /Citric acid

(d) एसीटिक अम्ल/acetic acid

Ans- b

5. मुख से निकली लार निम्न में से किसका पाचन करती है -Mouth saliva digests

(a) प्रोटीन का/protein

(b) मण्ड (स्टार्च) का/starch

(c) वसा का/fat

(d) विटामिनों का/Vitamins

Ans- b

6. फिटकरी गंदे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?/By which process does alum clean the dirty water?

(a) अवशोषण/absorption

(b) अधिशोषण/adsorption

(c) स्कंदन /coagulation

(d) अपोहन/Dialysis

Ans- c

7. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही है? ध्वनि का वेग : Which one of the following statements is correct? speed of sound:

(a) माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता /does not depend on the nature of the medium

(b) गैसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है /maximum in gases and minimum in liquids

(c) ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है/maximum in solids and minimum in liquids 

(d) ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है/maximum in solids and minimum in gases

Ans- d 

8. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस है/The gas used in making vegetable ghee from vegetable oil is –

(a) हाइड्रोजन /Hydrogen

(b) ऑक्सीजन /Oxygen

(c) नाइट्रोजन /Nitrogen

(d) कार्बन डाइ ऑक्साइड /carbon dioxide

Ans- a

9. निम्नलिखित में से अश्रु गैस का घटक कौन-सा है?/Which of the following is a component of tear gas?

(a) एथेन/Athene

(b) एथेनॉल/ethanol

(c) ईथर/Ether

(d) क्लोरोपिक्रिन/Chloropicrin 

Ans- d 

10. वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?/Which of the following catalysts is used in the hydrogenation of vegetable oils?

(a) जस्ता /zinc

(b) प्लेटिनम/Platinum

(c) निकेल/Nickel

(d) लौह/iron

Ans- c

11. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केला में प्रचुर मात्रा में विद्यमान रहता है?/Which of the following organic acids is present in abundance in grapes, tamarind and banana  ?

(a) ऐसिटिक अम्ल /acetic acid

(b) सिट्रिक अम्ल /Citric Acid

(c) लैक्टिक अम्ल /lactic acid

(d) टारटेरिक अम्ल / tartaric acid

Ans- d

12. समुद्र नीला प्रतीत होता है -The sea appears blue –

(a) अधिक गहराई के लक्षण के कारण/Due to the characteristic of greater depth 

(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीनि के कारण/reflection of sky and scattering of light by water particles 

(c) जल के नीले रंग के कारण /because of the blue color of water 

(d) जल की ऊपरी सतह के कारण/due to the upper surface of the water

Ans- b

13. गैसों की तुलना में ठोस में ध्वनि तीव्र गति से चलती है, क्योंकि -/Sound travels faster in solids than in gases because

(a) ठोस का घनत्व अधिक होता है/the density of the solid is more

(b) प्रत्यास्थता का मापांक गैसों की तुलना में अधिक होता है/modulus of elasticity is higher than that of gases

(c) ध्वनि गैस के माध्यम से परागमन नहीं कर सकती है/sound cannot travel through the gas 

(d) ध्वनि एक विद्युत चुम्बकीय तरंग है /Sound is an electromagnetic wave.

Ans- a

14. ध्वनि की वह विशेषता, जो एक मादा ध्वनि को नर ध्वनि से भिन्न करती है क्या कहलाती है? /What is the characteristic of sound that differentiates a female sound from a male sound?

(a) तारत्व/pitch

(b) प्रावस्था/phase

(c) गुणता/quality

(d) प्रबलता/loudness

Ans- a 

15. ध्वनि प्रदूषण (स्तर) की यूनिट क्या है?/What is the unit of noise pollution (level)?

(a) डेसीबल /decibel

(b) डेसीमल /Decimal

(c) ppm

(d) इनमें से कोई नहीं /none of these

Ans- a

यूपी पीईटी परीक्षा के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ें

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा देने जा रहे हैं, तो इतिहास में ‘गुप्त काल’ से पूछे जाने वाले इन सवालों को जरूर पढ़ लेवे

UPSSSC PET EXAM 2022: सामान्य हिंदी के कुछ बेहद स्कोरिंग सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

UPSSSC PET EXAM 2022: GK/GS के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे अभी पढ़े

Leave a Comment