Important Books and Author 2022 For UP PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अवस्था परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है जिस में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. बता दें कि इस परीक्षा में 15 विभिन्न टॉपिक से 100 सवाल पूछे जाएंगे. जिसके लिए 2 घंटे की समय अवधि दी जाएगी यदि आप भी इस प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम सामान्य जागरूकता के अंतर्गत पूछे जाने वाले वर्ष 2022 की प्रमुख चर्चित ‘पुस्तकें और उनके लेखकों’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
सामान्य जागरूकता में प्रमुख ‘पुस्तक और लेखक’ से पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें—UPSSSC PET exam question based on important books and author 2022
Q.1) हाल ही में चर्चा में रहीं “Elephant in the womb” नामक पुस्तक किस अभिनेत्री द्वारा लिखी गयीं?
a) Priyanka chopra
b) Deepika padukone
c) Juhi chavla
d) Kalki Koechlin
Ans- d
Q.2) निम्नलिखित में से कौन “saraswati’s gift” पुस्तक की लेखिका है?
a) Kavita kane
b) Preeti shenoy
c) Minakshi lakhi
d) Meena nayyar
Ans- a
Q.3) हाल ही में चर्चा में रही “Believe what life & cricket taught me” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी?
a) Suresh Raina
b) M.S Dhoni
c) Hardik Pandya
d) Rahul Dravid
Ans- a
04) निम्नलिखित में से किसके द्वारा “The queen of Indian pop: The authorized biography of Usha Uthup” पुस्तक लिखी गयी?
a) Abhimanyu roy
b) Urjit Patel
c) Vikas Kumar Jha
d) Sanjay Brar
Ans- c
Q.5) निम्नलिखित में से कौनसा उपन्यास Pretty shenoy द्वारा लिखा गया?
a) The living mountain
b) My experiments with silence
c) A place called home
d) Whereabouts
Ans- c
Q.6) पुस्तक “Litsen To Your Heart: The London Adventure” किसके ZERT लिखित है?
a) Vijay Gokhale
b) Ruskin bond
c) Wole Soyinka
d) Chidanand rajghatta
Ans- b
9) Sriram chaulia द्वारा लिखित पुस्तक कौनसी है?
(a) Crunch time: Narendra modi’s national security
(b) Ashtang yoga
(c) A nation to protect
(d) The Indian story
Ans- a
Q8) “Queen of fire” के लेखक है ?
a) Srishti Jha
b) Richa Mishra
c) Sagarika Ghose
d) Devika Ragachari
Ans- d
Q.9) निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक Ashwini shrivastav है?
a) Decoding Indian Babudom
b) Golden boy neeraj chopra
c) Atal Bihari Vajpayee
d) The Blue Book
Ans- a
Q.10) Harish Mehta द्वारा लिखित पुस्तक का नाम बताइये?
a) The Maverick Effect
b) Chinese spies
c) The Indian story
d) The boy who wrote a constitution
Ans- a
Q11) पुस्तक “Tiger Of Drass: Capt. Anuj Nayyar, 23, Kargil Hero” किसके द्वारा लिखी गयी ?
a) Rajesh Talwar
b) Meena Nayyar
c) Himmat singh shikhawat
d) b और c दोनों
Ans- d
Q.12) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरुस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन सा है –
a) On Board: My Year In BCCI
b) Tomb Of Sand
c) The $10 Trillion Dream
d) Queen Of Fire
Ans- b
Q.13) पद्म पुरस्कार विजेता पूर्व सीएजी विनोद राय ने हाल ही में कौन सी पुस्तक लिखी?
a) Not Just A Night Watchman: My Innings With BCCI
b) The Great Tech Game
c) Lal Salaam
d) Writing Of My Life
Ans- a
Q.14) भारतीय लेखक Prem ravat द्वारा लिखी गयी पुस्तक कौन सी है?
a) Sunrise over Ayodhya
b) 400 Days
c) Back to the roots
d) Hear yourself
Ans- d
Q.15) निम्नलिखित में से किसके द्वारा “Leaders, politician, citizens” पुस्तक लिखी गयी?
a) Shafey kidwai
b) Rasheed kidwai
c) Debashish mukerji
d) Syed akbaruddin
Ans- b
Read more:
UPSSSC PET 2022 STATIC GK: सामान्य अध्ययन के इन सवालों को हल कर, परखें PET परीक्षा की अंतिम तैयारी