UP PET Exam 2022: भारत तथा विश्व की जनजाति से जुड़े रोचक सवाल, परीक्षा में दिलाएँगे अच्छे अंक, अभी पढ़ें

UPSSSC PET Exam 2022: (MCQ on Tribes in India for UPSSSC PET) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा अगले महा यानी 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जिसकी आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरी की जा चुकी है इस वर्ष परीक्षा के लिए लगभग 36 लाख से अधिक आवेदन किए गए हैं गौरतलब है कि आवेदकों की संख्या को देखते हुए परीक्षा में टफ कंपटीशन देखने को मिलेगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है यदि आप इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

यहां हम उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भारत की जनजातियों से पूछे जाने वाले कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं परीक्षा के दृष्टिकोण से (MCQ on Tribes in India for UPSSSC PET) यह टॉपिक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में आपको यहां से 1 से 2 सवाल देखने को मिल सकते हैं. इसलिए इनका अध्ययन एक बार जरूर करें

भारत की जनजातियों से पूछे जाने वाले ऐसे सवाल जो, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में बोनस अंक दिलाएंगे—MCQ on Tribes in India for UPSSSC PET Exam 2022

भारत तथा विश्व की जनजाति:

अनेकता में एकता ही भारतीय संस्कृति की पहचान है भारत की विभिन्न प्रदेशों में स्थित जनजातियां जो विभिन्न क्षेत्रों में रहते हुए अपनी संस्कृति के जरिए भारतीय संस्कृति को एक अनोखी पहचान देती है.

जनजातियां वह मानव समुदाय है, जो एक अलग निश्चित भू-भाग में निवास करती है और जिनकी एक अलग संस्कृति रीति रिवाज और अलग भाषा होती है तथा यह केवल अपने ही समुदाय में विवाह करती है. दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि जनजातियों का अपना एक वंशज पूर्वज तथा सामान्य से देवी देवता होते हैं और यह प्रकृति के उपासक होते हैं.

परीक्षा में पूछे जाएँगे यहाँ से सवाल

Q1. खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?/In which area people of nomadic tribes are found the most?

(a) गर्म नमी वाले प्रदेश /regions with warm moisture 

(b) ठंडे नमी वाले प्रदेश/regions with cold moisture

(c) वर्षा वाले क्षेत्र/rainfed areas 

(d) शुष्क क्षेत्र/dry area

Ans- d

Q2. ऋतु प्रवास शब्द किसके लिए उपयोग होता है? /What is the term ‘seasonal migration’ used for? 

(a) जानवरों का झुंड में स्थानांतरित होना/shifting of animals in herds

(b) मनुष्य का नौकरी की तलाश में स्थानांतरित होना /Migration of man in search of job

(c) मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण घाटी से पर्वत की ओर व पर्वत से घाटी की ओर/Seasonal transfer of humans and their animals from valley to mountain and from mountain to valley 

(d) खानाबदोशों का स्थानांतरण/Transfer of nomads

Ans- c

Q3. निम्न में कौन-सा नवीनतम समझा जाता है?/Which of the following is considered the latest?

(a) हिडलबर्ग मानव/Heidelberg human

(b) क्रोमैग्रन मानव/Cromagnon human

(c) पिल्ट डान मानव /Pilt Dan human

(d) निएंडरथल मानव/Neanderthal human

Ans- b 

Q4. पृथ्वी के तल पर प्रथम पक्षी का प्रादुर्भाव कब हुआ माना जाता है? When is the first bird believed to have appeared on the surface of the earth? 

(a) 30 करोड़ वर्ष पूर्व

(b) 20 करोड़ वर्ष पूर्व 

(c) 15 करोड़ वर्ष पूर्व

(d) 10 करोड़ वर्ष पूर्व

Ans- c

Q5. कौन सा महाद्वीप मानव जाति का जन्मस्थल कहलाता है? Which continent is called the ‘birthplace of mankind’?

(a) एशिया /Asia 

(b) अफ्रीका /Africa

(c) यूरोप /Europe

(d) दक्षिणी अमेरिका /South America

Ans- b 

Q6. किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?/Which species has the largest number of members?

(a) नीग्रोयड /Negroid

(b) मंगोलॉयड/Mongoloid

(c) ऑस्ट्रेलॉयड /Australoid 

(d) काकेशियाई/Caucasian

Ans- d

Q7. जिप्सी लोगों का मूल स्थान था/The original place of the Gypsy people was –

(a) मिस्त्र /Egypt

(b) रूस /Russia

(c) भारत /India

(d) फारस/ Persia

Ans- c

Q8. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है? Jasmin which river valley is the native tribe of Africa ‘Pygmy found?

(a) नाइजर/Niger

(b) कांगो/Congo 

(c) नील /indigo

(d) जाम्बेजी /the Zambezi

Ans- b

Q9. निम्नलिखित में से कौन घुमक्कड़ नहीं है? Which of the following is not a stroller?

(a) पिग्मी /pygmy 

(b) कज्जाक /Cossacks

(c) मसाई /Masai

(d) लैप्स/Lapse

Ans- a 

Q10. जैविक समुदायों के अन्तर्गत कुछ जातियां बड़ी संख्या में अन्य जातियों की समुदाय में बने रहने की क्षमता को निर्धारित करने में महत्त्वपूर्ण होती हैं। ऐसी जातियों को कहते हैं. Within biological communities, some species are important in determining the ability of a large number of other species to survive in the community. Such castes are called

(a) मूलाधार (की-स्टोन) जातियां /Mooladhara (Key-stone) castes 

(b) विस्थानिक जातिया /migrating castes

(c) एक स्थानी जातियां/a local castes

(d) संकटापत्र जातिया/Threatened Castes

Ans- a

Q11. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है? Which of the following is correctly matched?

(a) एस्किमो        –      कनाडा

(b) ओरान          –      जापान

(c) लैप्स             –       भारत 

(d) गोंड             –      अफ्रीका

Ans- a 

Q12. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है? Which of the following is correctly matched?

(a) एस्किमो – अमेजन बेसिन 

(b) पिग्मी –  इरावदी बेसिन

(c) बुदु – सहारा

(d) बुशमैन – कालाहारी 

Ans- d 

Q13.सेमांग लोग कहां के घने, उष्णकटिबंधीय वनों में रहते हैं? Where do the Semang people live in dense, tropical forests?

(a) अमेजोनिया /Amazonia 

(b) इंडोनेशिया /Indonesia

(c) मलेशिया/Malaysia

(d) कांगो /Congo

Ans- c  

Q14. जुलू एक जाति है जिसका सम्बन्ध निम्न में से किससे है? ‘Julu’ is a caste which is related to which of the following?

(a) न्यूजीलैंड

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) जिम्बाब्वे

(d) मेक्सिको

Ans- b

Q15. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है? Which of the following is not correctly matched? 

(a) ऐनू-जापान

(b) वुशमैन- दक्षिण अफ्रीका संघ

(c) मसाई केन्या

(d) पापुआन्स- न्यू गिनी

Ans- b 

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

UPSSSC PET EXAM 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC Pet 2022: कला और संस्कृति से जुड़े ऐसे सवाल जो 18 सितंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Leave a Comment