UPSSSC PET Hindi Grammar Model MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन में अब लगभग डेढ़ माह का समय शेष है आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अभ्यर्थी अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को मिलने वाला स्कोरकार्ड 1 साल के लिए मान्य होता है इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के ग्रुप सी लेवल के पदों पर भर्ती की जानी है, ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
यूपी एसएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम नियमित रूप से प्रतिदिन परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज किस आर्टिकल में हम हिंदी व्याकरण से जुड़े (UPSSSC PET Hindi Grammar Model MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, बता दे कि परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें हिंदी व्याकरण के 5 अंक भी शामिल हैं इसलिए ध्यान पूर्वक इन सवालों को एक बार जरुर पढ़े.
हिंदी व्याकरण के इन सवालों से करें, उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की बेहतर तैयारी—Hindi Grammar Model Test Paper for UPSSSC PET Exam 2022
Q1. प्रेमचंद के अपूर्ण उपन्यास का क्या नाम है?
(A) रंगभूमिरंगभूमि
(B) सेवासदन
(C) गवनगवन
(D) मंगलसूत्र
Ans- D
Q2. सर्वनाम का भेद इनमें से कौन-सा नहीं है?
(A) गुणवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निजवाचक
Ans- A
Q3. रानी केतकी की कहानी किसकी प्रसिद्ध कहानी है?
(A) ईशा अल्ला खा
(B) लल्लूवाल
(C) माधव सप्रे
(D) सदासुखलाल
Ans- A
04. निम्न में से कौन-सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है?
(A) सहायता
(B) पुस्तक
(C) लड़का
(D) पौधा
Ans- A
Q5. घासफूस में कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समासअव्ययीभाव समास
(B) द्वंद्व समास
(C) द्विगु समास
(D) बहुव्रीहि समास
Ans- B
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘खर’ का पर्यायवाची है?
(A) गधा
(B) रावण
(C) मूर्ख
(D) कुंठित
Ans- A
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘अध’ का विलोम है?
(A) अर्थ
(B) अध
(C) अंत
(D) इति
Ans- D
Q8. वात्सल्य रस का सम्राट किस कवि को कहा जाता है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) बिहारी
(D) नंददास
Ans- A
Q9. हिंदी साहित्य का आदिकाल के लेखक कौन हैं?
(A)नंददुलारे वाजपेई
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) रामस्वरूप चतुर्वेदी
Ans- B
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘उदार’ का विलोम है?
(A) नम्र
(B) कोमल
(C) कठोर
(D) पुरुष
Ans- C
Q11. योजना आयोग के अनुसार सहकारिता का अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिए –
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में
(B) अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में
(C) कृषकों की दशा सुधारने में
(D) योजना के विभिन्न क्षेत्रों में
Ans- B
Q12. सहकारिता का मुख्य उद्देश्य है –
(A) पंचवर्षीय योजनाओं को सफल बनाना
(B) छोटे कृषकों और व्यापारियों के आर्थिक स्तर को उठाना
(C) निर्धनों की शक्तियों को एकजुट करना
(D) धन का समान वितरण
Ans- B
Q13. सहकारिता निर्धन किसानों का उद्धार कर सकती है –
(A) उन्हें कृषि-संबंधी सुविधाएं दिलाकर
(B) उनकी शक्तियों से अवगत होकर
(C) उनकी वास्तविक दशा का परिचय देकर
(D) उन्हें एक सूत्र में पिरो कर तथा उनका आर्थिक स्तर विकसित कर
Ans- D
Q14. आप मियाँजी माँगते द्वार खड़े दरवेश इस लोकोक्ति का सही अर्थ है –
(A) माँगने में शर्म न करना
(B) किसी निर्धन के घर भिखारियों की भीड़ होना
(C) शेखी मारना
(D) भीख मांग कर भी दान देने वाला
Ans- B
15. ‘थपड़ी बजाना’ – मूहावरे का अर्थ क्या है ?
(a) खेती का नुकसान
(b) उपहास करना
(c) अंदाज लेना
(d) उपहार देना
Ans- b
Read more: