UPSSSC PET GK/GS: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपके 1 से 2 अंक पक्के करेंगे, संगठन और मुख्यालय से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

Organisation and Headquarters Important MCQ: प्रमुख संगठन और मुख्यालयों पर आधारित सवाल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आ चुका है, ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति बनाकर शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके. बता दें कि 15 और 16 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश में यूपी PET परीक्षा आयोजित होगी जिसमें लाखों ऐसे युवा शामिल होंगे जो प्रदेश में सरकारी विभाग में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं इस परीक्षा के संदर्भ में इस आर्टिकल में हम प्रमुख मुख्यालय और संगठनों से जुड़े प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में आपको सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़े.

सामान्य ज्ञान  के अंतर्गत ‘संगठन और मुख्यालयों’ के ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जाएंगेOrganisation and Headquarters Important MCQ For UPSSSC PET Exam 2022

1. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन हुआ था –

Atomic Energy Commission was formed

(a) अगस्त, 1948 में

(b) अक्टूबर, 1955 में

(c) दिसंबर, 1962 में

(d) सितंबर, 1965 में

Ans- a 

2. डब्ल्यू. टी. ओ. किस वर्ष में अस्तित्व में आया?

 WTO In which year did it come into existence?

(a) 1977

(b) 1985

(c) 1995

(d) 1950

Ans- c 

3. डब्ल्यू. एच. ओ. (विश्व स्वास्थ्य संगठन) का मुख्यालय स्थित है / W. Ho. The headquarters of (World Health Organization) is located at –

(a) पेरिस (फ्रांस) में / Paris (France)

(b) जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में / Geneva (Switzerland)

(c) वाशिंगटन (यूएसए) में / Washington (USA)

(d) लंदन (यूके) में / London (UK)

Ans- b 

4. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र स्थित है / Vikram Sarabhai Space Center is located at

(a) श्रीहरिकोटा में / Sriharikota

(b) त्रिवेंद्रम में / Trivandrum

(c) ट्रॉम्बे में  / Trombay

(d) बंगलुरू में / Bangalore

Ans- b 

5. भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहाँ है / Where is the headquarters of State Bank of India? 

(a) मुंबई / Mumbai

(b) दिल्ली / Delhi

(c) कोलकाता / Kolkata

(d) चेन्नई / Chennai

Ans- a 

6. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी. 

The United Nations Organization was established by –

(a) 20 जनवरी, 1919 को

(b) 20 जनवरी, 1920 को

(c) 24 अक्टूबर, 1945 को 

(d) 26 नवंबर, 1949 को

Ans- c

7. निम्नलिखित में से क्या ब्रेटनवुड्स का संस्थान नहीं है / Which of the following is not an institute of Brettonwoods? 

(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (I.M.F.)  / International Monetary Fund (I.M.F.)

(b) आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (O.E.C.D.) / Organization for Economic Co-operation and Development (O.E.C.D.)

(c) विश्व बैंक / World Bank

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans- b 

8. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी कहां स्थित है / Where is the National Academy of Agricultural Research Management located?

(a) देहरादून / Dehradun

(b) हैदराबाद / Hyderabad

(c) नई दिल्ली / New Delhi

(d) ईटानगर / Itanagar

Ans- b 

9. In which city of India is the multi-art complex called Bharat Bhavan located? It was inaugurated by the then Prime Minister Mrs. Indira Gandhi in 1982. 

1982 में पूर्व प्रधानमंत्री, श्रीमती इन्दिरा गाँधी द्वारा भारत भवन नामक वहु कला केंद्र का उद्घाटन किया था। वह केंद्र किस भारतीय शहर में स्थित है?

(a) Lucknow / लखनऊ  

(b) Bhopal / भोपाल 

(c) Bangalore / बंगलोर 

(d) Pune/ पुणे

Ans- b 

10.   The Arid Forest Research Institute is located in ———–. 

शुष्क वन अनुसंधान संस्थान ———- में स्थित है।

(a) Dehradun / देहरादून

(b) Jaipur / जयपुर 

(c) Ahmedabad / अहमदाबाद 

(d) Jodhpur / जोधपुर

Ans- d 

11. In which of the following places is the Nehru Memorial Museum and library located? 

नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय निम्र में से किस स्थान पर स्थित है?

(a) Kolkata / कोलकाता 

(b) Prayagraj / प्रयागराज 

(c) New Delhi / नई दिल्ली 

(d) Mumbai / मुंबई 

Ans- c 

12. The headquarters of the Indian Institute of Astrophysics is  located in ————- 

भारतीय ताराभौतिकी संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) Shillong/ शिलोंग

(b) Indore/ इंदौर

(c) Nainital / नैनीताल 

(d) Bangalore / बंगलोर 

Ans- d 

13. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है / The headquarters of the International Court of Justice is located at –

(a) पेरिस (फ्रांस) में / Paris (France)

(b) जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में / Geneva (Switzerland) 

(c) न्यूयॉर्क (यू.एस.ए.) में  / New York (USA)

(d) हेग (नीदरलैंड्स) में / The Hague (Netherlands)

Ans- d 

14. Indian Army’s School of Artillery is located at …….

 भारतीय सेना का तोपखाना विद्यालय (स्कूल ऑफ आर्टीतरी) कहाँ स्थित है?

(a) Khadakvasala / खड़कवासला 

(b) Dehradun / देहरादून  

(c) Deolali / देवलाली 

(d) Roorkee / रुड़की 

Ans- c 

15. Where is the headquarters of National Film Archives of India (NFAI) located?

 भारत के राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एन एफ ए आई) का मुख्यालय कहाँ पर है?

(a) Pune/ पुणे 

(b) Chennai / चेन्नई 

(c) Bangalore / बंगलोर 

(d) Mumbai / मुंबई 

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET History PYQ’s: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पिछले वर्ष इतिहास से पूछे गए सवाल यहां पढ़िए

UP PET EXAM 2022: 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा, पूछे जाएंगे भारत के इतिहास से जुड़े ऐसे प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में प्रमुख संगठन और मुख्यालयों पर आधारित सवाल जो परीक्षा में पूछे जाते हैं (Organisation and Headquarters Important MCQ) का अध्ययन किया है. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment