UPTET Exam 2021: (UPTET Hindi Varnamala MCQ Questions) उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET 2021) पास करना अनिवार्य है, यूपीटीईटी 2021 का आयोजन अब 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, जिसे 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक होने की वजह से स्थगित कर दिया गया थ इस परीक्षा में लगभग 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है, परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है ऐसे में उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वे रिवीजन पर अधिक फोकस करें, बता दें कि यूपीटीईटी 2021 के एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे हफ्ते तक जारी किए जाने की संभावना है, सभी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘वर्णमाला और विराम चिन्ह’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Hindi Varnamala MCQ Questions) जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं हिंदी व्याकरण के संभावित सवाल—Hindi Varnamala Practice Set Paper for UPTET Exam 2021 Level 1 & 2
Q1. जब दो या अनेक में से किसी एक को चुनने का विकल्प हो तो किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) /
(b) :
(c) !
(d) I
Ans:- (a)
Q2. [ ; ] कोष्ठांकित विराम चिन्ह नाम क्या है ?
(a) निर्देशक चिन्ह
(b) अल्पविराम
(c) अर्द्धविराम
(d) योजना विराम
Ans:- (c)
Q3.कामता प्रसाद जी के अनुसार विराम चिन्हों की संख्या होती है?
(a) 20
(b) 25
(c) 10
(d) 22
Ans:- (a)
Q4. ‘ ज्ञ ‘ वर्ण किन वर्गो के संयोग से बना है?
(a) ज + न्य
(b) ज + ध
(c) ज् + ञ
(d) ज + ब
Ans:- (c)
Q5. ‘ओ’ , ‘औ ‘ किस प्रकार के वर्ण है?
(a) कंठोष्ठ्य
(b) दन्तोष्ठ्य
(c) मूर्धन्य
(d) तालव्य
Ans:- (a)
Q6. किन ध्वनियो को ‘अनुस्वार ‘ कहा जाता है?
(a) व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियां
(b) स्वतंत्र रूप से उच्चरित ध्वनियां
(c) स्वर के बाद मे आने वाली नासिक्य ध्वनियां
(d) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियां
Ans:- (c)
Q7.निम्नलिखित में से किसे हिंदी की मानक वर्णमाला में स्थान नहीं दिया गया है?
(a) श्री
(b) ड़
(c) लृ
(d) कृ
Ans:- (a)
Q8.निम्नलिखित शब्दों में से नवीन विकासित ध्वनियाँ कौन सी है?
(a) ख़ , ग़
(b) उ , ऊ
(c) श , स
(d) ऐ , औ
Ans:- (a)
Q9.निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त स्वर नहीं है?
(a) ऊ
(b) ओ
(c) ऐ
(d) ए
Ans:- (a)
Q10.निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है?
(a) र
(b) ल
(c) च
(d) ण
Ans:- (b)
Q11. वर्ण तालिका के अनुसार ह्स्व , दीर्घ और प्लुत क्या है?
(a) व्यंजन
(b) स्वर
(c) मात्रा
(d) विसर्ग
Ans:- (b)
Q12. त ,थ , द ,ध,न ,ल, स का उच्चारण होता है?
(a) दन्त से
(b) मूर्धन्य से
(c) कंठ्य से
(d) तालव्य से
Ans:- (a)
Q13. स्पर्श व्यंजन , कंठ्य ध्वनि , अघोष और महाप्राण ध्वनि है?
(a) ग
(b) क
(c) ख
(d) घ
Ans:- (c)
Q14. संयुक्त व्यंजन नही है?
(a) त्र
(b) क्ष
(c) ष
(d) श्र
Ans:- (c)
Q15. जिह्वा के आधार पर निम्न मे से एक स्वर का प्रकार नही है?
(a) मध्य स्वर
(b) पश्च स्वर
(c) विवृत्त स्वर
(d) अग्र स्वर
Ans:- (c)
ये भी पढ़ें…
UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: 23 जनवरी को है परीक्षा, इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET Hindi Varnamala MCQ Questions का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |