UPTET Result 2022: यूपी चुनाव ख़त्म, अब जल्द जारी होने जा रहा है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रिज़ल्ट, देखें नई अपडेट

UPTET Result 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 मार्च को समाप्त हो चुके हैं तथा अब लंबे समय से अटके यूपीटीईटी परीक्षा के परिणाम जारी होने वाले हैं. 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को जारी होना था, परंतु प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के चलते परीक्षा परिणामों को जारी नहीं किया जा सका था. नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा होली से पहले यानी 18 मार्च 2022 से पहले यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं. परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Read More: UPTET 2022 Objection Question: यूपी टेट परीक्षा के विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकते हैं फ्री के नंबर

बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा यूपीटेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 27 जनवरी को जारी की जा चुकी है इसके साथ ही परीक्षार्थियों द्वारा 1 फरवरी तक आपत्तियां भी दर्ज की जा चुकी हैं. अब UPBEB द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम इन सभी आपत्तियों की समीक्षा करके फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.

परीक्षार्थियों को मिल सकते हैं बोनस अंक

इस बार यूपीटीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा लेवल-1 तथा लेवल-2 पेपर में कुल मिलाकर 98 सवालों पर आपत्तियां दर्ज की है जिसमें प्राथमिक स्तर परीक्षा के लिए 54 प्रश्नों तथा उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के लिए 44 प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. TET एग्जाम के एक्सपोर्ट्स टीचर्स द्वारा बताया जा रहा है कि  इस बार यूपीटेट परीक्षा में कई सवाल गलत पूछे गए थे तथा संभावना है कि फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा में बोनस अंक दिए जा सकते हैं.

परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक

यूपीटेट परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास होने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए Cut-Off अंक लाने होते हैं. बोर्ड द्वारा Category-Wise Cut-Off निर्धारित किया है जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% अंक लाने होंगे, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग तथा SC-ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाने होंग. बता दें कि UPTET परीक्षा में कुल 150 सवाल 150 नंबर के पूछे गए थे इस हिसाब से UPTET परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 82.5 अंक लाने होंगे.

CategoryQualifying Marks/Cut Off Marks
General/ EWS60%90
Other Backward Classes (OBC)55%82.5
Scheduled Caste (SC)55%82.5
Scheduled Tribe (ST)55%82.5

ये भी पढ़ें-

CTET 2021 रिज़ल्ट जारी, परीक्षा में पास हुएँ अभ्यर्थीयो को यहाँ मिलेंगी सरकारी नौकरी

CTET Result 2021-22 Released: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा परिणाम, पास हुए इतने अभ्यर्थी, यहाँ करें चेक

Leave a Comment