बाल मनोविज्ञान: अभिक्षमता और उसका मापन CTET, UPTET, MPTET

अभिक्षमता और उसका मापन (Abhikshamta aur uska mapan)

अभिक्षमता – “किसी क्षेत्र में ज्ञान हासिल करने या सीखने की अंतः शक्ति को अभिक्षमता कहते हैं।”

 टुकमैन के अनुसार – “क्षमताओं एवं अन्य गुणों चाहे जन्मजात हो या अर्जित हो, का एक ऐसा संयोग जिससे व्यक्ति में सीखने की क्षमता या किसी खास क्षेत्र में निपुणता विकसित करने की क्षमता का पता चलता है,अभिक्षमता कहलाता है।”

 अभिक्षमता एक महत्वपूर्ण पद है, जिसका अर्थ है किसी विशेष विषय क्षेत्र में ज्ञान,अभिरुचि, कौशलता इत्यादि विकसित करने की क्षमता से होता है। अभिक्षमता  किसी विषय या क्षेत्र में ज्ञान हासिल करने या सीखने की अंतर शक्ति है। इसका मापन मापक परीक्षणों द्वारा किया जाता है ऐसे परीक्षण को अभिक्षमता परीक्षण कहा जाता है, इसे दो भागों में बांटा गया है। 

(1)  सामान्य अभिक्षमता परीक्षण – इसमें   DAT (Differential Aptitude Test) और GATB(General Aptitude Test Battery)  सर्वाधिक प्रचलित है। 

(2)  विशिष्ट अभिक्षमता परीक्षण 

  • सामान्यतः अभिक्षमता परीक्षण द्वारा छात्रों के सभी विशिष्ट अभिक्षमता ओं का मापन एक साथ किया  जाता है इसलिए इस परीक्षण को बहु-अभिक्षमता परीक्षणमाला (Multi-Aptitude Balteries) भी कहा जाता है। 
  • बहु-अभिक्षमता परीक्षण विभिन्न प्रकार के हैं परंतु DAT (Differential Aptitude Test)और GATB(General Aptitude Test Battery) सर्वाधिक प्रचलित है। 
  •  DAT पूरे विश्व में सर्वाधिक प्रचलित है. DAT के द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं की 8 तरह की विषमताओं का मापन  किया जा सकता है। 

ये भी जाने: शिक्षण का अर्थ एवं उद्देश्य

इस प्रकार इसके द्वारा 8 अभिक्षमता परीक्षण का मापन किया जाता है।

1. शाब्दिक चिंतन

2.  संख्यात्मक चिंतन

3.  अमूर्त चिंतन

4.  दैशिक संबंध

5.  यांत्रिक चिंतन

6.  वर्तनी

7.  भाषा उपयोग

8.  प्रत्यक्षज्ञानात्मक गति        

GATB द्वारा 9 अभिक्षमताओं का मापन 12 परीक्षणों के द्वारा किया जाता है। जिसमें 12 में  से 8 परीक्षा पेपर पेंसिल परीक्षण तथा 4 परीक्षण ऐसे हैं जिनके क्रियान्वयन करने के लिए उपकरण की आवश्यकता पड़ती है।  इस प्रकार पूरी परीक्षण माला का क्रियान्वयन करने में लगभग 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। GATB के द्वारा 9 अभिक्षमताओं को मापा जाता है। 

1.  बुद्धि

2.  शाब्दिक

3.  संख्यात्मक

4.  दैशिक 

5.  लिपिक प्रत्यक्षण

6.  क्रियात्मक समन्वय

7.  अंगुली निपुणता

8.  हस्त निपुणता 

(2) विशिष्ट अभिक्षमता 

विशिष्ट अभिक्षमता परीक्षण द्वारा किसी एक ही तरह की अभिक्षमता की माप की जाती है। इसे एक कारक अभिक्षमता परीक्षण (Uuifactor Aptitude Test) भी कहा जाता है। 

विशिष्ट अभिक्षमता परीक्षण इस प्रकार है। 

  • Minnesota Mechanical Asembly Test
  • SRA Mechamical Aptitude Test
  • Detrait Clerical Aptitude Test
  • Dark Musical Aptitude Test
  • Scientific Aptitude Test for College Student (SATC)

अभिक्षमता के मापन में दो परीक्षण सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। सामान्य अभिक्षमता परीक्षण (GAT) तथा विशिष्ट  अभिक्षमता परीक्षण (SAT) 

अभिक्षमता  की उपयोगिता

  •  समस्या समाधान में
  •  परामर्श देने में
  •   विशिष्ट छात्रों के चयन में
  •  पूर्वानुमान में
  •  छात्रों की नियोजन में 

Related articles :

1.बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांतClick  Here
2.शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांतClick  Here
3.मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदायClick  Here
4.बुद्धि के सिद्धांत Click  Here
5.Child Development: Important DefinitionsClick  Here
6.समावेशी शिक्षा NotesClick  Here
7.अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांतClick  Here
8.बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रClick  Here
9.शिक्षण कौशल के नोट्सClick  Here
10.मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएंClick  Here
11.आकलन तथा मूल्यांकन नोट्सClick Here
12.संप्रेषण की परिभाषाएंClick Here
Science Pedagogy NotesClick Here
Hindi Pedagogy NotesClick Here
EVS Pedagogy NotesClick Here
Maths Pedagogy NotesClick Here

 [To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment