REET 2022: रीट परीक्षा के आयोजन में है कुछ ही दिन बाकी, बालविकास से पूछे जाने वाले इन सवालों से करे परीक्षा की अंतिम तैयारी

Spread the love

Child Development Question for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के आयोजन का समय बेहद करीब आता जा रहा है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के उद्देश्य से लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे level-1 और level-2 के लिए आयोजित यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं आज की इस आर्टिकल में भी हम आपके लिए ‘बाल विकास’ पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

बाल विकास से परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए—Child Development Practice Question for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. बालक के मस्तिष्क का सर्वाधिक विकास किस अवस्था में होता है?

(a) बाल्यावस्था

(b) शैशवावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) उत्तरबाल्यावस्था

Ans-  (b)

Q. रंगों को पहचानना गिनती लिखना वस्तु को क्रम से जमाना किस अवस्था की विशेषता है?

(a) बाल्यावस्था

(b) किशोरावस्था

(c) शैशवावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans- (a)

Q. बाल विकास में ‘बीजा अवस्था’ से क्या अभिप्राय है?

(a) 0 से 2 माह

(b) 0 से 2 सप्ताह

(c) 2 सप्ताह से 6 माह 

(d) गर्भधारण से 2 माह

Ans- (b)

Q. इस सिद्धान्त के अंतर्गत बालकों के शारीरिक, मानसिक संवेगात्मक अधिक पहलुओं का सापेक्ष अध्ययन करते हैं-

(a) परस्पर संबंध का सिद्धान्त 

(b) विकास क्रम का सिद्धान्त

(c) एकीकरण का सिद्धान्त

(d) विकास की दिशा का सिद्धान्त

Ans- (a)

Q. खेल के माध्यम से संवेगात्मक तनाव व द्वंद्व निकल जाने का सिद्धान्त कहलाता है –

(a) द्वंद्व का सिद्धान्त

(b) तनाव का सिद्धान्त

(c) मनोरंजन का सिद्धान्त 

(d) रचना का सिद्धान्त

Ans- (c)

Q. संज्ञानात्मक संरचना के आधार पर 5 वर्ष तथा 10 वर्ष के बालक में मानसिक रूप से स्पष्ट दिखाई पड़ती है-

(a) भिन्नता

(b) समानता

(c) असमानता

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a)

Q. बालकों में सौंदर्य अनुभूति विकसित करने का आधारभूत साधन है –

(a) प्रकृति का अवलोकन

(b) दूरदर्शन कार्यक्रम 

(c) विभिन्न खेलकूद

(d) साहित्य अध्ययन

Ans- (a)

Q. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार ‘बालक का विकास निरंतर चलने वाला परंतु मंद गति की प्रक्रिया है।’

(a) वुडवर्थ

(b) जॉन लॉक

(c) मांटेसरी

(d) हरलॉक

Ans- (d)

Q. एक पालने में झूलते छोटे बालक के पैर को जब माँ चूमती है, तो वह बालक दूसरा पैर भी माँ की ओर कर देता है यह किस प्रकार का विकास है?

(a) नैतिक

(b) संवेगात्मक

(c) सामाजिक

(d) शारीरिक

Ans- (c)

Q. बाल-विकास के किस अवस्था में बालक की ‘गामक शक्तियाँ’ प्रौढ़ हो जाती है?

(a) पूर्व बाल्यावस्था 

(b) उत्तर बाल्यावस्थाए

(c) किशोरावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans- (c)

Q. एक बालक सामाजिक रूप से पूर्ण विकसित माना जा सकता है यदि उसके व्यवहार में –

(a) अपने साथियों के बीच लोकप्रिय हो

(b) परिवार के सभी लोगों के साथ स्वस्थ संबंध हो

(c) विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों के साथ में अच्छा व्यवहार करना आता हो 

(d) ज्यादातर समय यार दोस्तों के बीच में गुजरता हो

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का एक सामान्य नियम है? 

(a) बालक में शरीर के साथ-साथ बुद्धि बल भी बढ़ता है

(b) बालक में समय के साथ-साथ परिपक्वता भी आती है

(c) बालक में विकास शनै: शनै: होता है 

(d) बालक में विकास उपर्युक्त सभी नियमों से होता है

Ans- (d)

Q. तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है –

(a) 7 वर्ष की आयु में

(b) 11 वर्ष की आयु में 

(c) 15 वर्ष की आयु में 

(d) 19 वर्ष की आयु में

Ans- (b)

Q. शैशवावस्था में विकसित संवेगों की अभिव्यक्ति होती है

(a) बाल्यावस्था में

(b) किशोरावस्था में

(c) प्रौढ़ा अवस्था में

(d) सभी अवस्थाओं में

Ans- (a)

Q. खिलौनों की आयु कहा जाता है –

(a) पूर्व बाल्यावस्था को 

(b) उत्तर बाल्यावस्था को

(c) शैशवावस्था को 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- (c)

Read more:

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, अंतिम तैयारी

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए बाल विकास (Child Development Question for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment