CTET Sanskrit Grammar MCQ: जल्द होने वाला है सीटेट परीक्षा का आगाज, संस्कृत व्याकरण के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

CTET Grammar Model Test Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 से शुरू होने जा रही है जिसका इंतजार अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे थे ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के पास अब केबल एक से डेढ़ महीने का समय ही बाकी है जिसने अपनी तैयारी को एक रणनीति के तहत करना बेहद आवश्यक है तब तब ऑनलाइन मोड पर आयोजित होने वाले इस एग्जाम में सफलता हासिल की जा सकेगी आज हम यहां संस्कृत व्याकरण (CTET Grammar Model Test Paper) सवाल लाए हैं, जो भाषा सेक्शन के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा में उचित परिणाम पाने के लिए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.

दिसंबर में ऑनलाइन Mode पर होगी परीक्षा शुरू, पूछे जाएंगे संस्कृत व्याकरण के सवाल—CTET 2022 Sanskrit grammar model test paper

1. गुण सन्धि का सूत्र है –

(a) वृद्धिरेचि

(b) अकः सवर्णे दीर्घः

(c) आद्गुणः

(d) इको यणचि

Ans- c

2. ‘रामश्शेते’ किस सूत्र का उदाहरण है –

(a) ष्टुना ष्टुः

(b) स्तो श्चुना श्चुः

(c) झलां जशोऽन्ते

(d) झलां जश् झशि

Ans-  b

3. ‘यथाशक्ति’ में कौन सा समास है?

(a) तत्पुरूष

(b) अव्ययीभाव

(c) बहुव्रीहि 

(d) द्वन्द्व

Ans- b 

4. ‘पितरौ’ में समास है? 

(a) अव्ययीभाव

(b) तत्पुरूष

(c) बहुव्रीहि

(d) द्वन्द्व

Ans- d 

5. कर्मकारक में कौन सी विभक्ति होती है?

(a) द्वितीय 

(b) तृतीया

(c) चतुर्थी

(d) पञ्चमी

Ans- a 

6. ‘पुत्रेण सह माता गच्छति’ यहाँ रेखांकित पद में कौन सी विभक्ति है?

(a) द्वितीया

(b) तृतीया

(c) चतुर्थी

(d) पंचमी

Ans- b 

7. ‘अहं पुस्तकं पठामि’ को कर्मवाच्य में परिवर्तित कीजिए –

(a) मया पुस्तकः पठ्यते 

(b) मया पुस्तकं पठ्येते

(c) मया पुस्तकं पठ्यते 

(d) मम पुस्तकं पठ्यते

Ans- c 

8. पा + क्त्वा मिलकर बनेगा –

(a) पात्वा

(b) पीत्वा

(c) पीक्त्वा

(d) पित्वा

Ans- b 

9. ‘अष्टाध्यायी’ के लेखक हैं?

(a) कात्यायन

(b) पतञ्जलि 

(c) पाणिनि

(d) शाकटायन

Ans- c 

10. अयादि सन्धि का सूत्र है ? 

(a) वृद्धिरेचि

(b) आद्गुणः

(c) इको यणचि

(d) एचोऽयवायावः

Ans- d 

11. आभ्यन्तर प्रयत्न कितने प्रकार के होते हैं

(a) चार

(b) पांच

(c) छ:

(d) सात

Ans- b

12. ‘जश्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत कौन से वर्ण आते हैं?

(a) ज ब ग ण द श 

(b) ज ब ग ड ण दश

(c) ज् ब् ग् ड् द्

(d) ज भ ग ड द

Ans- c 

13. मूर्धा से बोले जाने वाले वर्णो को चुनिए –

(a) ऋ, ट, ठ, ड, ढ, ण, र, ष

(b) ॠ, च, छ, ज, झ, ञ 

(c) ल, त, थ, द, ध, न 

(d) प, फ, ब, भ, म

Ans- a 

14. विद्या + अर्थी में सन्धि है?

(a) दीर्घ सन्धि

(b) यण् सन्धि

(c) गुण सन्धि

(d) वृद्धि सन्धि

Ans- a 

15. ‘वृक्षात् पत्राणि पतन्ति’ में ‘वृक्षात्’ में कौन सी विभक्ति है?

(a) तृतीया

(b) चतुर्थी

(c) पंचमी

(d) द्वितीया

Ans- c

Read more:

CTET Sanskrit Model Test Paper: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम अंक हासिल करने हेतु, संस्कृत भाषा के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

CTET 2022 Sanskrit Pedagogy PYQ: पिछले वर्ष आयोजित सीटेट परीक्षा में संस्कृत पेडगॉजी से पूछे गए इन सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET Grammar Model Test Paper) ‘संस्कृत व्याकरण’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया. CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment