HTET Exam 2022: हरियाणा TET एग्जाम की तैयारी पूरी, बोर्ड ने हवन-यज्ञ कर परीक्षा के सफल आयोजन की करी प्रार्थना

Spread the love

HTET Exam 2022: हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली HTET यानी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 3 और 4 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. ऐसे में एक ओर जहां एग्जाम का प्रेशर कैंडिडेट पर है वही उतना ही एग्जाम का प्रेशर बोर्ड पर भी परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने का है. 

दरअसल HTET परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हो जाए, कोई गड़बड़ी ना, हो कोई हंगामा ना हो, इसके लिए हरियाणा बोर्ड  द्वारा 30 नवंबर 2022 को ऑफिस कैंपस में एक यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव,  सचिन कृष्ण कुमार तथा ज्वाइंट स्क्रेटरी जॉ पवन कुमार शर्मा सहित सभी कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए. 

इसके लिए बोर्ड ने एक प्रेस नोट भी जारी किया गया, जिसमें हवन कराने का उद्देश्य HTET परीक्षा के लिए सभी ऑफ़िस कर्मचारियों में सकारात्मक वातावरण तथा ऊर्जा उत्साह के साथ TET परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सहयोग प्राप्त करना है.

तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन अलग-अलग लेवल में किया जाएगा. लेवल 1 एग्जाम PRT Teacher के लिए होगा, लेवल 2 TGT Teacher जबकि लेवल 3 एग्जाम PGT Teacher भर्ती के लिए लिया जाएगा. 

आपको बता दें कि TV9 भारतवर्ष मीडिया को दिए इंटरव्यू में हरियाणा बोर्ड के सचिव ने बताया कि इस बार HTET Level 1 परीक्षा के लिए  60,794 कैंडिडेट ने आवेदन किया है,  जबकि level-2 में 1,49,430 कैंडिडेट के आवेदन प्राप्त हुए हैं इसके साथ ही बड़ी संख्या में लेवल 3 पीजीटी परीक्षा के लिए भी 95000 से अधिक  अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. 

जारी हो चुके हैं एडमिट कार्ड

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org  पर जारी कर दिए गए हैं जिन अभ्यर्थियों ने एचटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वह जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले.

ये भी पढ़ें-

HTET EXAM 2022: दिसंबर में होने वाली हरियाणा TET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व EVS के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें

Haryana TET 2022 RTE 2009 MCQ: निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 पर आधारित ऐसे सवाल, जो अगले माह होने वाली HTET में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment