Important Stadiums In Haryana || हरियाणा GK

Important Stadiums in Haryana

 इस पोस्ट पर हम आपके साथ हरियाणा के प्रमुख खेल स्टेडियम की लिस्ट (Important Stadiums In Haryana) शेयर कर रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हरियाणा में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में हरियाणा सामान्य ज्ञान के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए हमने हरियाणा की प्रमुख खेल स्टेडियम की सूची आप सभी के लिए तैयार की है। जो कि हरियाणा में आयोजित होने वाली आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।यदि आप भी हरियाणा में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इस सूची को एक बार अवश्य पढ़ें क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है।



List of important stadium in haryana

क्र.

प्रमुख खेल स्टेडियम

शहर

1.कबड्डी अकादमीजींद
2.इंडोर स्टेडियमकैथल 
3.महावीर स्टेडियमहिसार
4.बिल्ट फुटबॉल स्टेडियमयमुनानगर
5.शिवाजी स्टेडियमपानीपत
6.क्रिकेट अकादमीझज्जर
7.महिला हॉकी अकादमीकुरुक्षेत्र
8.भीम स्टेडियमभिवानी 
9.अर्जुन स्टेडियमजींद
10.फुटबॉल अकादमीगुरुग्राम
11.नेहरू स्टेडियमगुरुग्राम
12.निशानेबाजी अकादमीफरीदाबाद
13.नाहर सिंह स्टेडियमफरीदाबाद
14.अरावली का गोल्फ मैदानफरीदाबाद
15.हरियाणा राज्य खेल परिसरफरीदाबाद
16.राजीव गांधी स्टेडियमरोहतक
17.चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियमरोहतक
18.एथलेटिक्स व बॉक्सिंग अकादमीरोहतक
19.बास्केटबॉल अकादमीरोहतक
20.ताऊ देवी लाल स्टेडियमपंचकूला
21.लॉन टेनिस व बैडमिंटन अकादमीपंचकूला

इस पोस्ट में हमने जाना (Important Stadiums In Haryana)हरियाणा के प्रमुख खेल स्टेडियम के नाम एवं वह किस शहर में स्थित है। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए। साथ ही सरकारी नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद!!!!


For more update please like our Facebook page…

ये भी पढे : 



Leave a Comment