REET Exam 2021: बुद्धि के महत्वपूर्ण प्रश्न || Intelligence Important Question

Intelligence Important Question For REET

Q. स्पीयरमेंन के अनुसार बुद्धि का बढ़ना किस आयु में आकर रुक जाता है?

(a) 10 वर्ष

(b) 12 वर्ष

(c) 14 वर्ष

(d) 16 वर्ष

Ans: c

Q. मिश्रित प्रकार का बुध्दि परीक्षण भारत मे पहली बार प्रस्तुत किया गया?

(a) पी. एन. महरोत्रा

(b) जलोटा

(c) भाटिया

(d) सेनगुप्ता

Ans: a

Q. बुद्धि का वैज्ञानिक मापन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया?

(a) स्पीयरमेंन

(b) स्टर्न

(c) बिने

(d) गिलफोर्ड

Ans: c

Q. बुध्दि एवम विकास है?

(a) शारीरिक विकास

(b) बौद्धिक विकास

(c) समाजिक विकास

(d) उपरोक्त सभी

Ans: d

REET 2021 (1st level): पर्यावरण अध्ययन के 50 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. राम 8 वर्ष का है जिसकी मानसिक आयु 12 वर्ष उसकी बुध्दि लब्धि होगी?

(a) 120

(b)  90

(c)  75

(d) 150

Ans: d

Q. बुध्दि की अंतिम विमा में गिलफोर्ड ने किंतने प्रकार बताये है?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Ans: c

ये भी पढे:-भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. बुद्धि के परीक्षण को “बैटरी” कहा जाता है जब?

(a) यह एक निष्पादन परीक्षण हो

(b) इसके कई उपपरीक्षण हो

(c) इसमे अन्य परीक्षणों की अपेक्षा अधिक समय लगता हो

(d) यह किसी विषय विशेषज्ञ द्वारा बनाया गया हो

Ans: b

Q. किसने माना कि बुद्धि सीखने की योग्यता है?

(a) डियबोर्न

(b) स्किनर

(c) बर्ट

(d) बकिंघम

Ans: d

Read More: शिक्षा मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q. किसी 10 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 14 वर्ष है तो वह कहलायेगा?

(a) प्रतिभाशाली

(b) सृजनशील

(c) मंदबुद्धी

(d) जड़बुद्धि

Ans: a

Q. स्व-प्रत्यय के निर्माण में सहायक है?

(a) अभिप्रेरणा

(b) बुद्धि

(c) स्वास्थ्य

(d) अभिक्षमता

Ans: b

Q. अच्छे मंत्री, व्यवसायी, कूटनीतिज्ञ व सामाजिक कार्यकर्ताओं में निम्न बुद्धि पाई जाती हैं?

(a) मूर्त

(b) अमूर्त

(c) सामाजिक

(d) यान्त्रिक

Ans: c

Rajasthan Geography Question REET Exam

Q. अमूर्त बुध्दि किसी व्यक्ति की मदद करती है?

(a) इंजीनियर बनने में

(b) समस्या सुलझाने में

(c) औद्योगिक कार्यकर्ता बनने में

(d) समाजिक कार्यकर्ता बनने में

Ans:b

Q. भावात्मक बुध्दि का पारिभाषिक शब्द देने वाले विद्वान है?

(a) डेनियल गोलमैन

(b) टर्मन

(c) बिन

(d) गेलटेन

Ans: a

Q.  बुध्दि लब्धि का विचार किसने दिया?

(a) स्टर्न

(b) मेकडुगल

(c) वॉटसन

(d) बिन

Ans: a

Q. शाब्दिक व गणितीय संकेतों को समझने वाले व्यक्ति की बुद्धि थॉर्नडाइक के अनुसार हैं?

(a) मूर्त

(b) अमूर्त

(c)सामाजिक

(d) राजनैतिक

Ans: b

Free Online Test 2021 (REET)

Q. राम गणितीय समस्याओं को हल करने में निपुण हैं, राम में बुद्धि का कौनसा प्रकार लक्षित होता हैं ?

(a) मूर्त

(b) अमूर्त

(c) सामाजित

(d) वंशगत बुद्धि

Ans: b

Q. यह कथन किसका हैं – बुद्धि बिजली के समान हैं, जिसे परिभाषित करने की अपेक्षा मापना सरल हैं”-

(a) जेन्सन

(b) डाईक

(c) फिलन्न

(d) कैटल

Ans: a

Related articles :

1.बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांतClick  Here
2.शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांतClick  Here
3.मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदायClick  Here
4.बुद्धि के सिद्धांत Click  Here
5.Child Development: Important DefinitionsClick  Here
6.समावेशी शिक्षा NotesClick  Here
7.अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांतClick  Here
8.बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रClick  Here
9.शिक्षण कौशल के नोट्सClick  Here
10.मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएंClick  Here
11.आकलन तथा मूल्यांकन नोट्सClick Here
12.संप्रेषण की परिभाषाएंClick Here

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

 

Leave a Comment