MP Current Affair for Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों के मध्य 15 मार्च से कड़ी प्रतिस्पर्धा प्रारंभ होने जा रहे हैं परीक्षा का आयोजन एक लंबे समय अंतराल के किया जा रहा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा होना लाजमी है, यदि आपने भी पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने पंजीकरण करवाएं हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर से जुड़े कुछ चुनिंदा प्रश्नों को आपके साथ शेयर किया है, जो आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे.
करंट अफेयर के इन सवालों से करें पटवारी भर्ती परीक्षा की, अंतिम तैयारी—MP current affair question and answer for patwari exam 2023
1. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण वर्ष 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है-
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) उज्जैन
(d) भोपाल
Ans- d
2. मध्यप्रदेश में संत रविदास स्वरोजगार योजना में कितनी ऋण सहायता दी जाती है?
(a) 1 लाख से 50 लाख
(b) 1 लाख से 10 लाख
(c) 10 लाख से 1 करोड़
(d) 1 करोड़ से 5 करोड़
Ans- 1
3. पेंच व्यपवर्तन परियोजना किन जिलों को लाभान्वित कर रही है?
(a) बैतूल और हरदा
(b) छिंदवाड़ा और सिवनी
(c) भोपाल और सीहोर
(d) भिण्ड और मुरैना
Ans- b
4. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी आर्गन ट्रांसप्लांट यूनिट कहाँ स्थापित की जा रही है?
(a) एम्स, भोपाल
(b) गजराराजे, ग्वालियर
(c) महात्मा गांधी, इंदौर
(d) श्यामशाह, सागर
Ans- a
5. किस राज्य को बेस्ट इमर्जिंग स्टेट इन मिलेट अवार्ड मिला है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) केरल
Ans- c
6. मध्यप्रदेश में लगभग कितने हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा रही है?
(a) 40 लाख हेक्टेयर
(b) 41 लाख हेक्टेयर
(c) 42 लाख हेक्टेयर
(d) 43 लाख हेक्टेयर
Ans- d
7. निम्नलिखित में किसने जयपुर में आयोजित मिसेज मध्यप्रदेश 2022 का खिताब जीता है?
(a) ऐश्वर्या सिंह
(b) चंचल मेश्राम
(c) अनुप्रिया दवे
(d) काजल शर्मा
Ans- b
8. उमंग किशोर हेल्पलाइन नं. क्या है?
(a) 10100
(b) 12121
(c) 14425
(d) 11125
Ans- c
9. वन अधिकार अधिनियम 2006 मध्यप्रदेश में कब से लागू हुआ?
(a) 1 जनवरी, 2006
(b) 1 जनवरी, 2007
(c) 1 जनवरी, 2008
(d) 1 जनवरी, 2009
Ans- a
10. देश में ब्रूसेल्ला टीकाकरण में नंबरवन प्रदेश कौन-सा है?
(a) केरल
(b) उत्तरप्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
Ans- d
11. मध्यप्रदेश में आहार अनुदान योजना किसे प्रदान की जाती है?
(a) जनजाति महिलाओं को
(b) पिछड़ा वर्ग महिलाओं को
(c) अनुसूचित जाति महिलाओं को
(d) सभी महिलाओं को
Ans- a
12. महाकाल कोरिडोर किस नाम से जाना जाएगा?
(a) अटल लोक
(b) महाकाल लोक
(c) दीनदयाल लोक
(d) चिंतामण लोक
Ans- b
13. गुलावट लोटस वैली मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) उज्जैन
(d) रीवा
Ans- b
14. विश्व पर्यटन दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सिविक मैनेजमेंट ऑफ ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया (कैटगरी-ए) किसे मिला?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
Ans- a
15. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ जरूरत मंदों को कब तक मिलेगा?
(a) नवम्बर 2022
(b) दिसम्बर 2022
(c) जनवरी 2023
(d) फरवरी 2023
Ans- b
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |