MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश GK के ऐसे ही सवाल पटवारी चयन परीक्षा की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं, इन्हें हल कर चेक! करें अपनी तैयारी

Spread the love

MP Patwari GK Question and Answer: वर्तमान में मध्यप्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन का दौर जारी है मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रदेश के लाखों युवा सरकारी जॉब पाने की इच्छा में शामिल हो रहे हैं  बता दें कि इसके माध्यम से 6 हजार से अधिक पदों पर पटवारी की भर्तियां की जाएगी. यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने आवेदन किए हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस आर्टिकल में है मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (MP Patwari GK Question and Answer) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आगामी Shift में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले.

सामान्य ज्ञान पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—MP Patwari Exam 2023 GK Question and Answer

Q.) कुंवारी नदी का उद्गम स्थल कौन – सा है?/Which is the origin of the kunwari river?

(a) शिवपुरी का पठार

(b) भिण्ड

(c) सहार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q.) बुरहानपुर जिले का गठन कब किया गया ?

(a) 12 अगस्त 2003

(b) 15 अगस्त 2003

(c) 13 अगस्त 2003

(d) 14 अगस्त 2003

Ans- (b)

Q.) काला ताजमहल निम्न लिखित में से किस जिले में स्थित है।

(a) शहडोल

(b) सिवनी

(c) अलीराजपुर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (d)

Q.) ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों द्वारा नागपुर की अपने अधीन कब कर लिया था।/ When was Nagpur annexed by the British during the British rule?

(a) 1853

(b) 1861

(c) 1936

(d) 1956

Ans- (a)

Q.) असत्य कथन का चयन कीजिए-/Choose the incorrect statement –

(a) पवित्र शारदा माता मंदिर सतना जिले में स्थित है। / The holy Sharda Mata temple is situated in Satna district.

(b) माँ शारदा माता मंदिर त्रिकुट पहाड़ी पर 600 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। / Maa Sharda Mata Temple is situated at a height of 600 feet on Trikut hill.

(c) माँ शारदा माता मंदिर 1001 सीढ़ीयाँ है। / Maa Sharda Mata Temple has 1001 steps.

(d) सतना का प्राचीन टोंस है। / Satna has ancient tons

Ans- (d)

Q.) निम्नलिखित में से किसकी प्रेमाधि स्थल शिवपुरी में नहीं है-/Who among the following does not have his tomb in Shivpuri-

(a) पीरबुधान का मकबरा / Tomb of Pirbudhan 

(b) तात्याटोपे की समाधि व सांख्य राजे सिंधिया / Tatyatope’s tomb and Sankhya Raje sindhiya

(c) माधवराव सिंधिया / Madhavrao Scindia

(d) नवाब हसन सिद्दीकी / Nawab Hasan Siddiqui

Ans- (d)

Q.) निम्नलिखित में से किसे घुमाओ महल के नाम से जाना जाता है?/Which of the following is known as Ghumao Mahal?

(a) अशरफी महल / Ashrafi Mahal

(b) दिल्ली दरवाजा / Delhi Gate

(c) दरिया खान की मजार / Darya Khan’s tomb

(d) हिंडोला महल / Hindola Mahal

Ans- (d)

Q.) मध्यप्रदेश का पहला वन्य जीव जागरूकता केन्द्र निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित किया गया/ The first wildlife awareness center of Madhya Pradesh has been established in which of the following –

(a) नौरादेही अभ्यारण/ Nauradehi Sanctuary

(b) चम्बल अभ्यारण / Chambal Sanctuary

(c) रालामण्डल अभ्यारण / Ralamandal Sanctuary

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- (c)

Q.) निम्नलिखित में से किस अभ्यारण में अफ्रीकी चीता को पुनर्वासित किये जा रहे है?/ In which of the following sanctuaries are the African Cheetahs being rehabilitated

(a) ौरदिही अभ्यारण/ Nauradehi Sanctuary ERS

(b) खिवनी अभ्यारण/ Khivni Sanctuary

(c) सोन घड़ियाल अभ्यारण / Son Gharial Sanctuary- शहडोल

(d) बगदरा अभ्यारण / Bagdara Sanctuary – सीधी

Ans- (a)

Q.) निम्नलिखित में से महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ दोनो राज्यों की सीमा स्पर्श कौनसा जिला करता है – / Which of the following district touches the border of both the states of Maharashtra and Chhattisgarh – 

(a) सिंगरौली / Singrauli

(b) झाबुआ / Jhabua

(c) बालाघाट/ Balaghat

(d) अलीराजपुर / Alirajpur

Ans- (c)

Q.) निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश व राजस्थान दोनों राज्यों की सीमा कौनसा जिला स्पर्श करता/ Which of the following district touches the border of both the states of Uttar P radesh and Rajasthan-

(a) मुरैना / Morena

(b) भिण्ड / Bhind

(c) शिवपुरी / Shivpuri

(d) A व C दोनों / Both A and C

Ans- (d)

Q.) सतना जिले से प्रसिद्ध भरहत स्वप का निर्माण के/ The famous Bharhut Stupa in Satna district was built by

(a) कनिंघम ने / Cunningham – खोपा

(b) सम्राट अशोक / Emperor Ashoka निर्माण

(c) शुंग शासक पुष्यमित्र / Shunga ruler Pushyamitra

(d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans- (b)

Read More:

MP Patwari Exam 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर से अभी तक की शिफ्ट में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बायोलॉजी से पूछे जा रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment