MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

Spread the love

Hindi Grammar MCQ For MP Patwari: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा वर्तमान समय में आयोजित की जा रही है, 15 मार्च शुरू हुई इस भर्ती परीक्षा में प्रतिदिन लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। अगर आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले हिंदी व्याकरण के संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि इस प्रकार हैं।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी व्याकरण के यह सवाल—MP Patwari Exam Hindi Grammar Important Questions

1. ‘ तपोभूमि’ शब्द में सन्धि है? 

(A) दीर्घ सन्धि 

(B) व्यंजन सन्धि 

(C) गुण सन्धि 

(D) विसर्ग सन्धि 

Ans- D

2.‘उच्छवास’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है?

(A) उत् + श्वास

(B) उत + स्वास

(C) उद् + श्वास

(D) उच् + छ्वास

Ans- A

3. निम्नलिखित में से स्वर सन्धि का भेद नहीं है?

(A) दीर्घ सन्धि

(B) अयादि सन्धि

(C) यण् सन्धि

(D) संयुक्त सन्धि

Ans- D

4. ‘अ + इ = ए स्वर सन्धि के निम्न में से किस भेद  को व्यक्त करता है?

(A) अयादि सन्धि

(B) यण् सन्धि

(C) गुण सन्धि

(D) दीर्घ सन्धि

Ans- C

5. ‘विश्वामित्र’ का सही सन्धि-विच्छेद है?

(A) विश्व + मित्र

(B) विश्वा + मित्र

(C) विश्व + मित्रा

(D) विश्व + अमित्र

Ans- D

6. निम्नलिखित में से किस शब्द में यण् सन्धि प्रयुक्त हुई है?

(A) स्वेच्छा

(B) दैत्यारि

(C) रीत्यनुसार

(D) स्वार्थ

Ans-  C

7. निम्नलिखित शब्दों मे से कौन सा शब्द भिन्न अर्थ वाला शब्द है?

(A) तुरंग 

(B) मृगेन्द्र

(C) मृगराज

(D) नाहर

Ans- A

8. निम्नलिखित में से कौन सा ‘उद्धत’ का विलोम शब्द है?

(A) सौख्य

B) सौम्य

(C) उत्तम

(D) कोमल 

Ans- B

9. निम्नलिखित में से कौन सा अशुद्ध विलोम युग्म है?

(A) निंद्य – स्तुत्य

(B) निषिद्ध – विहित

(C) इति – अथ

(D) निर्मल – अमल

Ans- D

10. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘सघन’ का विलोम शब्द है?

(A) अचल

(B) विरल

(C) जटिल 

(D) ग्रहण

Ans- B 

11. “किसानों को सरकार या जमींदार द्वारा दी गयी ऋण के रूप में आर्थिक सहायता” के लिए एक शब्द होगा –

(A) तकावी

(B) तस्कर 

(C) त्यक्त 

(D) लोन

Ans- A 

12. “बेटी का पति” के लिए एक शब्द होगा –

(A) बेटा

(B) श्वसुर

(C) जामाता

(D) देवर

Ans- C 

13. “जानने की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा –

(A) जिज्ञासु

(B) जिजीविषा

(C) कृतज्ञ

(D) कृतघ्न

Ans- A 

14. “जो बाँये हाथ से काम करता हो” वाक्यांश  के लिए एक शब्द होगा –

(A) खेबड़ा

(B) सव्यसाची 

(C) इनमें से कोई नहीं 

(D) हौदा

Ans- B

15. “साँप छछूंदर की गति” मुहावरे का सही अर्थ है? 

(A) निर्धन होना 

(B) धोखा में रखना 

(C) दुविधा की स्थिति 

(D) अच्छे में और गुण आ जाना

Ans- C

Read More:-

MP Patwari Exam 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर से अभी तक की शिफ्ट में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए

MP Patwari Exam: सामान्य प्रबंधन के ऐसे सवाल, जो पटवारी भर्ती परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं एक बार जरूर पढ़े

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment