प्रधान मंत्री मोदी की देशवासियों से अपील: इन 7 बातों में पीएम ने मांगा आपका साथ?

Spread the love

PM Narendra Modi Appeal to Keep These Seven Things in Lock Down (प्रधान मंत्री मोदी की देशवासियों से अपील: इन 7 बातों में पीएम ने मांगा आपका साथ?)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल दिन मंगलवार को भारत को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है कि भारत में चल रहा LOCKDOWN को अब 3 मई

2020 तक बढ़ा दिया जाएगा।  उन्होंने अपने संबोधन में भारत के नागरिकों द्वारा अब तक किए गए LOCKDWON के पालन की सराहना करते हुए देशवासियों से 7 बातों को मानने का आग्रह किया है।

दोस्तों आप से अनुरोध है कि आप प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से जिन 7 बातों में साथ मांगा है गया है इन्हे स्वयं पालन करे साथ ही आप अपने दोस्तो व रिश्तेदारों को भी इन बातो को मानने के लिए प्रेरित करे इसके लिए आप यह जानकारी सभी के साथ शेअर जरूर करे।

पीएम मोदी ने इन  7 बातों में पीएम ने मांगा आपका साथ (PM Narendra Modi Appeal to Keep These Seven Things in Lock Down)

1. घर के बुजुर्गों का खास ध्‍यान रखें पीएम ने कहा कि घर के बुजुर्गों का खास ख्‍याल रखना है. इसमें भी उन लोगों पर ज्‍यादा ध्‍यान देना है जिनकी तबीयत पहले से बिगड़ी हुई है.

2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन करें प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरा पालन करें. इस दौरान घर में बने यानी होम मेड मास्‍क को जरूर लगाएं.

3. इम्‍यूनिटी बढ़ाएं अपनी इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए पीएम ने आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. उन्‍होंने कहा है कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गर्म पानी काढ़ा आदि का सेवन किया जा सकता है.

4. आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करें प्रधानमंत्री ने सभी को आरोग्‍य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करने की अपील की है. उन्‍होंने कहा है कि यह कोरोना की रोकथाम में काफी कारगर है.

5. गरीब परिवारों की मदद करें पीएम ने कहा कि जितना हो सके गरीब परिवारों की मदद करें.

6. लोगों को नौकरी से न निकालें पीएम ने कहा कि अपने व्‍यवसाय से किसी को भी नौकरी से नहीं निकालें.

7. कोरोना योद्धाओं का सम्‍मान करें प्रधानमंत्री ने डॉक्‍टर, नर्स, पुलिस, मीडियाकर्मी इत्‍याद‍ि जैसे कोरोना योद्धाओं का सम्‍मान करने को कहा है.

Also Read: 

PM Modi set to announce LockDown Increase to 03 May 2020

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:


Spread the love

Leave a Comment