President And Prime Minister of All Countries 2020
इस पोस्ट में हम वर्ष 2019-20 में निर्वाचित हुए सभी देशों के नए प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति (President And Prime Minister of All Countries 2020) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप सभी के साथ शेयर की हैं। जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है।आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हमने यह पोस्ट आप सभी के साथ शेयर की है आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
All Countries President and prime minister
प्रश्न1 मॉरीशस के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर- पृथ्वीराज सिंह रूपन
प्रश्न2 दूसरी बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बन गए है?
उत्तर- जोको विडोडो
प्रश्न3 रूस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर- मिखाइल मिशुस्टीन
(इनसे पहले- दमित्री मेदवेद) (राष्ट्रपति- व्लादीमीर पुतिन,राजधानी – मास्को, मुद्रा- रूबल)
प्रश्न4 अल्बर्टो फर्नांडिस ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
उत्तर- अर्जेंटीना
(अर्जेंटीना की राजधानी – ब्यूनस आयर्स, मुद्रा- पीसो
प्रश्न5 फिनलैंड में प्रधानमंत्री पद के लिए किसे चुना गया है?
उत्तर- सना मारिन
(यह दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं, इनकी उम्र 34 वर्ष है)
प्रश्न6 कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है।
उत्तर- जस्टिन टूडो
प्रश्न7 शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान को किस देश का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है?
उत्तर- UAE
(UAEकी राजधानी-अबू धाबी, मुद्रा- दिरहम )
प्रश्न8 पेड्रो सांचे ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
उत्तर- स्पेन
(स्पेन की राजधानी- मैड्रिड,मुद्रा- यूरो)
प्रश्न9 ताइवान देश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?
उत्तर- त्साई इंग-वेन
(ताइवान की राजधानी- ताइपे, मुद्रा- न्यू ताइवान डॉलर)
प्रश्न10 ओमान देश के नए सुल्तान के रूप में किसने शपथ ली है?
उत्तर- हैथम बिन तारिक अल-सईद
(इनसे पहले – कबूस बिन सईद )
ISRO Quiz Questions And Answers 2019-20: click here
प्रश्न11 राबर्ट उबेला किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
उत्तर- माल्टा
(माल्टा की राजधानी- बैलेट्टा,मुद्रा- यूरो)
प्रश्न12 हाल ही में 48 वर्षों बाद क्यूबा के प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
उत्तर- मैनुएल मरेरो
(क्यूबा की राजधानी- हवाना, मुद्रा- पीसो)
प्रश्न13 बोरिस जॉनसन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
उत्तर- ब्रिटेन
(ब्रिटेन की राजधानी- लंदन, मुद्रा- पाउंड)
प्रश्न14 महिंद्रा राजपक्षे किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?
उत्तर- श्रीलंका (श्रीलंका की राजधानी- श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे,मुद्रा- श्रीलंकन रुपया)
प्रश्न15 सूडान के नए प्रधानमंत्री बने है?
उत्तर- अब्दुल्लाह हमदोक
(सूडान की मुद्रा- पाउंड, राजधानी- खार्तूम)
प्रश्न16 कैस सईद किस देश के राष्ट्रपति है?
उत्तर- ट्यूनीशिया ( राजधानी- ट्यूनीश, मुद्रा- दीनार)
प्रश्न17 क्रोएशिया के नए राष्ट्रपति कौन है?
उत्तर- जोनर मिल्नोविच
(राजधानी शहर- जगरेब,मुद्रा – कुना (HRK))
प्रश्न18 म्यानमार के राष्ट्रपति है?
उत्तर- यू विन मिंत
प्रश्न19 नेपाल के राष्ट्रपति कौन है?
उत्तर- विद्या देवी भंडारी
प्रश्न20 किर्गिस्तान के राष्ट्रपति कौन है?
उत्तर- सूरोनबे जीनबेकोव
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
- Facebook: ExamBaaz
- Twitter: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
ये भी पढे :
- Indian Railway Zone and Headquarters list
- भारत की प्रमुख जनजातियां
- general science periodic table quiz questions
- National Sports Awards 2019
- List of “First Man” in India
- Mobile Apps Launched by Government of India
- National Film Awards 2019 Important Questions
- 72nd Bafta Film Awards 2019 Winners List