REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन का समय शेष, काम आएंगे शिक्षा मनोविज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Quiz on Education Psychology For REET Mains: राजस्थान में राज्य के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी को किया जाना संभावित है जिसके माध्यम सेलगभग 48000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होता है इसलिए नहीं पर जरूर पढ़ लेवे.

शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़ें—quiz on education psychology For REET Mains Exam 2023

1.” अधिगम – विधि के रूप में बाह्य प्रेरणा आंतरिक प्रेरणा से निम्नतर है, किसने कहा ?

(A) प्रेसी व रॉबिन्सन

(B) लावेल

(C) बोरिंग

(D) गेट्स

Ans- A

2. संवेगात्मक बुद्धि, बहुबुद्धि सिद्धांत के किस क्षेत्र के साथ संबंधित हो सकती है ?

(A) अंतरा – वैयक्तिक और अंतः वैयक्तिक बुद्धि

(B) प्राकृतिक बुद्धि

(C) चाक्षुष – स्थानिक बुद्धि 

(D) अस्तित्वपरक बुद्धि

Ans- A

3. गिलफर्ड के अनुसार, सृजनात्मकता के अन्तर्गत कितने मानसिक तत्व है ?

(A) 4

(B) 5

(C) 7

(D) 10

Ans- B

4. कारकीय सिद्धांतों के अंतर्गत नहीं आता-

(A) द्वि-तत्व सिद्धांत

(B) पास – मॉडल सिद्धांत

(C) त्रि-स्तरीय सिद्धांत

(D) त्रि-आयाम सिद्धांत

Ans- B

5. वाटसन ने संवेगात्मक विकास में एक नवजात शिशु में उत्पन्न किस संवेग का उल्लेख नहीं किया है ?

(A) भय

(B) क्रोध

(C) प्यार या अनुराग

(D) आश्चर्य

Ans- D

6. आलपोर्ट के अनुसार एक अकेला शीलगुण, जो एक व्यक्ति के समूचे व्यक्तित्व पर हावी रहता है, वह है-

(A) गौण शीलगुण

(B) प्रमुख शीलगुण

(C) केन्द्रीय शीलगुण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

7. मेसोमार्फिक व्यक्ति की शरीर रचना होती है

(A) मोटे, कोमल तथा गोल

(B) दुबले-पतले, लंबे तथा कमजोर

(C) मांसपेशियां सुगठित, आयताकार तथा मजबूत

(D) लंबे मोटे तथा विकृत

Ans- C

8. मानवतावादी मनोविज्ञान (Humanistic Psychology) का अध्यात्मिक जनक कहा गया है-

(A) बी. एफ. स्कीनर को

(B) अलबर्ट बैण्डुरा को

(C) जार्ज केली को

(D) एब्राहम मैसलो को

Ans- D

9. व्यक्तित्व के पंचघटक मॉडल में निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है ?

(A) बुद्धि

(B) बहिर्मुखता

(C) सहमतिशीलता

(D) मनस्ताप-प्रवृत्ति

Ans- A

10. निम्नांकित में से वे कौन मनोवैज्ञानिक हैं जो व्यक्त्वि के शीलगुण उपागम से सम्बन्धित नहीं है-

(A) रेंमड बी. कैटेल

(B) कार्ल जुंग

(C) एच. जे. आइजेंक

(D) गार्डन आलपोर्ट

Ans-  B

6. संरचनावाद जिसे अन्तर्निरीक्षणवाद तथा अस्तित्वाद भी कहा जाता है, का प्रारम्भ किया गया

(A) विलियम जेम्स के द्वारा

(B) सिग्मण्ड फ्रायड के द्वारा

(C) विलियम वुण्ट व टिचनर के द्वारा

(D) विलियम वुण्ट व विलियम जेम्स के द्वारा

Ans- C

7. इनमें से कौनसा मनोविज्ञान के लक्ष्य में नहीं है ?

(A) मापन एवं वर्णन

(B) व्याख्या

(C) पूर्वानुमान एवं नियंत्रण

(D) परीक्षण

Ans- D

8. सामाजिक प्रत्याशा को हैंविंगहर्स्ट ने क्या कहा- 

(A) विकासात्मक कार्य

(B) सामाजिक कार्य

(C) शारीरिक कार्य

(D) घरेलू कार्य

Ans- A

9. कौनसा मेल उचित नहीं है-

(A) हिप्पोक्रेट्स – शारीरिक द्रव्य के आधार पर वर्गीकरण

(B) थॉर्नडाइक – कल्पना के आधार पर

(C) शैल्डन – शारीरिक संरचना के आधार पर

(D) क्रेचमर – मनौवैज्ञानिक आधार पर

Ans- D

10. मैक्लिलैण्ड ने उपलब्धि आवश्कता को किस परीक्षण द्वारा मापा ?

(A) S.C.T.

(B) C.A.T.

(C) T.A.T.

(D) M.M.P.I.

Ans- C

11. शैल्डन ने मैसोमॉर्फी व्यक्तियों का श्रेणी अनुपात क्या बताया है ?

(A) 1-1-7

(B) 1-7-1

(C) 7-1-1

(D) 4-4-4

Ans- B

12. निम्न में से कौनसा उदाहरण अधिगम को प्रदर्शित करता है ?

(A) हाथ जोड़कर अध्यापक का अभिवादन करना 

(B) स्वादिष्ट भोजन देखकर मुंह में लार का आना 

(C) चढ़ना, भागना एवं फैकना तीन से पांच वर्ष की अवस्था में

(D) उपरोक्त सभी

Ans- A

13. उद्दीपक एवं उनकी व्यक्ति द्वारा की गई संवेदनाओं के बीच संबंधों का अध्ययन मनोविज्ञान की जिस शाखा में किया जाता है उसे कहते है-

(A) असामान्य

(B) नैदानिक

(C) मनोभौतिक

(D) विकासात्मक

Ans- C

14. प्रत्यक्षणात्मक संगठन के नियम बताये गये-

(A) वॉटसन

(B) गेस्टाल्टवादी

(C) जीन पियाजे

(D) इरिक्सन

Ans- B

15. प्रत्यक्षणात्मक संगठन के नियम बताये गये-

(A) वॉटसन

(B) गेस्टाल्टवादी

(C) जीन पियाजे

(D) इरिक्सन

Ans- B

Read More:

REET Mains Exam 2022: हिंदी शिक्षण विधियों के बेहद जरूरी सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे, यहां पढ़िए! 15 संभावित प्रश्न

REET Mains Exam 2023: शिक्षा मनोविज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में आपके अंको को बढ़ाएंगे, अभी पढ़ें

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले (Quiz on Education Psychology For REET Mains) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment