REET Mains 2023: राजस्थान की कला संस्कृति से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

Spread the love

Rajasthan Art and Culture Important Question: राजस्थान में लेवल 1 लेबल 2 के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक किया जा रहा है जिसके माध्यम से राजस्थान में 48 हजार से अधिक  रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं    परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व जरूरी दिशा निर्देशों को एक बार जरूर पढ़ लेवे. यहां हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी राजस्थान की कला और संस्कृति से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जाएं जिनका अभ्यास आपको अवश्य करना चाहिए.

REET mains exam question on Rajasthan art and culture

1. राजस्थान में ‘ब्लू पॉटरी’ का प्रमुख केन्द्र कौनसा है ?

(1) जैसलमेर

(2) जयपुर

(3) डूंगरपुर 

(4) बीकानेर

Ans- 2 

2. जूनागढ़ किला स्थित है ?

(1) बीकानेर

(2) जैसलमेर

(3) भीलवाडा

(4) बाड़मेर

Ans- 1 

3. राजस्थान की बोलियों का वैज्ञानिक अध्ययन करने वाला पहला विद्वान था ?

(1) कर्नल जैमस टॉड

(2) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा

(3) कविराजा श्यामलदास

(4) जी. ए. ग्रियर्सन

Ans- 4 

4. डूंगरपुर स्थित नौलखा बावड़ी (1586) किसने बनवाई ?

(1) रानी कर्णावती

(2) रानी प्रीमल देवी

(3) रानी लाड़ कंवर

(4) रानी उत्तमदे

Ans- 2 

5. सांझी पूजन किसमें लोकप्रिय है ?

(1) सुहागिन स्त्रियां

(2) गरासिय

(3) भील

(4) कुंवारी कन्याएं

Ans- 4 

6. किसके समय ह्वेनसांग राजस्थान आया ?

(1) राणा सांगा के

(2) राणा कुम्भा के

(3) राजा भारमल के

(4) हर्षवर्धन के

Ans- 4 

7. गालव ऋषि का आश्रम कहाँ स्थित है?

(1) करौली

(2) बीकानेर

(3) जयपुर

(4) अलवर

Ans- 3 

8. राजस्थान में 1444 खंभों वाला मंदिर कहाँ है?

(a) रणकपुर में

(b) नाथद्वारा में

(c) पिलानी में

(d) अलवर में

Ans- a 

9. कावड़ के लिये असत्य है-

(a) कावड़ लाल रंग से रंगी जाती है। 

(b) इसमें कई द्वार बने होते हैं 

(c) यह एक मंदिरनुमा लकड़ी की आकृति है 

(d) यह एक प्रकार का खिलौना है

Ans- d 

10. राजस्थान का जलदुर्ग गागरोन किन दो नदियों के संगम पर स्थित है ?

(a) कालीसिन्धु – आहू

(b) कालीसिन्धु – पर्वती

(c) कालीसिन्धु- परवन

(d) कालीसिन्धु – चंबल

Ans- a 

11. जयपुर राजघराने की कुल देवी मानी जाती है-

(a) जामुवाय माता 

(b) आवड़ माता

(c) कैलादेवी

(d) सिकराय माता

Ans- a

12. ईसा मसीह को सूली पर लटकाने की घटना को ईसाई समुदाय किस रूप में मनाते हैं-

(a) गुड फ्राइडे

(b) ईस्टर

(c) क्रिसमस डे

(d) न्यू ईयर डे

Ans- a 

13. कौनसा युग्म असत्य है-

(a) भर्तृहरि का मेला – अलवर 

(b) बेणेश्वर मेला – डूंगरपुर 

(c) कपिल मुनि का मेला – बीकानेर

(d) जम्भेश्वर मेला – धुलेव (उदयपुर)

Ans- d 

14. वीरपुरी का मेला कब व कहाँ भरता है- 

(a) श्रावण मास प्रथम सोमवार, मंडोर (जोधपुर) 

(b) श्रावण मास तृतीया सोमवार, मंडोर (जोधपुर) 

(c) श्रावण मास अंतिम सोमवार, मंडोर (जोधपुर) 

(d) भाद्रपद शुक्ला द्वितीया से शुक्ला एकादशी, (उदयपुर)

Ans- c 

15. रम्पत लोक नाट्य शैली का प्रारंभ किस जिले से हुआ-

(a) जोधपुर

(b) जैसलमेर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Ans- b 

Read More:

REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा में व्यक्तित्व से पूछे जाने वाले 20 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

REET Mains Exam 2023: शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों को हल कर, जांचें परीक्षा की अंतिम तैयारी

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘राजस्थान कला और संस्कृति’ से पूछे जाने वाले (Rajasthan Art and Culture Important Question) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment