Rajasthan Police General Science Questions In Hindi

Spread the love

Rajasthan Police General Science Questions

1. बायोटेक्नोलॉजी पार्क अवस्थित है ?

(a) लखनऊ में

(b) वाराणसी में

(c) आगरा में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (a)

2. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी अवस्थित है?

(a) बंगलुरु में

(b) हैदराबाद में

(c) कोलकाता में

(d) नई दिल्ली में

Ans: (b)

3. कुछ समुद्रीय जन्तु एवं कीट अंधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते हैं। इस परिघटना को कहते हैं?

(a) फॉस्फोरेसेन्स

(b) बायोल्युमिनिसेन्स

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b)

4. रेडिएशन के द्वारा म्यूटेशन का सर्वप्रथम प्रायोगिक प्रदर्शन किसने किया था?

(a) एच.जे. मुलर

(b) ह्यूगो दे राइज

(c) जेम्स वाटसन

(d) हरगोविन्द खुराना

Ans: (a)

5. निम्न में से कौन एक सांप नहीं है?

(a) वाइपर

(b) क्रेट

(c) रैटल स्नेक

(d) ग्लास स्नेक

Ans: (d)

6. निम्न में से कौन सा कथन भारतीय जलीय सांपों के लिए सही है?

(a) केवल समुद्री सांप जहरीले होते हैं

(b) केवल समुद्री सांप जहरीले नहीं होते हैं

(c) सभी समुद्री सांप जहरीले होते हैं

(d) सभी जलीय सांप जहरीले होते हैं

Ans: (c) 

7. एक से अधिक रूप में पाए जाने वाले किसी एंजाइम को कहते हैं?

(a) आइसोजाइम

(b) ऑटोलिटिक एंजाइम

(c) जाइमोजेन्स

(d) प्रोटियोलिटिक एंजाइम

Ans: (a) 

8. जोंक के लार में उपस्थित रक्तस्कंदक है?

(a) हिपेरिन

(b) हिरुडिन

(c) सिम्पैथिन

(d) सीरोटोनिन

Ans: (b)

Rajasthan Police General Science Questions

9. स्तनधारी जल पीते हैं और इसे प्राप्त भी करते है?

(a) ग्लाईकोजेन के ग्लूकोस में टूटने से

(b) लार के दावण से

(c) ऑक्सीहीमोग्लोबिन के हीमोग्लोबिन में बदलने से

(d) ग्लूकोस के आक्सीकरण से

Ans: (d) 

10. दांत का कौन सा भाग इनेमल से ढका रहता है?

(a) दंतशिखर

(b) जड़

(c) दंतास्थित

(d) उपरोक्त सभी

Ans: (a) 

ये भी पढे: Rajasthan Ke Durg Question Answer



11. प्रति आक्सी कारकों का कार्य क्या है?

(a) यह विटामिन संश्लेषण को बढ़ाते हैं।

(b) यह कार्बोआइड्रेट‚ प्रोटीन तथा वसा के अत्यधिक आक्सीकरण को रोकते हैं

(c) यह मुक्त मूलकों के प्रभाव से कोशिकाओं को बचाते हैं

(d) यह काल-प्रभावन प्रक्रिया को धीमा कर देने वाले जीन्स को सक्रिय करते हैं।

Ans: (c)

12. लैनोलिन मोम कहां से प्राप्त होता है?

(a) जनवरों की उदर ग्रंथियों से

(b) पेट्रोलियम से

(c) जानवरों की त्वचीय गं्रथि से

(d) पामिटिक एसिड से

Ans: (c)

13. जुगुनू किस परिघटना की वजह से शीत प्रकाश देता है?

(a) प्रतिदीप्ति

(b) स्फुरदीप्ति

(c) रासायनिक संदीप्ति

(d) बुदबुदन

Ans: (c)

Rajasthan Police General Science Questions

14. फासिल पौधों के अध्ययन को क्या कहते है?

(a) हिस्टोलाजी

(b) जियोलाजी

(c) बॉटनी

(d) पेलियो बॉटनी

Ans: (d)

15. कौन एक जीवित जीवाश्म कहलाता है?

(a) ड्रायोप्टेरिस

(b) जिन्कगो

(c) पाइनस

(d) साइकस

Ans: (b)

16. जीवाश्मिकी में अध्ययन किया जाता है?

(a) बरबानर

(b) चिड़िया

(c) जीवाश्म

(d) अस्थि

Ans: (c)

17. ओजोन दिवस मनाया जाता है?

(a) 30 जनवरी

(b) 21 अप्रैल

(c) 16 सितम्बर

(d) 25 दिसम्बर

Ans: (c) 

18. विश्व से चेचक का उन्मूलन घोषित हुआ?

(a) 1975 में

(b) 1980 में

(c) 1996 में

(d) 2008 में

Ans: (b)

ये भी पढे : राजस्थान के लोक देवी-देवताओं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न




19. निम्नलिखित में से कौन सही रूप से सुमेलित नहीं है?

(a) यीस्ट – किण्वन

(b) कैसीन – दुग्ध प्रोटीन

(c) एलोवेरा – आवृतबीजी

(d) घटपर्णी – परजीवी आवृतबीजी

Ans: (d) 

20. निम्न में से कौन मीथेन गैस उत्सर्जित करता है?

(a) गो पशु

(b) दीमक

(c) धान के खेत

(d) ये सभी

Ans: (d) 

21. रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है जिससे मापा जा सकता है?

(a) चट्‌टानों की उम्र

(b) चट्‌टानों का संगठन

(c) चट्‌टानों का रंग

(d) चट्‌टानों का भार

Ans: (a) 

22. प्लाज्मा में जल का कितना प्रतिशत होता है?

(a) 60%

(b) 70%

(c) 80%

(d) 90%

Ans: (d) 

23. उर्जा उत्पादन के कोशकीय प्रक्रिया में कौन आक्सीजन को प्रत्यक्ष उपयोगी बनाता है?

(a) ग्लाइकोलाइसिस

(b) किण्वन (फर्मेन्टेसन)

(c) क्रेब्स-चक्र

(d) इलेक्ट्रान अभिगमन तंत्र

Ans: (b) 

24. हीमोसायनिन एक ऑक्सीजन-अभिगमन धात्वीय प्रोटीन है जो कुछ अकशेरुकी जंतुओं में विद्यमान होती है। इस प्रोटीन में क्या होता है?

(a) एक ताम्र परमाणु

(b) दो ताम्र परमाणु

(c) एक लोह (आयरन) परमाणु

(d) एक मैग्नीशियम परमाणु

Ans: (b) 

25. भारत में दि परफॉर्म‚ अचीव एण्ड ट्रेड (PAT) स्कीम किससे सम्बन्धित है?

(a) शिक्षा से

(b) भूमण्डलीय तापन से

(c) ऊर्जा दक्षता से

(d) भारत निर्माण से

Ans: (c) 

26. गरमी के दिन में आप अपनी कार को एक खुले हुए पार्किग क्षेत्र में रखते है। कुछ घंटों के बाद‚ आप देखते हैं कार के अंदर गरमी भर गई है। यह परिघटना किस नाम से जानी जाती है?

(a) ओजोन अवक्षय

(b) पौधघर प्रभाव

(c) सौर प्रभाव

(d) अंतरिक्ष किरण आघट्‌टन

Ans: (b)

27. निम्नलिखित में से कौन सी एक पशु नस्ल दूध का सर्वाधिक मात्रा में उत्पादन करती है?

(a) ब्राउन स्विस

(b) होल्स्टीन

(c) डच पट्टित

(d) ब्लारकॉप

Ans: (b) 

ये भी पढे: Rajasthan Panchayati Raj Important Questions




28. पानी एक श्रेष्ठ शीतलक है और कारों‚ बसों एवं ट्रकों आदि के इंजनों को ठण्डा करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह इसलिए है कि पानी –

(a) की उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है

(b) का निम्न पृष्ठ तनाव होता है

(c) का उच्च क्वथनांक होता है

(d) की निम्न प्रसरणीयता होती है

Ans: (a) 

29. चमगादड़ें अंधेरे में उड़ सकती हैं‚ क्योंकि –

(a) उनके पंख मजबूत होते हैं

(b) उनकी आँखें बहुत तेज होती हैं

(c) वे पराश्रव्य तरंगें उत्पादित करती हैं

(d) वे रात्रिचर हैं

Ans: (c)

30. प्रचालन पद्धति के मूल प्रकार्यों में निम्नलिखित में से कौन सा एक‚ शामिल नहीं है?

(a) कार्य नियंत्रण

(b) कार्य अनुसूचन (जॉब शिड्‌यूलिंग)

(c) स्मृति प्रबंधन

(d) डाटा प्रबंधन

Ans: (d)

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शर्करा का प्रमुख स्त्रोत है?

(a) तरबूज

(b) चुकन्दर

(c) गन्ना

(d) खजूर

Ans: (c) 

32. भारतीय दलहन शोध संस्थान अवस्थित है?

(a) इलाहाबाद में

(b) फैजाबाद में

(c) कानपुर में

(d) इन्दौर में

Ans: (c) 



For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे  




Spread the love

Leave a Comment