Rajasthan GK: राजस्थान साहित्य
इस पोस्ट में हम राजस्थान साहित्य से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (Rajasthan Sahitya Important Question) का अध्ययन करेंगे जो कि राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। राजस्थानी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोश सीताराम लालस द्वारा रचित राजस्थानी व्याकरण है। राजस्थान का पहला हिंदी उपन्यास अवंतिका दत्त व्यास द्वारा रचित अबलाओं का इंसाफ है। साथ ही आधुनिक राजस्थान साहित्य का प्रथम उपन्यास शिव चंद्रभरतिया के द्वारा रचित ‘कनक सुंदरी’ है। राजस्थानी साहित्य का प्रथम सम्मेलन 1944 में आयोजित हुआ था।
Rajasthan Sahitya Important Question
(1) जयसिंह सूरी लेखक थे?
उत्तर- हम्मीरमदमर्दन
(2) 1733 ईस्वी में “जीज मोहम्मदशाही” पुस्तक जिसमें नक्षत्रों से संबंधित ज्ञान प्राप्त होता है इसके लेखक कौन है?
उत्तर- जयपुर के सवाई जयसिंह
(3) “बीकानेर के राठौरां री ख्यात” के लेखक कौन थे?
उत्तर- दयालदास
(4) ‘चेतावनी रा चूगटिया’ नामक रचना किस क्रांतिकारी द्वारा रचित की गई?
उत्तर- केसरी सिंह बारहठ
(5) राजस्थानी हिंदी संक्षिप्त शब्दकोश के संपादक कौन है?
उत्तर- पद्मश्री सीताराम लालस
(6) श्री सरस्वती पुस्तकालय, जो अलभ्य एवं दुर्लभ साहित्य का अप्रतिम खजाना है राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- फतेहपुर (सीकर)
(7) शिशुपाल वधम् संस्कृत महाकाव्य के रचयिता महाकवि माघ का निवास स्थान कहां पर है
उत्तर- भीनमाल
(8) जागती जोत पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है?
उत्तर- राजस्थानी भाषा में, साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी, बीकानेर
(9) गिरधर आसिया द्वारा लिखित डिंगल भाषा का ग्रंथ है?
उत्तर- संगत-सिंग रासो
(10) वीर सतसई के लेखक कौन है?
उत्तर- सूर्यमल्ल मिश्रण
(11) हम्मीर महाकाव्य में चौहान को बताया गया है?
उत्तर- सूर्यवंशी
(12) रसिक रत्नावली के लेखक कौन थे?
उत्तर- नरहरिदास
(13) शास्त्रीय संगीत पर प्रसिद्ध “राधा गोविंद संगीत सार” के रचयिता कौन है?
उत्तर- देवऋषि भट्ट बृजपाल
जाने! राजस्थान को कौन-कौन से अवार्ड मिले?
(14) राग माला एवं राग मंजरी के रचयिता है?
उत्तर- पुंडरीक विट्ठल
(15) राजस्थानी शब्दकोश का निर्माण किसने किया था?
उत्तर- सीताराम लाल ने
(16) वंश भास्कर के रचयिता कौन है?
उत्तर- सूर्यमल्ल मिश्रण
(17) “आईने- अकबरी” के रचयिता कौन है?
उत्तर- अब्दुल अफजल
(18) नैणसी री ख्यात किस भाषा में लिखी गई है?
उत्तर- राजस्थानी
(19) ‘धरती धोरा री’ राजस्थानी कविता के लेखक कौन है?
उत्तर- कन्हैयालाल सेठिया
(20) दयाल दास री ख्यात में किस रियासत के शासकों का वर्णन है?
उत्तर- बीकानेर
ये भी जाने : राजस्थान की पंचवर्षीय योजनाएं एक नजर में
(21) अकबर के नवरत्नों में राजस्थान के कौन से कवि शामिल है?
उत्तर- अबुल फजल
(22) हिंदी के एक राजदरबारी कवि की श्रंगार रस की प्रसिद्ध कृति कौन सी है?
उत्तर– सतसई
(23) राजस्थान में जन्मे प्रसिद्ध संस्कृत कवि थे?
उत्तर- माघ
(24) हरिकेली नाटक के रचयिता कौन थे?
उत्तर- विग्रहराज चतुर्थ
(25) राधा गोविंद संगीत शास्त्र की रचना किसने की?
उत्तर- सवाई प्रताप सिंह ने
(26) पृथ्वीराज विजय के लेखक हैं?
उत्तर- जयनक भट्ट
(27) शिशुपाल वध का लेखन था?
उत्तर- भीनमाल का माघ
(28) ‘कान्हडदे प्रबंध’ के रचयिता कौन है?
उत्तर- पद्मनाभ
(29) राजस्थान का सबसे बड़ा गैर सरकारी पुस्तकालय कहां पर स्थित है?
उत्तर- लाडनु
(30) पद्मावत के रचनाकार कौन है?
उत्तर- मलिक मोहम्मद जायसी
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
- Facebook: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
ये भी पढे
- Lakes of Rajasthan (Complete List)
- National Sports Awards 2019
- Rajasthan gk online mock test
- राजस्थान के सभी लोक नृत्य
- Rajasthan Government Schemes list 2019 In Hindi
- राजस्थान के प्रमुख पर्वत चोटियां एवं पहाड़
- latest award and Honour 2019 important question
- राजस्थान के उद्योग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
- राजस्थान के लोक देवी-देवताओं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
- Rajasthan GK: राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
- राजस्थान के प्रमुख लोकगीत