REET 2022: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में बेहद काम आएंगे शिक्षण विधियों के यह सवाल, एक नजर जरूर पढ़ें

Spread the love

REET Teaching Method Practice Question: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अतिथि दिन का समय शेष बचा है, आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को ऑफलाइन माध्यम से 4 पालीयों में आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ही बोर्ड की जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे .

इन बचे हुए दिनों में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं  आज के इस लेख में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले शिक्षण विधियों के कुछ भी बेहद महत्वपूर्ण  सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा बेहतर अंकों के साथ क्वालीफाई करने के लिए शिक्षण विधि के इन सवालों को, जरूर पढ़ें—Teaching Method Score Booster Questions for REET Exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न 1 गणित हल करने की युक्ति के रूप में सवाल हल करना शामिल है ?

(1) क्रियाकलाप आधारित उपागम

(2) अनुमान लगाना

(3) व्यापक अभ्यास

(4) हल पर पहुचने के लिए संकेतो का प्रयोग

Ans.1

प्रश्न 2 गणित शिक्षण में सबसे अच्छा मुल्यांकन है ?

(1) सामान्य मूल्यांकन 

(2) व्यापकं मूल्यांकन

(3) सतत मूल्यांकन 

(4) सतत व व्यापक मूल्यांकन

Ans.4

प्रश्न 3 अंकगणित शिक्षण की छोटी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ विधि है ?

(1) आगमन विधि

(2) निगमन विधि

(3) संश्लेषण विधि 

(4) खेल विधि

Ans.4

प्रश्न: -4 पर्यावरण शिक्षा को पढ़ाना आरंभ करते है – ?

(1) उच्च प्राथमिक स्तर

((2) प्राथमिक स्तर

(3)माध्यमिक स्तर

(4) इनमे से सभी

Ans.2

प्रश्न – 5 पर्यावरण शिक्षा का अर्थ है – ?

(1) पर्यावरण प्रदूषण पर लेख लिखना 

(2) पर्यावरण तकनीकी ल । विकास करना

(3) पर्यावरण के संकट को पहचानना

(4) पर्यावरण के बारे में जानकारी एवं कुशलता विकसित करना

Ans.4

प्रश्न – 6 आगमन विधि में छात्र अग्रसर होता है ?

(1) विशिष्ट से सामान्य की ओर

(2) सामान्य से सामान्य की ओर

(3) सामान्य से विशिष्ट की ओर

(4) विशिष्ट से विशिष्ट की ओर

Ans.1

प्रश्न – 7 व्यक्तिगत विभिन्नताओं का ध्यान रखते हुवे विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए प्रयोजना पद्धति का निर्माण किसने किया – ?

(1) थार्नडाइक

(2) किलपेट्रिक

(3) पार्कहर्स्ट 

(4) वाटसन

Ans.2

प्रश्न – 8 प्रस्तावना, प्रस्तुतिकरण, तुलना, सम्बन्ध, सामान्यीकरण और प्रयोग सोपान है-?

(1) ब्लूम उपागम

(2) हरबर्ट उपागम

(3) मोरिशन

(4) ग्लोबरियन

Ans.2

प्रश्न – 9 पहली कक्षा में ―――― भी लिखना के अंतर्गत आता है?

(1) वाक्यलिखना

(2) शब्दलिखना

(3) अक्षरबनानां

(4) चित्रबनानां

Ans.4

प्रश्न – 10 भाषा अर्जन क्षमता किसके साथ सम्बन्धीत है?

(1) पियाजे 

(2) चोम्स्की

(3) स्कीनर

(4) ब्रूनर

Ans.2

प्रश्न – 11 प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने सिखाने का अर्थ है?

(1) आलंकारिक भाषा का प्रयोग

(2) वर्णमाला सिखाना

(3) भाषा का प्रभावी प्रयोग

(4) साहित्य की रचना

Ans.3

प्रश्न – 12 पढ़ने की प्रकिया में सर्वाधिक महत्वपूर्णहै?

(1) प्रवाह 

(2) अक्षरज्ञान

(3) अर्थ

(4) गति

Ans.3

प्रश्नः – 13 गणित की प्रकृति के सम्बमध में निम्न में से कौनसा असत्यहै? 

(1) यह तार्किक विचारोंकाविज्ञानहै

(2) यह मात्रात्मक एवंसंख्यात्मक तथ्यों एवं सम्बन्धो का अध्ययन करताहै

(3) यह एक निगमनात्मक विज्ञानहै

(4) गणित विज्ञान की एक क्रमबद्ध, सँगठित एवं यथार्थ शाखाहै

Ans.3

प्रश्न – 14. व्यावहारिक गणित का उदाहरण है?

((1) बैंक सम्बंधीतकार्योंकीजांचकरना

(2) कक्षा में अधिक अंक प्राप्त करना

(3) कठीन सवालों का शीघ्र समाधान करना

(4) ज्यामितीय प्रमेय को हल करना

Ans.1

प्रश्न – 15 मुल्यांकन शिक्षण का एक अभिन्न अंग है, क्यों की इसके ..

(1) अध्यापक को शिक्षण की सफलता का पता चलताहै

(2) अध्यापक का बालको पर प्रभाव बना रहताहै

(3) बालक अनुशासित बने रहते है

(4) अध्यापक इससे सचेत रहताहै

Ans.1

Read more:

REET 2022: शिक्षण विधियों के इन सवालों का निकाले हल और जाने! अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Teaching Method Practice Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment