REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा जल्द होगी आयोजित, पूछे जाएंगे शिक्षण विधियों से जुड़े ऐसे सवाल, एक नजर जरूर पढ़ें

REET Teaching Method Model Test Paper: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में 25 से 28 फरवरी के मध्य किया जाना संभावित है, जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों युवा शामिल होंगे. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य की प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में 48000 से भी अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. यदि आप भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है हमने यहां शिक्षण विधियों की कुछ रोचक सवाल (REET Teaching Method Model Test Paper) आपके साथ साझा किए हैं, जो आपको उत्कृष्ट परिणाम दिलाने में मदद करेंगे.

शिक्षण विधियों से हमेशा पूछे जाने वाले इन प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें—teaching method model test paper for REET means exam 2023

1. एक अध्यापक के लिए दैनिक पाठ योजना आवश्यक है- 

(1) यह शिक्षा कार्य को नियमित, नियोजित व व्यवस्थित करती है। 

(2) शिक्षक की योग्यता व क्षमता का समुचित उपयोग होता है 

(3) शिक्षक शिक्षण विधियों व सहायक सामग्रियों के संबंध में निर्णय आसानी से ले लेते हैं 

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4

2. दैनिक पाठ योजना-

(1) शिक्षण कार्य को नियोजित करती है।

(2) शिक्षण कार्य की सीमा निश्चित करती है

(3) पाठ्य-वस्तु को संगठित रूप देकर शिक्षण को प्रभावी बनाती हैं

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4 

3. गृहकार्य के संदर्भ में सत्य कथन है-

(1) प्रतिदिन गृहकार्य देना आवश्यक होता है।

(2) पढ़ाए गए पाठ को स्मरण / याद करना 

(3) पढ़ाए गए पाठ की पुनरावृत्ति करना

(4) अधिगम किये गये ज्ञान को दैनिक जीवन में व्यावहारिक उपयोग व उचित, निश्चित व पाठ के उद्देश्यानुकूल होना चाहिए

Ans- 4

4. दैनिक पाठ योजना की तैयारी की जाती है-

(1) एक दिन पूर्व

(2) कक्षा में जाने से पहले

(3) सत्रारम्भ में

(4) कभी भी

Ans- 2 

5. पाठ योजना निर्माण का सर्वाधिक लाभ किसे मिलता है ?

(1) शिक्षक को

(2) विद्यार्थी को

(3) संस्था प्रधान को

(4) किसी को भी

Ans- 1

6. निम्नांकित में से कौनसा वाचन विद्यार्थियों द्वारा नहीं किया जाता ?

(1) आदर्श वाचन

(2) अनुकरण वाचन

(3) मौन वाचन

(4) सस्वर वाचन

Ans- 1 

7. पाठ को आगे बढ़ाने व गति देने हेतु पूछे गए प्रश्न होते हैं-

(1) विकासात्मक प्रश्न

(2) पुनरावृत्ति प्रश्न 

(3) प्रस्तावना प्रश्न

(4) सभी

Ans- 3

8. पाठ योजना निर्माण करते समय निम्नांकित में से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

(1) प्रस्तावना प्रश्न पूर्व ज्ञान पर आधारित हो

(2) उपर्युक्त शिक्षण विधि का प्रयोग

(3) विद्यार्थी का कक्षा व आयु स्तर

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4

9. पाठ योजना परिणाम है-

(1) मनोवैज्ञानिक विचारों का 

(2) दार्शनिक विचारों का

(3) नैतिक विचारों का

(4) सामाजिक विचारों का

Ans- 1 

10.  पाठ योजना के संदर्भ में गलत कछन छांटिए-

(1) पाठ योजना किसी इकाई की सबसे छोटी योजना है 

(2) इकाई योजना में सभी अधिगम क्रियाओं का अनुभव दिया जाता है

(3) इकाई योजना में शैक्षिक उद्देश्य, अधिगम अनुभव व व्यवहार परिवर्तन के मूल्यांकन पर बल दिया जाता है

(4) पाठ-योजना में विचार नहीं करना पड़ता यदि इकाई योजना व्यवस्थित है

Ans- 4

11. वार्षिक योजना बनाई जाती है-

(1) संपूर्ण सत्र के आधार पर

(2) सम्पूर्ण सत्र में उपलब्ध समय व कार्य दिवसों के आधार पर

(3) शिक्षकों की कार्य क्षमता के आधार पर

(4) प्रधानाध्यापक के निर्देशों के आधार पर

Ans- 2 

12. इकाई योजना का आधार मनोवैज्ञानिक है क्योंकि ? 

(1) शिक्षक पहले तथ्यों का निर्धारण करते हैं फिर क्रियाकलाप करवाते हैं

(2) क्रियाकलाप का आयोजन छात्र की क्षमता, रुचि व योग्यता ” के आधार पर होता है

(3) विषय वस्तु, शिक्षण विधियों व युक्तियों के संगठन से सीखने की परिस्थितियों का निर्माण होता है।

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4

13. दैनिक पाठ योजना में प्रस्तुतीकरण दिया जा सकता है-

(1) प्रश्नोत्तर द्वारा

(2) सहायक सामग्री प्रदर्शन द्वारा

(3) उदाहरणों द्वारा

(4) उपरोक्त सभी के द्वारा

Ans- 4

14. मॉरीसन उपागम में बल दिया जाता है-

(1) ज्ञान के प्रसार पर

(2) ज्ञान के एकीकरण पर

(3) तथ्यों के विश्लेषण पर

(4) सभी पर

Ans- 2

15. पाठान्तर्गत बोध प्रश्न पूछे जाते हैं-

(1) विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर पता करने के लिए

(2) पूर्व ज्ञान का पता लगाने के लिए

(3) पाठ का विकास करने के लिए

(4) पढ़ाई हुई विषय सामग्री का ज्ञान हुआ या नहीं’ का पता लगाने के लिए

Ans- 4 

Read More:

REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन का समय शेष, काम आएंगे शिक्षा मनोविज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़े

REET Mains Exam 2022: हिंदी शिक्षण विधियों के बेहद जरूरी सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे, यहां पढ़िए! 15 संभावित प्रश्न

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले (REET Teaching Method Model Test Paper) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment