REET Exam 2021: Psychology 35 Important Questions

Spread the love

REET Psychology Questions In Hindi: इस आर्टिकल में हम मनोविज्ञान से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगेजो कि आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैंयदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए।

REET Free Online Test 2021

Psychology 35 Important Questions For REET Exam 2021

Q1. मनोविज्ञान के सम्बन्ध में स्किनर की परिभाषा है ?

(a)“किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।”

(b)“मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।“

(c) मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।

(d) “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”

Ans: c

Q2.  मनोविज्ञान के सम्बन्ध में क्रो एंड क्रो की परिभाषा है ?

(a) “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है “ ।

(b) “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।“

(c) “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”

(d) “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।” 

Ans: d

Q3. मनोविज्ञान के सम्बन्ध में स्किनर की परिभाषा है ?

(a) “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।”

(b)“किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।”

(c) “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”

(d) “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।“

Ans: a

Q4. बालक का मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है?

(a) विद्यालय पर

(b) परिवार पर

(c) समुदाय पर

(d) उपरोक्त सभी

Ans: d

Q5. एक विद्यार्थी बी.एड.प्रवेश परीक्षा देता है और असफल रहता है।यह सबसे कहता है कि ” मैं अद्यापक बनना नही चाहता हूँ” यह उदाहरण है?

(a) उदात्तीकरण

(b) प्रक्षेपण

(c) युक्तिकरण

(d) विष्ठापन

Ans: c

Q6.तनावों को कम करने का अप्रत्यक्ष तरीका है?

(a) विश्लेषण एवम निर्णय

(b) बाधाओं का दूर करना

(c) उदात्तीकरण

(d) लक्ष्यों के प्रतिस्थापन करना

Ans: c

Q7.  शिक्षक के समायोजन की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है?

(a) प्रधानाचार्य

(b) समुदाय

(c) स्वयं शिक्षक

(d) विद्यार्थी

Ans: c

शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत: ( Download pdf)

Q8. मनोविश्लेषण में जिसके अध्य्यन पर बल दिया जाता है?

(a) संचेतना

(b) अर्द्ध-संचेतना

(c) अचेतन

(d) बहु चेतन

Ans: c

Q9. निम्नलिखित में से कौनसा व्यवहारिक विकार नही है?

(a) पलायन

(b) भ्रम

(c) असफलता

(d) मनस्ताप

Ans: c

Q10. निम्नलिखित में से कौनसा नकारात्मक संवेग है?

(a)आंनद

(b) चिंता

(c) आशा

(d) उपलब्धि

Ans: b

Q11. “मानसिक आरोग्य विज्ञान का एक विज्ञान है जो मानवीय संबंध से सम्बद्ध है”,  यह किसने कहा-

(a)फ्रायड

(b) स्किनर

(c) क्रो एंड क्रो

(d) वॉटसन

Ans: c

Q12.मानसिक स्वास्थ्य से क्या तात्पर्य है?

(a) अपूर्व अभिव्यक्ति

(b) असंगतिकरण

(c) विशिष्ट लक्ष्य की ओर निर्देशन

(d) सामान्य लक्ष्य की ओर निर्देशन

Ans: d

Q13. विकलांग बच्चे अधिकतर…… होते है?

(a)आक्रामक

(b)संगठित

(c) संगत

(d) निम्न उपलब्धि वाले

Ans: a

Q14. मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नही है?

(a) सहनशीलता

(b) सामंजस्य की योग्यता

(c) आत्मविश्वास

(d) अपरिपक्वता

Ans: d

Social Science Pedagogy: सामाजिक अध्ययन की शिक्षण विधियाँ महत्वपूर्ण प्रश्न

Q15. निम्नलिखित में से कौनसा अमूर्त स्थाई भाव है?

(a) आदर

(b) एकाकीपन

(c) भूख

(d) आत्माभिमान

Ans: a

Q16. किसी दुःखी व्यक्ति को सहानुभूति के दो शब्द कहना जिसका उदाहरण है?

(a) सकिय सहानुभूति

(b) निष्क्रिय सहानुभुति

(c) व्यक्तिगत सहानुभूति

(d) उपरोक्त में से कोई नही

Ans: b

Q17. एक शिक्षक के कुसमायोजित होने का कारण है?

(a) सुखद परिवारिक जीवन

(b) पूर्व के सुखद अनुभव

(c) व्यवसाय से संबंध नही होना

(d) राजनीति में अस्वाभाविक लिप्तता

Ans: d

Q18. मनोविज्ञान के सम्बन्ध में क्रो एंड क्रो की परिभाषा है ?

(a)“मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।“

(b)“किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।” 

(c) “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”

(d) “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है ?

Ans: b

Q19. स्किनर किस देश के वैज्ञानिक थे ?

(a) जापान के ।

(b) अमेरिका के ।

(c) इंग्लेंड के ।

(d) इटली के ।

Ans: b

Q20. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले प्रश्नावली का निर्माण किया ?

(a) प्लेटो ने ।

(b) लोविट ने ।

(c) वुडवर्थ ने । 

(d) ब्रूनर ने ।

Ans: c

Q21.खेलों के माध्यम से बालक में कौनसा गुण विकसित होता है ?

(a) सामाजिकता का ।

(b) नैतिकता का ।

(c) व्यवसायिकता का ।

(d) भौतिकता का ।

Ans: a

Q22. “बाल केन्द्रित शिक्षा किसकी दैन है” ?

(a) शिक्षा शास्त्रियों की ।

(b) मनोवैज्ञानिक निष्कर्षो की ।

(c) शिक्षा मनोविज्ञान की ।

(d)  उपरोक्त सभी की ।

Ans: c

Q23. निम्नलिखित में से “संज्ञानवादी पद्धति” के जनक है?

(a) वाटसन ।

(b) जिन प्याजे व ब्रूनर ।

(c) कोहलर व कोफ्फा ।

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

Ans: b

Child Development: Important Definitions 

Q24. थार्नडाईक ने शिक्षा मनोविज्ञान का कैसा रुप प्रदान किया ?

(a) निश्चित एवं स्पष्ट ।

(b)अनियमित ।

(c) आंशिक स्पष्ट ।

(d) उपरोक्त सभी ।

Ans: a

Q25. शिक्षा मनोविज्ञान के सन्दर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त कथन है?

(a) शिक्षा मनोविज्ञान , दर्शनशास्त्र की एक शाखा है ।

(b) शिक्षा मनोविज्ञान , मनोविज्ञान की शिक्षा के क्षेत्र में एक शाखा है । 

(c) शिक्षा मनोविज्ञान , मनोवैज्ञानिक अध्ययन एवं शिक्षण है ।

(d) शिक्षा मनोविज्ञान , मन का शिक्षित विज्ञान है ।

Ans: b

Q26. बालकेंद्रित शिक्षा के लिए किस मनोवैज्ञानिक ने शिक्षा शास्त्रियों का ध्यान केन्द्रित किया ?

(a) कोहलर ने ।

(b) फ्रायड ने ।

(c) रूसो ने । 

(d) स्किनर ने ।

Ans: c

Q27. शारीरक परिवर्तन के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किआ गया है?

(a) अभिव्रद्धि 

(b) विकास

(c) परिपक्वता

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans: a

Q28. समावेशी शिक्षा के संदर्भ में भाषा शिक्षण के लिए अनिवार्य है?

(a) विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का उपयोग 

(b) व्याकरणिक संकल्पनाओं का अधिकाधिक अभ्यास

(c) एकांकी शिक्षण में सभी की भागीदारी

(d) भाषा कौशलों का उपयुक्त अभ्यास।

Ans: a

Q29. विकास के किस आयाम के सम्बन्ध् में पियाजे व् कोलबर्ग के विचार समान है?

(a) सामाजिक विकास

(b) स्वेगात्मक विकास

(c) शारीरिक विकास 

(d) ज्ञानात्मक विकास।

Ans: c

Q30. दृश्य’ की कमी के साथ वि ग्रेड के एक छात्र होना चाहिए?

(a) के लिए काम के निचले स्तर माफ़

(b) माता पिता और दोस्तों के द्वारा hislher दिनचर्या के काम के साथ मदद

(c) ऑडियो सीडी के माध्यम से कक्षा में सामान्य इलाज और सहायता प्रदान की

(d) विशेष उपचार क्ष्क्ष्क्ष् कक्षा दिया।

Ans: c

Q31. निम्न मे से किसका निश्चय केवल आनुवंशिकता के आधार पर होता है?

(a) बुद्धि

(b) लिंग

(c) व्यक्तित्व

(d) ऊचाई।

Ans: a

Q32. साईकिल चलाने वाला स्कुटर चलाना शीघ्र सीख लेता है, यह है?

(a) शून्य स्थानान्तरण

(b) लम्बवत स्थानान्तरण

(c) ऋणात्मक स्थानान्तरण

(d) धनात्मक स्थानान्तरण। 

Ans: d

Q33. किशोरावस्था बडे सघर्ष, तनाव व तुफान की अवस्था है। यह किसने कहा?

(a) थॅार्नडाइक

(b) स्किनर

(c) फ्रायड

(d) स्टेनले हॅाल

Ans: d

Q34. टी.ए.टी. व्यक्तित्व परीक्षण की कौन सी विधि का प्रकार है?

(a) व्यक्तिनिष्ठ विधि

(b) अप्रक्षेपी विधि

(c) अर्धप्रक्षेपी विधि

(d) प्रक्षेपी विधि

Ans: d

Q35. शिक्षा जन्म से लेकर मृत्युपर्यन्त तक चलती है । किसने कहा?

(a) रूसो

(b)थंडायक

(c) स्किनर

(d) क्रो एंड क्रो

And: d

Child Development and Pedagogy Questions for REET Exam 2021
1. बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत Click  Here
2. शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत Click  Here
3. मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदाय Click  Here
4. बुद्धि के सिद्धांत  Click  Here
5. Child Development: Important Definitions Click  Here
6. समावेशी शिक्षा Notes Click  Here
7. अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत Click  Here
8. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र Click  Here
9. शिक्षण कौशल के नोट्स Click  Here
10. मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं Click  Here
11. आकलन तथा मूल्यांकन नोट्स Click Here
12. संप्रेषण की परिभाषाएं Click Here
Science Pedagogy Notes Click Here
Hindi Pedagogy Notes Click Here
EVS Pedagogy Notes Click Here
Maths Pedagogy Notes Click Here

 [To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment